नीमचमध्यप्रदेश

डायमंड रोटरी डांडिया गरबा आयोजन के दूसरे दिन 28 ग्रुप के 268 सदस्यों ने की गरबा नृत्य आराधना

****************
 नवरात्रि गरबा आराधना के दूसरे दिन नीमच में सबसे बड़े गरबा महोत्सव डायमंड रोटरी डांडिया में जमकर गरबा भक्ति दिखी , गरबा आयोजन के दूसरे दिन 28 ग्रुप के 268 सदस्यों ने डांडिया खेलते हुए माता रानी के समक्ष गरबा नृत्य आराधना की।  जानकारी देते हुए डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मुंदडा, आशीष गर्ग बामन बर्डी ने संयुक्त रूप से बताया कि भव्य नवरात्रि गरबा उत्सव के दूसरे दिन प्रणव ग्रुप, सांवलिया ग्रुप, महाकाली ग्रुप, आर आर ग्रुप, मेवाड़ी माता ग्रुप, कृष्णा ग्रुप, गरबा सफारी, नित्य शक्ति, यूथ पैनल, गजानंद ग्रुप, विक्ट्री होल्डर, नवदुर्गा ग्रुप, गरबा वॉरियर्स, जस्ट डांस, डांस कंपनी, पीडीसी, राधा कृष्णा ग्रुप, जय श्री श्याम ग्रुप, स्वप्नेश श्री, सुपर गर्ल, सखी ग्रुप, स्वामी ग्रुप, चूड़ी गली ग्रुप व इनरव्हील क्लब ग्रुप सहित 26 से ज्यादा ग्रुप ने गरबा आयोजन में भाग लिया और एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य भक्ति की प्रस्तुति दी । हाल ही में रिलीज हुई नए नए गीतों पर माता रानी के भक्तों ने गरबा आराधना की ।
रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष अध्यक्ष गौरव पाराशर, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल ने बताया कि आज के आयोजन में उद्योगपति सुनील गगरानी, ओम प्रकाश मंत्री, रमेश चंद्र सोनी, सुरेश अजमेर, प्रहलाद मुंदडा, राजेश अजमेर, नवीन गट्टानी, शिव माहेश्वरी, रामनिवास धरक, लक्ष्मीकांत राजू दरक, दामोदर मुंदडा, परमेश्वर माहेश्वरी, रमन तोतला, संजय बाहेती, लक्ष्मी नारायण तोतला, रवि सोनी एडवोकेट को आमंत्रित किया गया था । अतिथियों ने गरबा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले माता रानी की आरती की पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया गया ।
ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं इस बार भी 28 से अधिक ग्रुप रोजाना एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देना शुरू कर दिया है ।
इस वर्ष का डायमंड रोटरी डांडिया अविनाश ग्रुप के प्रायोजन,  ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जय श्री गणेश ट्रेवल्स, किड्स जी प्री स्कूल के विशेष प्रायोजन ।
प्लेयर्स फ्यूजन स्पोर्ट्स, सिग्मा ट्रैवल्स सहारा ट्रैवल्स, लस्सी मक्खन दा ढाबा, राजन मोबाइल, पेट पूजा फैमिली रेस्टोरेंट, के के पावर सॉल्यूशंस, गोपी मिष्ठान भंडार, मंगलम होटल एंड रिजॉर्ट्स, देवेंद्र वुडन फर्नीचर मार्ट, द मूनलाइट कैफे रेस्टोरेंट, मेसर्स बीएल नागदा कांट्रेक्टर एंड इंजीनियर्स, ए के प्रॉपर्टीज व अरिहंत फ्लेक्स के सह आयोजन में आयोजित हो रहा है, जिसमें सहयोगी संस्था के रूप में इनरव्हील क्लब व मीडिया पार्टनर के रूप में अंचल के एकमात्र 5 लाख से अधिक डाउनलोड वेब पोर्टल अपना नीमच की भूमिका है ।
डांडिया आयोजन व्यवस्थाओं को संभालने में रोटरी क्लब डायमंड के पूर्व अध्यक्ष कमल आंजना, राहुल खण्डेलवाल, दीपक ऐरन सहित सुनील सोनी, सुमित मित्तल, गुनवंत जैन, गोपाल शर्मा, गोविंद सैनी, विश्वास मंडवारिया, लोकेन्द्र अग्रवाल, अजीत कोठीफोडा, आशीष गर्ग मोनू, सिदार्थ जैन, भुवनेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, हर्ष शर्मा, दिलीप जोशी, गौरव शर्मा, करनवीर सिंह, प्रभजोत वधवा, शोहित पोरवाल, गौरव पोरवाल, सपनेश मंडावरा, पवन खंडेलवाल, करन बैरागी, संजय सोनी सहित सहित सभी रोटरी डायमंड सदस्य गण व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}