दुधाखेड़ी माताजी कार्यक्रम दिनांक 3 मई की पार्किंग व्यवस्था

दुधाखेड़ी माताजी कार्यक्रम दिनांक 3 मई की पार्किंग व्यवस्था
आगामी 3 मई को होने वाले मुख्यमंत्री महोदय के दुधाखेड़ी माताजी कार्यक्रम में निम्न पार्किंग तथा मार्ग व्यवस्था रहेगी।
1. गरोठ-भानपुरा मुख्य मार्ग पर दुधाखेड़ी माताजी गेट से ग्राम दुधाखेड़ी तक समस्त प्रकार के भारी तथा व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही कार्यक्रम के दौरान बंद रहेगी।
2. ग्राम दुधाखेड़ी से गरोठ जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में माताजी मेडिकल मार्ग का उपयोग आम जनता द्वारा किया जा सकता है ।
3. गरोठ भानपुरा की ओर से कार्यक्रम स्थल पर आने वाली बसें मीणा रावत धर्मशाला के पास मानचित्र में प्रदर्शित P2 पार्किंग स्थल पर पार्क होगी।
4. कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया तथा चार पहिया वाहन सभा स्थल के पास P-1 पार्किंग तथा मानचित्र में प्रदर्शित P-3 और P-5 पार्किंग पर पार्क होगे ।
कृपया व्यवस्था में सहयोग करें तथा अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क करें ।
मंदसौर पुलिस