मंदसौरमंदसौर जिला

शिवना शुद्धिकरण अभियान में नगर के जिम्मेदार लोगों ने किया बढ़ चढ़ कर श्रमदान


छठे दिन इस अभियान के अंतर्गत 11 ट्राली जलकुंभी नदी से साफ की गई
मन्दसौर। जागरूक एवं लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर मंदसौर नगर व आसपास क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने जवाबदेही लेते हुए उनके द्वारा प्रतिदिन श्रमदान किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप नदी से गंदगी निकलने से धीरे-धीरे शिवना नदी साफ और स्वच्छ होती जा रही है। इस कार्य में कई समाज, संगठन, समाजसेवी, मातृशक्ति व जागरूक नागरिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। छठे दिन इस अभियान के अंतर्गत 11 ट्राली जलकुंभी नदी से साफ की गई।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी का शुद्धिकरण एवं संरक्षण करना हर नागरिक का कर्तव्य है। यह मंदसौर व आसपास के क्षेत्र की जीवन रेखा है । शिवना मैया का पूर्व की तरह साफ और स्वच्छ रखने का उनने संकल्प लिया है जिसमें हर व्यक्ति अपनी सहभागिता निभा रहा है।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि विधायक श्री जैन द्वारा नागरिकों से किये गये हर वादे को पूर्ण करने हेतु कृत संकल्पित है । शिवना शुद्धिकरण उनकी प्राथमिकता में है जिसको लेकर उन्होंने यह अभियान जनसहयोग से शुरू किया है जिसमें हर वर्ग अपनी सहभागिता कर रहा है ।
इस अभियान के छटे दिन मंगलवार को विधायक विपिन जैन, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के नरेन्द्र भावसार, नन्दकिशोर राठौर, चंदा डांगी, अजय डांगी, सुरेन्द्र शर्मा, राहुल राठौर, दशपुर जागृति संगठन के सत्येन्द्रसिंह सोम, हरिशंकर शर्मा, टीम एवीएस के मनीष भावसार, आस्था भावसार, सुधांशु भावसार, समाजसेवी महेश दुबे, रिटायर्ड टीआई रामचन्द्र मालवीय ,मनीष जैन, अभिषेक तिवारी, राजू सतीदासानी, विनय धींग, घनश्याम भावसार, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की सारिका बाकलीवाल, किरण रावका, कुसुम महेश पोरवाल, स्मिता कोठारी, हेमा हिंगड़, मेघा डूंगरवाल, नम्रता मित्तल, अनिल धींग, पुष्पा राका, प्रेमलता मिण्डा, मधू कड़ावत, वर्षिता नाहर, कांग्रेसजन में सर्वश्री नवकृष्ण पाटील, मंजीतसिंह टूटेजा, रविन्द्रसिंह राका, डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खींची, राजनारायण लाड़, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, मनोहर नाहटा, राजेश चौधरी, संजय नाहर, संजय सोनी, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, शैलेन्द्र बघेरवाल, दिलीप देवड़ा, पंकज रैकवार, मनोज जैन, कमलेश पाठक, भंवरलाल माली, शैलेन्द्र गोस्वामी, संजय राठौर, कमलेश धाकड़, कमलेश पाठक, राजू परिहार, कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, मिश्रीलाल ग्वाला, प्रीतम पंचोली, मोहनलाल धाकड़, अमन जैन, दुर्गा शंकर धाकड़ ,रमेश सोनी, आमिन खान, कचरमल जटिया, गणपत कुमावत, मोहनपुरी गोस्वामी, राहुल जैन, मनीष मेहर, शिवशंकर सौलंकी, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, राखी सतरावाला, अनिता भदोरिया, सोनाली जैन, स्मिता उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने श्रमदान किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}