
दो पक्षों में हुई फायरिंग व मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, एडिशनल एस पी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे

झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के लाखाखेडी व बामनदेवरिया कंजर डेरो के कंजर समुदाय के लोग ,रुपयों के बंटवारे व लेनदेन को लेकर हाजडिया कंजर डेरे मे एकत्रित हुवे थे जहा बैठक में रुपयों के बंटवारे के दौरान विवाद हो गया , कहा सुनी में फायरिंग हो गई। दोनों पक्षों में हुई फायरिंग व मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए चौमहला सीएचसी व उन्हेल के पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया।जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है ।
घटना की सूचना पर एडिशनल एस पी चिरन्जी लाल मीणा झालावाड़ व उन्हेल ,गंगधार पुलिस मौके पर पहुची ,और घटना कि विस्तृत जानकारी ली ,
घटना की जानकारी देते हुवे एडिशनल एस पी ने बताया कि मप्र से कंजर समुदाय के लोग मोटर साईकल चुरा लाये थे ,जिससे मिले रुपयों के बंटवारे को लेकर तीनो कंजर डेरो के लोगो मे विवाद हो गया जो फायरिंग की घटना के रूप में सामने आया है।