विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रेषित वार्षिक कार्ययोजना के अनुक्रम में एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर, श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में दिनांक 01 मई 2025 से 07 मई 2025 तक श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर एस.के.जे. गु्रप इंटरप्राईजेस मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी एवं श्रम विभाग मंदसौर के जिला श्रम अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे एवं श्रम निरीक्षक श्री सुनाक्ष गोलेचा चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल श्री प्रमोद मेनारिया विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
इस शिविर का उद्देश्य श्रमिकों को उनके विधिक अधिकारों एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित कानूनों के