मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 03 मई 2025 शनिवार

//////////////////////////////////

नीट परीक्षा 4 मई को

परीक्षा केन्द्र पर प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे उम्मीदवार

नेशनल लेवल एंट्रेस (नीट 2025) परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी

रतलाम 02 मई 2025/ मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा के लिए 4 मई 2025 परीक्षा की तिथि निर्धारित है। रतलाम शहर में लगभग 3400 परीक्षार्थी शहर के 8 केन्द्रों पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा केन्द्र पर उम्मीदवार प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले मेटल डिटेक्टरों की मदद से अनिवार्य तलाशी से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र के अन्दर निम्नलिखित वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं है –

· कोई वस्तु जैसे पाठ्यसामग्री (मुद्रित या लिखित), कागजों के टुकडे, ज्यामिति/पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लांग टेबल, इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर आदि।

· कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयर फोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि।

· अन्य वस्तुएं जैसे वालेट, गागल्स, हैंड बैग, बेल्ट, कैप आदि।

· कोई भी घडी/कलाई घडी, ब्रेसलेट, कैमरा आदि।

· कोई भी आभूषण, धातु की वस्तुएं।

· खाने की कोई भी खुली या पैक की हुई वस्तु, पानी की बोतल इत्यादि।

· कोई भी अन्य वस्तु जिसका अनुचित उपयोग किया जा सकता हो, जैसे कि संचार उपकरण, माइक्रोक्लप, कैमरा इत्यादि।

· केन्द्रों पर अभ्यर्थियों से संबंधित कोई भी वस्तु रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

· उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र पर अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम दो घंटे पहले रिपोर्ट करना चाहिए ।

· कम एडी वाली चप्पल, सैंडल की अनुमति है तथा जूते की अनुमति नहीं है।

· अपरिहार्य परिस्थितियों जैसे चिकित्सा आदि के कारण किसी भी विचलन की आवश्यकता होने पर, एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व एनटीए की विशेष स्वीकृति लेना होगी।

· यह वांछनीय है कि उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। इससे एनटीए की परीक्षा के निश्पक्ष संचालन में मदद मिलेगी।

· दोपहर 1.30 बजे के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दोपहर 1.40 बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी केवल महिला कर्मचारियों द्वारा बंद घेरे के अन्दर ली जाएगी।

==============

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 5 मई 2025 से प्रारंभ

रतलाम 02 मई 2025/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 02 मई को अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक न्यू कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया की 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 05 मई से 05 जून तक रतलाम शहर सहित जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। समस्त खेल संघ, सस्थाओ के सहयोग से बास्केटबॉल, मल्लखम्ब, व्हालीबॉल, कराते, एथलेटिक्स, हॉकी, खो-खो, योगा आदि सभी खेलो में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जावेंगें। खेल संस्थाओ को उपलब्धता अनुसार खेल सामग्री प्रदाये की जावेगी।

जिला खेल अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने विकासखण्ड के युवा समन्वयक से सम्पर्क कर भाग ले सकते है। उक्त बैठक में खेल अधिकारी एवं खेल विभाग के खेल प्रशिक्षक/युवा समन्वयक तथा खेल संधो के पदाधीकारी एवं अन्य विभाग के पदाधीकारी उपस्थित रहे।

===================

विषय विशेषज्ञों के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 15 मई 2025

रतलाम 02 मई 2025/ विकासखण्ड स्तरीय महाविद्यालय छात्रावासों एवं उत्कृष्ट छात्रावास रतलाम शहर, बाजना, आलोट में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, रसायन, भौतिकशास्त्र एवं जीव विज्ञान हेतु विशेष कोचिंग संचालित किए जाने के सम्बन्ध में शिक्षक, व्याख्याताओं, विषय विशेषज्ञों का चयन किया जाना है, जिन्हें कालखण्ड अनुसार शासन द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय दिया जाएगा। इस हेतु संबंधित अपना आवेदन 15 मई तक जमा कर सकते है। आवेदन शैक्षणिक अर्हता संबंधित विषय में स्नातक, स्नाकोत्तर विषय में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना एवं व्यावसायिक उपाधि (बी.एड) अनुभव के प्रमाण पत्र सहित संबंधित छात्रावास अधीक्षक को जमा करा सकते हैं।

===============

आईटीआई में प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम 02 मई 2025/ आईटीआई प्राचार्य श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि म.प्र. की समस्त शासकीय/निजी आईटीआई में सत्र 2025 के लिए प्रवेश की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है। इच्छुक युवक-युवती विभाग के पोर्टल अथवा स्वयं के मोबाइल से या अन्य माध्यमों से अपना रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश की कार्यवाही कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी पोर्टल से अथवा नजदीकी आईटीआई से प्राप्त की जा सकती है।

=============

स्वास्थ्य शिविर के दौरान सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया

 

रतलाम 02 मई 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम शहर के मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड विद्युत ग्रिड कार्यालय प्रताप नगर क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग जिला रतलाम एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

शिविर के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अचानक करंट लगने की स्थिति में कृत्रिम श्वसन देने संबंधी प्रक्रिया सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का शुभारंभ रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड रतलाम के सहायक अभियंता तथा डॉ. शीतल पाटीदार, डॉ. राजेश मैडा, एपीएम श्रीमती हीना मकरानी, श्री पुष्करराज शर्मा फार्मासिस्ट, एलएचवी श्रीमती सुशीला मईडा, श्री दर्पण त्रिवेदी एवं श्री पलकेश आदि की उपस्थिति में किया गया। शिविर के दौरान 38 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई।

=============

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत खेलो इंडिया का आयोजन सम्पन्न

रतलाम 02 मई 2025/ सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’खेलो इंडिया’’ अन्तर्गत् राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विभिन्न खेलों में विजेता बालिकाओं का सम्मान एवं मनोबल वृद्धि हेतु उद्बोधन समारोह’’ का आयोजन 2 मई को अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल में सम्पन्न हुआ। आयोजन स्थल पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया ।

आयोजन के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय रहे। विशेष अतिथि नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा थी। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्रीमती सपना त्रिपाठी, एमआईसी सदस्य श्री भगतसिंह भदोरिया, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती देवश्री पुरोहित आदि उपस्थित रहे। आयोजन का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथिगणों ने किया साथ ही मां शक्ति के रूप में बैठी बालिकाओं का कन्या पूजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बालिका कुमारी दर्शिता पिता पुष्पराज जैन द्वारा लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। लाड़ली बालिका कुमारी रूद्राणी चौहान के गीत ’’राधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक’’ ने लाड़ली उत्सव को उत्सवी माहौल में रूपांतरित कर दिया। बालिका कुमारी गुनगुन द्वारा गणेश वंदना को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर की ’’एथलेटिक्स’’ विजेता कुमारी कोमल परिहार द्वारा एवं 14 बार स्टेट लेवल एवं 04 बार राष्ट्रीय स्तर की ’’हैमर थ्रो’’ खेल की विजेता बालिका कुमारी तरन्नुम मंसुरी द्वारा उपस्थित बालिकाओं का रूझान खेल की ओर आकर्षित किया गया एवं मनोबल बढ़ाने के लिए अपने जीवन के खास पलों को सांझा करते हुए बालिकाओं को मोटिवेशनल स्पीच दी गई। कुमारी कोमल ने कहा ’पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, पढ़ोगे और खेलोगे तो बनोगे लाजवाब’’। दूसरी ओर तरन्नमु ने कहा ’हमें आगे बढ़ाना देश का कर्तव्य नहीं, देश को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य होना चाहिए।’’

श्री प्रदीप उपाध्याय द्वारा बालक-बालिका एक समान बताते हुए शासन की बालिका और महिला हितार्थ योजनाओं से सदन को रूबरू किया गया। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया दिया गया। अतिथगणों द्वारा कुमारी प्रगति गुर्जर, कृशिका एवं कुमारी रिद्धिमा को लाड़ली आश्वासन प्रमाणपत्र दिए गए साथ ही राष्ट्रीय व राज्य स्तर की खिलाड़ी बालिकाओं और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर लाड़ली बालिकाओं को प्रमाणपत्र व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मेडल से नवाजा गया।

कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बालिका कुमारी कुमकुम राठौर एवं पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या, शहरी क्षेत्र के पर्यवेक्षक- श्रीमती हेमलता वासेन, श्रीमती नीलम वाघेला, कुमारी उषा लिम्बोदिया, श्रीमती ममता तिवारी, बीसी रवीना जाट इत्यादि मौजूद रहे। जिला स्तरीय लाड़ली उत्सव में सहायक के रूप में मुख्य भूमिका हब लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत ने भी निर्वहन की। आभार परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गेहलोद व श्रीमती अर्चना माहौर ने माना।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}