पाटीदार समाज का 8 मई को बड़ा जमावड़ा-, डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल दिया निमंत्रण

डिप्टी सीएम सहित समाज जन करेंगें भूमि पूजन व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा अनावरण-
नीमच। पाटीदार विकास ट्रस्ट नीमच-मंदसौर के तत्वाधान में भव्य विशाल कार्यक्रम का आयोजन 8 मई 2025 गुरूवार को होने जा रहा है जिसमें मॉ अंबे माता मंदिर का भूमि पूजन एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण का कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुवें सचिव प्रहलाद पाटीदार ने बताया कि पाटीदार विकास परिषद ट्स्ट के तत्वावधान में होने वालें आयोजन में मुख्य अतिथि बतौर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा म.प्र.शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता, श्रीमान् वल्लभ भाई जी पटेल, नियोजक पटेल मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड, इन्दौर श्रीमान् परमानन्दजी पाटीदार, डायरेक्टर, वण्डर सीमेन्ट उदयपुर (राज.), विशेष अतिथि बतौर श्री श्री 108 श्री शांतिस्वामीजी महाराज, सारंगपुर (गुजरात), श्री सुधीरजी गुप्ता, सांसद लोकसभा क्षेत्र नीमच मन्दसौर, श्री हीरालालजी पाटीदार चेयरमेन (मंत्री स्तर) वन एवं पर्यावरण विभाग, भारत सरकार भोपाल, श्री अरविन्दजी महाराज, पीठाधीश बालाजी टेकरी, पिपलिया मंडी (म.प्र.), श्री गोपाल जी भाई, समाजसेवी सरदार पटेल प्रेमी चमाड़ी अमेरली (गुजरात), श्री कृष्णकांतजी पटेल, अध्यक्ष म. प्र. पाटीदार समाज, तिरला जि. धार (म. प्र.), श्री शिवलालजी पाटीदार, प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार समाज, प्रतापगढ़ (राज.), श्री अरुणजी भीमावत, विधायक, शाजापुर (म. प्र.), श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार, अध्यक्ष जिला पंचायत मन्दसौर (म. प्र.), श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार, अध्यक्ष जनपद पंचायत मल्हारगढ़, जि. मन्दसौर (म. प्र.), श्री नन्दकिशोरजी पाटीदार, प्रदेश महामंत्री म. प्र. पाटीदार समाज, भोपाल (म.प्र.), श्रीराम पाटीदार, डायरेक्टर कृषि दर्शन मौलाना, बड़नगर, जिला उज्जैन (म. प्र.), श्री कांशीरामजी पाटीदार, डायरेक्टर जागृति कोल्ड स्टोर, उज्जैन (म. प्र.), श्री राजेश भाई, डायरेक्टर एरोकेम इण्डस्ट्रीज रतलाम (म. प्र.), श्री मनोहर पाटीदार, संयोजक पाटीदार समाज महानगर इन्दौर (म. प्र.), श्री बलराम सेठ, जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज, इन्दौर (म. प्र.), श्री जीवनजी पाटीदार, प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार समाज, मन्दसौर (म. प्र.), श्री जमुनालालजी पाटीदार, प्रांत प्रतिनिधि तितरी, जिला रतलाम (म. प्र.), श्री आशारामजी पाटीदार, अध्यक्ष गौशाला दलौदा लसुडावन, जिला मन्दसौर (म. प्र. ) विशेष रूप से मौजूद रहेंगें