खेलमंदसौरमध्यप्रदेश

इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय यूसीमास प्रतियोगिता में मंदसौर के सभी 28 बच्चे रहे विजेता


5 बच्चों ने हासिल की मेरिट, यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र कुमार का हुआ सम्मान

मन्दसौर। मास्टर फ्रेंचाइजी यूसीमास म.प्र. द्वारा 20वां राज्य स्तरीय यूसीमास प्रतियोगिता का आयोजन इन्दौर के अभय खेल प्रशाल में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में मंदसौर से 28 बच्चे ने भाग लिया। सभी बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजय हांसिल की वहीं इस प्रतियोगिता में 5 बच्चे मेरिट में आये। प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा मंदसौर में यूसीमास का प्रशिक्षण दे रहे कोर्स इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र कुमार का भी इस दौरान सम्मान किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरे मध्यप्रदेश के 5 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया मंदसौर से 28 बच्चों ने भाग लिया जिसमें रणवीर चंदवानी, प्रखर मण्डवारिया, हिमानी पाटीदार, अदम्य पाटीदार, अनव्या छाबड़ा ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। साथ ही शेष बच्चे भव्या डालवानी,  नेहान इस्लाम, एंजल खाबिया,  प्रियाशा चन्द्रावत, यशस्वी सांखला, युवराज खत्री अभिजीत बामनिया, प्रतीक चंदवानी, धार्मिक पोरवाल, समृद्धि सेनी, निरपेश शर्मा, रिषद पाटीदार, महिमा बाबानी,  आध्या पारिख, नैतिक सोनी, सिद्धी बालवानी, साक्षी पाटीदार, भूमिका पाटीदार, सम्यक पारिख, रियांश पाटीदार, युवाम रैकवार, सहर्ष पारिख, अनाया छाजेड़ भी विजयी रहे। इन्हें आयोजन समिति द्वारा ट्रॉफी व सर्टीफिकेट प्रदान किये गये। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चे हैदराबाद में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूसीमास प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
नरेन्द्र कुमार ने बताया कि भाग लेने वाले बच्चे दो माह से नियमित रूप से यूसीमास की प्रेक्टिस कर रहे थे। विगत वर्ष आयोजित हुई इस प्रतियोगिता मंे मंदसौर के 23 बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किये थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}