समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 मई 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////
मालाहेड़ा के पंचायत सचिव श्री कैलाश गोस्वामी को लापरवाही बरतने पर निलंबित
नीमच 8 मई 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के सचिव श्री कैलाश गोस्वामी को समग्र केवाईसी, खाद्य केवायसी, आधार, आर.ओ.आर. केवाईसी, किसान रजिस्ट्री कार्य, जल गंगा संवर्धन योजना अंतर्गत कार्य एवं सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में रूची नहीं लेने, अनाधिकृत रूप से ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने एवं अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सचिव श्री कैलाश गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है। उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत मनासा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
उल्लैखनीय है, कि तीन दिवसीय विशेष केवायसी अभियान में शतप्रतिशत ईकेवायसी करने के लिए ग्राम पंचायत मालाहेड़ा का लक्ष्य 1797 तय था, परंतु सचिव द्वारा मात्र 3 केवायसी किए गए और अभियान में रूचि नहीं लेते हुए बगैर पूर्व सूचना के ग्राम पंचायत से अनुपस्थित पाए गए। श्री गोस्वामी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अपनी पंचायत से एक भी कार्य का प्रस्ताव नहीं दिया गया। इस पर अपने कर्तव्यों के निवर्हन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव द्वारा पंचायत सचिव मालाहेड़ा श्री कैलाश गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
=================
लोक अदालत में बी.एस.एन.एल.उपभोक्ता छूट का लाभ उठाए
नीमच 8 मई 2025, म.प्र.विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में शनिवार 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसोर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 371 प्रकरणों को नीमच, जावद एवं मनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किया है।
नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए नीमच, जावद एवं मनासा के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
कनिष्ट लेखा अधिकारी श्री भारत चंदेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 10 मई 2025 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है। दूरभाष, मोबाइल, एफ.टी.टी.एच.के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. ने आपसी समझोते से 10% से 50% तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने की अपील की है।
=============
सभी राजस्व अधिकारी शासकीय देव स्थानों की जमीन का सर्वे कर, सूची प्रस्तुत करें-श्री चंद्रा
रास्ता विवाद से संबंधित सभी प्रकरणों का 31 मई के पूर्व मौके पर निराकरण करें- कलेक्टर
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 8 मई 2025, जिले के सभी राजस्व अधिकारी रास्ता विवाद से संबंधित सभी प्रकरणों का मौके पर निराकरण कर, रास्ते खुलवाएं। रास्तों पर अतिक्रमण के प्रकरणों का निराकरण कर मौके पर रास्ता उपलब्ध करवाएं। यह कार्य 31 मई 2025 के पहले कर लिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टारेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे़, श्री राजेश शाह, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे, श्रीमती किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे सभी शासकीय, देव स्थानों की जमीनों को संरक्षित करने के लिए देव स्थानों की जमीनों का सर्वे करवाकर, रिर्पोट प्रस्तुत करें। जिसमें देव स्थान का नाम, गांव, देव स्थान के नाम किस गांव में कितनी जमीन है, उन पर यदि अतिक्रमण है, तो उसकी जानकारी एवं पुजारी नियुक्त है अथवा नहीं। इसकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्र में दर्ज वक्फ संपत्तियों का मौका सत्यापन कर, निर्धारित प्रारूप में रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने शासकीय जमीनों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी राजस्व अधिकारी शामिलात खाते दर्ज शासकीय जमीनों के नक्क्षा तरमीम का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। उन्होने सीमांकन, अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं विवादित नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने खसरा ई-केवायसी कार्य की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि प्रत्येक पटवारी को प्रतिमाह 200-200 शेष ई-केवायसी करने का लक्ष्य प्रदान कर प्रति सप्ताह एसडीएम एवं तहसीलदार ईकेवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा करें और लक्ष्य के अनुरूप ईकेवायसी कार्य करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने आरसीएसएम में दर्ज राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का तत्परतापूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश दिए।
===============
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने कार्यभार संभाला
नीमच 8 मई 2025, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय नीमच में नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने नीमच में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे रतलाम से नीमच पदस्थ हुई है। नीमच में पदस्थ रहे कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा का स्थानांतरण शासन द्वारा उज्जैन कर दिया गया है।
===============
जनपद पंचायत की साधारण सभा की बैठक 14 मई को
नीमच 8 मई 2025, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 14 मई 2025 को दोपहर 12.30 बजे जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर की अध्यक्षता में जनपद सभा भवन (बी.आर.सी.) नीमच पर किया गया है। बैठक में ग्वालतालाब मिट्टी निलामी सहित अन्य विषय पर चर्चा कर निर्णय लिए जावेंगे।
===============
ग्वाल तालाब की मिट्टी की नीलामी 15 मई को
नीमच 8 मई 2025, कार्यालय जनपंद पंचायत नीमच के सीईओं ने बताया कि, जनपद क्षेत्र के ग्वालतालाब के तालाब की मिट्टी नीलामी 15 मई2025 को दोपहर2 बजे से मिट्टी निलामी की कार्यवाही जनपद सभाकक्ष नीमच पर की जावेगी।
इच्छुक बोलीदार राशि 5000 रूपए जमा कराकर नियमानुसार बोली में भाग ले सकते है। सबसे उंची बोली लगाने वाले के नाम निलामी समाप्त की जावेगी।नीलामी समाप्ति के तत्काल पश्चात निलामी की सम्पूर्ण राशि एकमुश्त जमा कराना होगी।
=================
ए.डी.एम. द्वारा म.प्र. गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियत में जप्त ट्रक एवं 16 नग गौवंश राजसात
नीमच 8 मई 2025, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्रमांक 85/2025 म.प्र.गौवंश वध प्रतिशेध वध अधिनियम 2004 एवं धारा म.प्र.कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम म.प्र. पशु क्रुरता अधिनियम में जप्तशुदा अशोक लिलेण्ड ट्रक वाहन क्र.पी.बी.13बी.टी.8621 एवं कुल 16 नग गौवंश शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।
============
अस्थाई कल्याण संयोजक पद के लिए आवेदन करें
नीमच 8 मई 2025, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मन्दसौर के अंतर्गत आने वाले नीमच जिले के लिए थल सेना, वायु सेना और नौसेना से सेवानिवृत जूनियर कमीशंड अधिकारियों को सूचित किया गया है कि एक जून 2025 से नीमच जिले के अस्थाई कल्याण संयोजक (Welfare Organizer ASF) का पद रिक्त होने जा रहा है, जिसके लिए नियुक्ति एक वर्ष के लिए किया जाना है। इस पद के लिए आवेदन के प्रारूप, कार्य/ उत्तरदायित्व, अर्हता और सेवा शर्ते की जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मन्दसौर में संपर्क किया जा सकता है।
इच्छुक आवेदक पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन फार्म आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 15 मई 2025 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, HDX-33, किटीयानी, मन्दसौर 458001 में पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रुप से पहुंचाना सुनिशित करे ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
============
औद्योगिक क्षेत्र मोरका में भूखण्डों के आवंटन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आज
नीमच 8 मई 2025, सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम विभाग म.प्र.शासन द्वारा नीमच जिले में स्थित विभागीय औद्योगिक क्षेत्र मोरका तहसील जावद में रिक्त औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु एक मई 2025 प्रात: 11 बजे से 15 मई 2025 को अपरान्ह 5 बजे तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किये गये है। औद्योगिक क्षेत्र मोरका में औद्योगिक प्रयोजन हेतु रिक्त 11 भूखंड आवंटन हेतु उपलब्ध है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमियों हेतु आरक्षित है।
उक्त प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता और नियमों एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हेतु कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आज 9 मई 2025 को अपरान्ह 4 बजे कार्यालय कलेक्टर नीमच के सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक निवेशक, नव उद्यमी बैठक में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
================