समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 मई 2025 रविवार

/////////////////////////////////
सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में 81.01 प्रतिशत अंकों के साथ रतलाम जिला प्रदेश में 10 वें स्थान पर
जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धि पर हुई रैंकिंग
रतलाम 03 मई 2025/ म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में आमजन के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के आधार पर करवाए गए सर्वेक्षण में सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में 81.01 प्रतिशत अंकों के साथ रतलाम जिला प्रदेश में 10 वें स्थान पर है जिसमें 38 योजनाओं के इंडिकेशन के आधार पर जिले को यह रैकिंग प्राप्त हुई है।
जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के नेतृत्व में राजस्व विभाग अन्तर्गत सीमांकन, नामान्तरण, बंटवारा अभिलेख दुरुस्ती, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में आयुष्मान कार्ड बनाना, आयुष्मान योजना में भुगतान, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण योजना। विभिन्न विभागों द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं में भुगतान, पीएचई विभाग के तहत हर घर जल आपूर्ति, ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मजदूरों को जाब कार्ड पर रोजगार उपलब्ध कराना, महिला बाल विकास विभाग की टेक होम राशन एवं पोशण आहार वितरण योजना, आपूर्ति विभाग की समग्र ई-केवायसी, पशुपालन विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड योजना में विभागों के प्रदर्शन के आधार पर शासन द्वारा जिले की रैंकिंग निर्धारित की गई है।
==================
नीट परीक्षा 4 मई को 8 केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, उडनदस्ते गठित
परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
रतलाम 03 मई 2025/ मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी। परीक्षार्थियों कोएन.टी.ए. द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार परीक्षा केन्द्र पर डेढ घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा।
रतलाम शहर में लगभग 3347 परीक्षार्थी शहर के 8 केन्द्रों पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा केन्द्रों में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय, रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि., शासकीय कन्या महाविद्यालय, जवाहर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा स्वामी विवेकानन्द वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम शामिल हैं।
जिले में परीक्षा को निर्बाध एवं सुचारु रुप से संचालित कराने के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने उडनदस्तों का गठन किया है। गठित उडनदस्तों में एसडीएम श्री अनिल भाना परीक्षा केन्द्र पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय के लिए, नायब तहसीलदार श्री रामकलेश साकेत रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि, नायब तहसीलदार श्री आशीश उपाध्याय महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि., श्री मनोज चौहान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, श्रीमती सविता राठौर शासकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीमती अश्विनी गोहिया जवाहर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा सुश्री प्राची गायकवाड स्वामी विवेकानन्द वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम के लिए उडनदस्ता प्रभारी बनाया गया है। उडनदस्तों के द्वारा सतत् निगरानी की जाएगी। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
=============
कलेक्टर तथा एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण
परीक्षा निर्बाध एवं सुचारु रुप से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रतलाम 03 मई 2025/ मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा का आयोजन आज 4 मई को 8 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इस सम्बन्ध में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव, परीक्षा नोडल डिप्टी कलेक्टर आर्ची हरित सहित विभागीय अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री बाथम ने परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों तथा प्राचार्यों को निर्देश दिए कि परीक्षा निर्बाध एवं सुचारु रुप से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा एनटीए द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन अनिवार्य रुप से किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्युत व्यवस्था निरन्तर रहे। वहीं परीक्षा के दौरान इंटरनेट व्यवस्था सतत् जारी रहे तथा परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कीट के साथ डाक्टर एवं स्टाफ की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। परीक्षा केन्द्र पर पुरुश एवं महिला शौचालय की व्यवस्था रहे, ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की जाए।
===============
एमपी ट्रांसको रतलाम में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
रतलाम 03 मई 2025/ मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के तत्वावधान में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं जिला रोगी कल्याण समिति, रतलाम के संयुक्त सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन तकनीक (सीपीआर) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एम पी ट्रांसको उच्च प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से इस शिविर के लिए मुख्यालय जबलपुर से नियुक्त संयोजक अधीक्षण अभियंता श्री अनिल लाठी ने जानकारी दी कि यह शिविर ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस उपसंभाग कार्यालय, रतलाम में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के विशेष सहयोग तथा एमपी ट्रांसको के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती नीलम खन्ना एवं अधीक्षण अभियंता श्री वाय आर मांडलेकर के मार्गदर्शन एवं सतत प्रयासों से संभव हो सका।
श्री अनिल लाठी ने बताया कि शिविर के दौरान डॉ. राजेश मैडा एवं डॉ. शीतल पाटीदार के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सीपीआर सहित विभिन्न जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, एमपी ट्रांसको के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच जैसे मधुमेह, रक्तचाप, दंत परीक्षण कर आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। गर्मी के मौसम में लू, सड़क दुर्घटनाओं एवं विद्युत से संबंधित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जनजागरूकता भी इस शिविर का एक महत्वपूर्ण अंग रही।
इस अवसर पर जिला रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री गोविंद काकानी, कार्यपालन अभियंता श्री रामनारायण पहाड़िया, श्री राजेंद्र सिंह राठौर, सहायक अभियंता श्री कुमार विशाल, श्री निखिल डुगे, श्री राकेश बड़गोटिया, श्री रविंद्र सहित एमपी ट्रांसको के लगभग 50 नियमित, संविदा एवं बाह्य सेवा प्रदाता कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर के सफल आयोजन में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं जिला रोगी कल्याण समिति, रतलाम का योगदान सराहनीय रहा।
=============
कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने सरकार संकल्पित
मुख्यमंत्री ने सीतामऊ में कृषि उद्योग समागम : 2025 को किया संबोधित
रतलाम 03 मई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से सम्पन्न हो रहा है। नीति आयोग के अनुसार मध्यप्रदेश, देश में सबसे तेज गति से प्रगति करने वाला राज्य है। आने वाले समय में प्रगति की गति और तेज होने वाली है। राज्य सरकार कृषकों को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने जा रही है। अब किसान सौर ऊर्जा से स्वयं बिजली बनाएंगे और पम्प चलाएंगे। उनके द्वारा अपनी आवश्यकता से अधिक बिजली पैदा करने पर राज्य सरकार किसानों से बिजली खरीदेगी और उसका भुगतान भी करेगी। किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि पर सौर पम्प उपलब्ध कराए जाएंगे। पांच, तीन, दो हार्स पॉवर तक के सौर पम्प के लिए मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा कराने पर शेष राशि राज्य सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना से किसानों को बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी। तीन साल में 32 लाख सोलर पम्प उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान, कृषि पम्प चलाने, घर में बिजली के उपयोग या अन्य प्रयोजनों के लिए अपनी बिजली स्वयं बना सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सीतामऊ (मंदसौर) में कृषि उद्योग समागम : 2025 को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौर, नीमच क्षेत्र के किसानों द्वारा ली जा रही विविधतापूर्ण उपजों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही सीतामऊ में उन्नत कृषि पर केन्द्रित यह आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विदेशी तकनीक से लेकर स्थानीय जुगाड़ तक को प्रोत्साहित करते हुए खेती को फायदेमंद बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। हम उन्नत खेती को उद्योग का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं, इसीलिए कृषि उत्पादों के उचित मूल्य, लंबे समय तक संधारण और स्थानीय स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण की सुविधा उपलब्ध कराकर किसानों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी हैं। मध्यप्रदेश में संतरा, केला सहित कई महत्वपूर्ण उत्पाद बड़ी मात्रा में होते हैं। इनकी ब्रांडिंग भी हमारे प्रदेश के नाम पर हो, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी किसानों को उन्नत कृषि अपनाने और बागवानी, फलोद्यान, प्रसंस्करण सहित कृषि से जुड़ी अन्य गतिविधियां अपनाते हुए सम्पन्न बनने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने का संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नरवाई जलाने की जानकारी सेटेलाइट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। गेहूं की फसल के बाद बचे अवशेष में आग लगाने से खेत की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों से नरवाई जलाने से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के निराकरण के लिए मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है और उन पर अनुदान की व्यवस्था भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ों परियोजना से उज्जैन संभाग के सभी किसानों की जिन्दगी बदलेगी। हर खेत तक सिंचाई के लिये पानी पहुँचेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गौपालन को प्रोत्साहित कर दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा रही है। गौमाता हमारी संस्कृति की प्रतीक हैं, गाय-भैंस पालन को प्रोत्साहित करने के लिए 25 गाय-भैंस पालने पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। देश के कुल दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश का उत्पादन वर्तमान में 9 प्रतिशत है, इसे हमें 20 प्रतिशत तक ले जाना है। किसानों को 200 गाय-भैंस पालन अर्थात 8 यूनिट तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। दूध-दही हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, “जिसके घर गाय वह गोपाल और जिस के घर गाय का कुल वह घर गोकुल” का भाव हमारा परिवेश में रचा-बसा है। अच्छी खेती के साथ दूध उत्पादन, बागवानी, फलोद्यान जैसी गतिविधियां बढ़ाने के लिए भी राज्य सरकार अनुदान उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपना जीवन उपयोगी बनाने के लिए, किसान खेत की एक-एक इंच जमीन को बेहतर बनाएं। प्रदेश के हर जनपद में एक-एक वृंदावन गांव विकसित किया जाएगा, जहां उन्नत कृषि के लिए विशेष प्रोत्साहन के साथ स्कूल-कॉलेज सहित सभी अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बेसहारा, लावारिस, अपाहिज गौमाता की देख-रेख के लिए 20 रूपए के स्थान पर 40 रूपए प्रति गाय की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार ने आपदा में तत्काल मदद करने के उद्देश्य से एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन आरंभ किया है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहाकि विगत दिनों ही गांधी सागर क्षेत्र में चीते छोड़े गए हैं। इससे पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय निवासियों को होम-स्टे सहित अन्य पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। कृषि, बागवानी, उद्योग-धंधों, धार्मिक सहित सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रदेशवासियों की आय बढ़ाना राज्य सरकार का उद्देश्य है और इस दिशा में प्रतिबद्धतापूर्वक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। महिला, गरीब, युवा और किसान सभी का जीवन बेहतर बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सीएम राईज स्कूल अब सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाने जाएंगे। भगवान श्रीकृष्ण राजस्थान से होते हुए अध्ययन केलिए उज्जैन आए थे, पूरे मार्ग में भगवान श्रीकृष्ण जिस-जिस गांव से गुजरे और जहां-जहां लीलाएं हुईं, उन सभी स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाएं जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर जिले के लिए 4 सांदीपनि विद्यालय और एक तहसील भवन की स्वीकृति प्रदान की तथा कृषि उद्योग समागम की सभी प्रदर्शनियों की अवधि एक दिन और बढ़ाए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर, नीमच क्षेत्र की समृद्ध पुरातत्व सम्पदा का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता से प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसान कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सिंचाई का रकबा बढ़ाने, बिजली की उपलब्धता को सुगम बनाने के साथ ही किसान सम्मान निधि देते हुए किसान की मेहनत का सम्मान किया गया है। नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से प्रदेश में सिंचाई के रकबे में और अधिक विस्तार होने जा रहा है।
उद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि मध्यप्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है, प्रदेश में कृषि और उद्यानकी के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है राज्य शासन का प्रयास कृषि के साथ उद्यानकी के क्षेत्र में नवीन उन्नत तकनीकी अच्छी गुणवत्ता के बीज का प्रयोग करके उत्पादन को बढ़ावा देना है। उत्पादित माल की मूल्य संवर्धन के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार में अनेक अनुदान योजनाएं संचालित की जा रही है किसानों को उनके उत्पादन का बेहतर लाभ प्राप्त हो सके । इसके लिए क्रेता विक्रेता सेलर्स मीट का आयोजन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्यानकी में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है प्रदेश मसाला फसलों का उत्पादन में देश में अग्रणी राज्य बन गया है राज्य सरकार का प्रयास है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की मध्यप्रदेश में स्थापना करके उत्पादित माल की बेहतर कीमत किसानों को प्राप्त हो सके। उन्होंने कृषि उद्योग समागम को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 33 करोड़ 14 लाख से निर्मित (सीएम राइज स्कूल) महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन का चंदवासा एवं 33 करोड़ 49 लाख की लागत से निर्मित महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन का लदुना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से निर्मित सुवासरा रूनिजा गुराडिया कला मार्ग का लोकार्पण एवं 9 करोड़ 10 लाख की संयुक्त तहसील कार्यालय भवन कयामपुर का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषि, उद्यानिकी, उद्योग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये।
कृषि उद्योग समागम में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर सहित विधायक, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, एसीएस उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री अनुपम राजन, एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री चंद्रमौली शुक्ला सहित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान और उद्यमी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उन्नत एवं नवाचारी किसानों, 22 महिला किसानों और टीबी मुक्त 148 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया। इनमें वे किसान भी शामिल हैं, जिन्होंने नवाचार करके खेती में आमूल-चूल परिवर्तन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न कृषि उत्पादों के साथ आधुनिक तकनीकों के कृषि यंत्रों को प्रदर्शित किया गया।
===============