10 को नेशनल लोक अदालत अंतर्गत नपं के कर टेक्स जमा पर अधिभार से 100 प्रतिशत छुट

10 को नेशनल लोक अदालत अंतर्गत नपं के कर टेक्स जमा पर अधिभार से 100 प्रतिशत छुट
मल्हारगढ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 10 मई 2025 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नगर परिषद कार्यालय भवन मल्हारगढ में किया जा रहा है। जिनमें भवन भुमि स्वामियो का एवं नल कनेक्शन उपभोक्ताओंं , दुकान किरायेदारों का वित्तीय वर्ष-2024- 25 तक का संपत्ति कर, समेकित कर , स्वच्छता कर, जलकर,दुकान किराया बकाया है वह अपना बकाया जलकर, संपत्ति कर, समेकित कर , स्वच्छता कर,दुकान किराया का मुल टेक्स, जमा करने पर शासन परिषद द्वारा कर टेक्स के साथ लगाए गए अधिभार पेनेल्टी में 100% छूट दी जाएगी। नपं सीएमओ श्री गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद् द्वारा ऐसे बकायादारों को सुचना पत्र भी जारी किये गये है। सुचना पत्र प्राप्त नहीं होने पर भी बकायादार इस सुचना को ही सुचना मानकर अपना बकाया टेक्स,जलकर दिनांक 10 मई 2025 (शनिवार) को आयोजित लोक अदालत में जमा कर पेनेल्टी में 100%छुट का लाभ प्राप्त करे।