मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 08 मई 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////

कलेक्टर, एस.पी. ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया

रतलाम 7 मई 2025। जिले के बांगरोद स्थित इंडियन आयल डिपो का बुधवार को कलेक्टर श्री राजेश बाथम तथा पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया। आयल डिपो के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एस.पी. द्वारा आयल डिपो के कंट्रोल रुम का बारिकी से निरीक्षण कर डिपो के स्टाफ से चर्चा की एवं विभिन्न सुरक्षा इंतजामों की जानकारी भी प्राप्त की। सुरक्षा के लिए सुरक्षा टीम के रिस्पांस समय की जानकारी ली। कलेक्टर तथा एस.पी. ने सम्पूर्ण डिपो परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर ग्रामीण एसडीएम श्री विवेक सोनकर, एसडीओपी पुलिस श्री किशोर पाटनवाला, नामली थाना प्रभारी श्री डामोर भी साथ थे।

=======

जल गंगा अभियान के तहत सभी जनपद स्तर पर खेत तालाब स्वीकृति हेतु शिविर 9 मई को

रतलाम 7 मई 2025। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रंगार श्रीवास्तव ने बताया कि जल संरक्षण के लिए शासन द्वारा 30 जून तक चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले के किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए खेत तालाब स्वीकृत करने की प्रक्रिया को त्वरित एवं पारदर्शी किए जाने हेतु 9 मई को प्रत्येक जनपद स्तर पर प्रात 10 से सायं 6 बजे तक शिविर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

शिविर का मुख्य उद्देश्य हितग्राही जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, घुमन्तु जनजाति, बीपीएल परिवार, ऐसे परिवार जिसकी मुखिया महिला हो, ऐसे परिवार जिनके मुखिया दिव्यांग हो, भूमि सुधार के लाभार्थी परिवार, इंदिरा आवास योजना के हितग्राही, वन अधिकार पट्टाधारी एवं लघु सीमान्त कृषक की श्रेणी में आते हों को लाभान्वित किया जाना है।

जनपद स्तर पर आयोजित शिविर में खेत तालाब स्वीकृति हेतु हितग्राहियों को समस्त आवश्यक दस्तावेज जैसे खसरा, खतौनी, जाब कार्ड, बैंक पासबुक प्रति, आधार कार्ड की प्रति लेकर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। शिविर का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय में किया जाएगा, जिसमें हितग्राही सीधे आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों का पंजीकरण उपरांत गुगल शीट में प्रविष्टि की जाएगी एवं प्राप्त आवेदनों के स्वीकृति की कार्यवाही हेतु ग्राम पंचायत को प्रेषित किया जाएगा। ग्राम पंचायत की कार्यवाही के पश्चात् तीन दिवस के भीतर उपयंत्री द्वारा कार्य की तकनीकी स्वीकृति जारी की जाएगी। ।

===============

जिले में उर्वरक वितरण के लिए पी.ओ.एस. मशीन का कैम्प 27 मई को

रतलाम 7 मई 2025। जिले में आधार द्वारा 1 जुलाई से एल.ओ. बायोमैट्रिक डिवाइसेज को निष्क्रिय किया जा रहा है, जिसके पश्चात् पुरानी पीओएस मशीन काम नहीं करेगी। इस हेतु जिले के समस्त विक्रेताओं, सहकारी समितियों, मार्कफेड एवं एग्रो के केन्द्रों की मशीनों की स्थापना (वितरण) के लिए उर्वरक कम्पनी हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि. के प्रतिनिधि द्वारा पीओएस मशीनों का वितरण कैंप का आयोजन 27 मई को प्रातः 11 बजे महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पर किया जाएगा। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने समस्त विक्रेताओं, सहकारी समितियों, मार्कफेड एवं एग्रो के केन्द्रों को निर्देशित किया है कि जिन विक्रेताओं को नवीन पी.ओ.एस. मशीन की आवश्यकता है वे उक्त दिवस पर उपस्थित रहकर मशीन प्राप्त कर सकते हैं।

========….

युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया

20 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर रोजगार हेतु प्रदाय किए गए

रतलाम 7 मई 2025। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में शासन निर्देशों के परिप्रेक्ष्य तथा कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में 7 मई 2025 को ’’युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार मेला’’ का आयोजन किया गया। हब और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत् उक्त आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के मागदर्शन में उक्त आयोजन में सहभागिता की गई।

प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतला में रोजगार मेले का आयोजन प्रतिमाह होता है। रोजगार मेले में लगभग 21 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। 7 मई 2025 को आयोजित रोजगार मेले में लगभग 86 युवक युवितियों द्वारा पंजीयन कराया गया। लगभग 20 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर रोजगार हेतु प्रदाय किए गए। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे मुद्रा लोन, एज्यूकेशन लोन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, पीएमएफएमई, सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, एग्री एनफ्रा के अन्तर्गत् 16 प्रकरण पास किए गए एवं लगभग रूपए 63,78,956 के लोन स्वीकृत किए गए। रोजगार मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की स्टॉल लगाई गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा द्वारा ऑफर लेटर प्राप्त करने वाले युवक युवतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान स्वरूप युवक युवतियों को मैडल और प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। श्री एच.के. बाथम, श्री रजनीश सिन्हा एवं दिलीप सेठिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवक युवतियों को छोटे रोजगार से बडे रोजगार की ओर बढ़ने की प्रेरणा के साथ ही विभिन्न प्रकार के शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत् लोन लेकर आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरणा दी गई। साथ ही आईटीआई स्टूडेण्ट को मोबाईल पर रील देखने पर अनावश्यक समय खर्च करने से रोकने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर आईटीआई के अधीक्षक श्री एच.के. बाथम, आरएसईटीआई डायरेक्टर श्री दिलीप सेठियाजी, आईटीआई के टी.पी.ओ. श्री प्रफुल्ल सोनारकर, लिपिक श्री अनुप खटवानी, महिला बाल विकास की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बैरागी, पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेला, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती गायत्री शर्मा एवं हब लिपिक श्रीमती यशोदा कुंवर राजावत आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस.के.गौतम द्वारा किया गया।

==================

शासकीय आईटीआई बाजना में प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम 7 मई 2025। शासकीय आईटीआई बाजना में सत्र 2025 प्रवेश हेतु इलेक्ट्रीशियन (एनसीवीटी) व्यवसाय हेतु 20 सीट, कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एससीवीटी) के 24 सीट, फीटर (एससीवीटी) व्यवसाय हेतु 20 सीट, स्विंग टेक्नालाजी (एससीवीटी) व्यवसाय की 20 सीट एवं मैकनिकल डीजल (एससीवीटी) की 24 सीट उपलब्ध है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक आवेदक 31 मई तक रजिस्ट्रेशन एवं चाईस फिलिंग कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था या शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बाजना (मो.न. 8827687146) से सम्पर्क कर सकते हैं।

===========

प्रधानमंत्री श्री मोदी को पहलगाम आंतकी हमले के मुंहतोड़ जवाब पर बधाई: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री के साथ मध्यप्रदेश चट्टान की तरह खड़ा है

मुख्यमंत्री ने “ऑपरेशन सिंदूर” को बताया अद्वितीय

रतलाम 7 मई 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वह होता है। हमारी सेना भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्ति संपन्न है, जो दुश्मनों का समूल नाश करने में सक्षम है। पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। इससेपूरा देश गौरवान्वित है। ऑपरेशन सिंदूर नाम से ही स्पष्ट है, सिंदूर पर हाथ लगाने और गलत निगाह दौड़ने वाले को भारतीय सेना ने जवाब दिया है। वह दृश्य अपने सामने दिखाई दे रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा था कि हर वह स्थान और हर वह व्यक्ति जो भारत की तरफ गलत निगाह से देखेगा उसे मिट्टी में मिला देंगे। यह परिणाम सबने देखा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी को आतंकी खातमे के इस जबर्दस्त प्रहार की कोटिशः बधाई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, सरकार और पूरे भारतवासी जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एकजुटता दिखाई, वह सबके लिए गौरव का विषय है। हम सब प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी के हर कदम के साथ है। हमारे देश के दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भारतीय वीरता का जो परचम फहराया गया है, यह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व का आधार है। इस ऑपरेशन में किसी को भी व्यक्तिगत हानि ना होते हुए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास से मीडिया के लिए जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किये।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}