भक्ति/ आस्थामंदसौरमंदसौर जिला
04 को पंचमुखी बालाजी मंदिर पर शिखर कलश स्थापना महा आरती और महा प्रसादी का होगा आयोजन

यज्ञाचार्य पंडित श्री कपिल जी पाराशर द्वारा विधिविधान से करवाया जा रहा यज्ञ ओर हवन

समिति सदस्यों द्वारा सभी धर्मप्रेमी भक्तों से आग्रह किया गया हे कि रविवार 4/5/25 को पंचमुखी बालाजी मंदिर साबाखेड़ा फंटा इंडस्ट्री एरिया मंदसौर पर जरूर पधारे और पूर्णाहुति में भाग ले तथा महाप्रसादी पावन करके अपना जीवन धन्य बनाएं।
पूर्णाहुति और महाप्रसादी का समय शाम 4:00 बजे से रहेगा।