विहिप की सुवासरा प्रखण्ड की बैठक श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बैठक संपन्न

विहिप की सुवासरा प्रखण्ड की बैठक श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बैठक संपन्न
पंकज बैरागी
सुवासरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड सुवासरा द्वारा मैंगलूर में हुए बजरंग दल के सुहास जी शेट्टी की विधर्मियो द्वारा हत्या की गई, उनकी आत्मा की शांतिं के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट मौन रख कर प्रभु श्री राम दिवगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।
तत्पश्चात जिला मंत्री श्री गोवर्धन सिंह जी द्वारा सुहास जी शेट्टी के बारे में जानकारी बताई गई।
जिसके पश्चात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें जिला मंत्री श्री गोरधन सिंह जी, श्री मांगू सिंह जी जिला स.स.प्र., श्री हेमलता जी पाटीदार जिला मातृशक्ति सहसंयोजिका, अर्जुन सिंह जी प्रखण्ड अध्यक्ष, मुरली जी बैरागी प्रखण्ड मंत्री , निलेश जी राठौर , कालू सिंह जी प्रखण्ड स.स.प्र.प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख, भगवान दास जी, घनश्याम जी ओझा आदि कार्यकर्ता एवं सर्व हिंदू समाज के वरिष्ठजन उपस्थित हुए।