रक्तदान ही महादान है श्री नारग, काका जी ऑटोमोबाइल्स महिंद्रा शोरूम पर आज हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान ही महादान है श्री नारग,
काका जी ऑटोमोबाइल्स महिंद्रा शोरूम पर आज हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
नीमच -नीमच वंदे भारत विकास परिषद शाखा नीमच भारतीय रेस क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आज प्रातः 9:00 बजे काका जी ऑटोमोबाइल्स महिंद्रा शोरूम पर पर रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष चोपड़ा समाजसेवी, बलजीत सिंह जी नारंग समाजसेवी मंदसौर,
जगदीश चौधरी अध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष काका जी ऑटोमोबाइल्स,मुकेश पोरवाल अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य भारत पश्चिम प्रात घनश्याम पोरवाल प्रांतीय अध्यक्ष नीमच की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद मां सरस्वती के चित्र पर मालिया अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रवि पोरवाल हार्डवेयर सचिन पिंटू शर्मा कोषाध्यक्ष संदीप दरक राजेश जायसवाल द्वारा अतिथियों का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री नारंग ने कहा कि रक्तदान महादान है ।रक्त के अभाव में कई जान चली जाती है समय पर रक्त नहीं उपलब्ध होने से आदमी की जीवन लीला समाप्त हो जाती है ऐसा महान कार्य के सभी संयोजकों को मेरी ओर से बधाई और शुभकामनाएं
समाजसेवी श्री संतोष चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है नीमच शहर वैसे भी दानवीरों की नगरी है यहां पर आई डोनेशन हो चाहे देवदान हो पूरे प्रदेश में नीमच का नाम हमेशा प्रथम स्थान पर लिया जाता है करते रहना चाहिए ।भारत विकास परिषद के नवीन सदस्य के रूप में दीपक चौधरी को बनाया गया जिसका सभी सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया ।
सेवा प्रकल्प संयोजक –
जितेन सिंह शक्तावत संजय डागी रुचि महेश्वरी कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रवि पोरवाल ने किया आभार पिंटू शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया ।