नीमचनीमच

नीमच पुलिस व सायबर सेल नीमच की कार्यवाही, आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा लगाते 02 आरोपी गिरफ्तार,

04 एन्ड्राईड मोबाईल, 01 कीपेड मोबाईल, 02 हजार नगदी सहित लाखों का क्रिकेट हिसाब जप्त

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं आईपीएल के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाने संबंधी निर्देष दिये गये है।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन, प्रभारी थाना नीमच सिटी उप निरीक्षक विपीन मसीह एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 07.05.25 की रात्रि में यादव मंडी नीमच सिटी से आईपीएल 2025 के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाईट राईडर के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा करते हुए 02 आरोपियों को पकड़ा जाकर 04 एन्ड्राईड मोबाईल, 01 कीपेड मोबाईल, 02 हजार नगदी सहित लाखों का क्रिकेट हिसाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 07.05.25 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि यादव मंडी नीमच सिटी स्थित मकान में कुछ लोग मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहे है। मूखबीर सूचना पर से संयुक्त पुलिस टीम द्वारा यादव मंडी नीमच सिटी स्थित कपील यादव के मकान पर दबिष देते आईपीएल के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाईट राईडर के मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा लगाते 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित 05 मोबाईल, 02 हजार रूपयें नगदी सहित 2 रजिस्टरों में लाखों का क्रिकेट हिसाब जप्त किया गया।

कपील यादव एवं अनिल यादव से पूछताछ के दौरान आईडी एवं लाईन के माध्यम से लोगो को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करने का प्रलोभन देकर प्रलोभित कर आरोपीगण अवैध तरिके से पैसा कमाते थें। प्रकरण में आईडी एवं लाईन उपलब्ध करवाने वाले एवं कमीषन पर ग्राहक उपलब्ध करवाने वाले 07 लोगो को भी आरोपी बनाया जाकर प्रकरण से जुडें अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी -1. कपील यादव पिता भारतसिंह यादव उम्र 28 वर्ष म. न. 49 वार्ड न. 07 यादव मंडी नीमच सिटी।

2. अनिल यादव पिता शेर सिंह यादव उम्र 34 वर्ष मकान न. 03 वार्ड न. 07 यादव मंडी नीमच सिटी।

फरार आरोपी -1. मोहित तोमर पिता देवीलाल तोमर गली नम्बर 06 यादव मंडी नीमच सिटी।2. आशिष कनोजिया निवासी विकास नगर नीमच।

जप्त मश्रुका – 05 मोबाईल, 02 हजार रूपयें नगदी सहित लाखों का आईपीएल क्रिकेट सट्टा हिसाब मय रजिस्टर।

सराहनीय कार्य– उक्त कार्य में प्रभारी थाना नीमच सिटी एवं सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}