खेलो इंडिया यूथ गेम्स बास्केटबॉल पटना ( बिहार) में सीतामऊ की वैष्णवी गुप्ता का चयन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स बास्केटबॉल पटना ( बिहार) में सीतामऊ की वैष्णवी गुप्ता का चयन
भारतीय बास्केटबॉल संघ (BFI) के महासचिव एवं मध्यप्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष कुलविंदरसिंह गिल एवं म.प्र.बास्केटबॉल सचिव ऋतु शर्मा के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश टीम बास्केटबॉल में सीतामऊ की वैष्णवी अरुण गुप्ता का चयन शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है यह खेलो इंडिया यूथ गेम्स दिनांक 10 मई 2025 से पटना ( बिहार) में आयोजित होगे बास्केटबॉल क्लब सीतामऊ के कोच नरेंद्रसिंह सिसौदिया शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ द्वारा जानकारी दी गई वैष्णवी गुप्ता पूर्व में स्कूल गेम्स (SGFI) में मध्य प्रदेश बास्केटबॉल टीम में शामिल होकर राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)श्रेष्ठ प्रदर्शन किया इसी वर्ष 2024-025 में वैष्णवी गुप्ता का चयन मध्य प्रदेश बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोलकाता (पश्चिमी बंगाल )में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया है सीतामऊ की वैष्णवी गुप्ता की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर,जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद देवड़ा,जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिस, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर श्री बंशीलाल बारीवाल , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नागूलाल मालवीय एवं संकुल प्राचार्य श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ श्री रंजन कुमार पांडे एवं सीतामऊ विकासखंड के समस्त शासकीय एवं अशासकीय पीटीआई ,बास्केटबॉल क्लब के सभी खिलाड़ियों द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।