नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 मई 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////

प्रशासन के विशेष प्रयासों व सतत मॉनिटरिंग से जिले के एनआरसी में बच्‍चों की संख्‍या में हुई वृद्धि

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने की स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों की समीक्षा

नीमच 01 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा किए गए विशेष प्रयासों एवं निरंतर मॉनिटरिंग के फलस्‍वरूप जिले के सभी पोषण पुर्नवास केंद्रों में मेम एवं सेम श्रेणी के भर्ती होने वाले बच्‍चों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। बच्‍चों के टीकाकरण का प्रतिशत भी बढ़ा है। यह जानकारी कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में आयोजित जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में सभी बीएमओ द्वारा दी गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.हितेन्‍द्र सिसोदिया सहित अन्‍य चिकित्‍सक, बीएमओ एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थि‍त थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि सभी बीएमओ 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी शेष हितग्राहियों के एक माह में आयुष्‍मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने कुकडेश्‍वर, डिकेन एवं जाट में प्रसुति केंद्र क्रियाशील होने पर संबंधित सेक्‍टर चिकित्‍सा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी गर्भवती महिलाओं की नियमानुसार 4 प्रसव पूर्व जॉंचे अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने एएनसी, जन्‍म तथा टीकाकरण के आंकड़ों का तीनों ब्‍लॉक के एक-एक गांव में सर्वे करवाकर, डेटा एनालिसिस कर प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी एवं सभी बीएमओ को दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, लाईव बर्थ एवं टीकाकरण के आंकड़ों में अंतर प्रदर्शित हो रहा है, इस पर 7 दिवस में डेटा एनालिसिस कर विस्‍तृत रिर्पोट प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी दिए गए है।

बैठक में राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण कार्यक्रम, राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम, मातृ स्‍वास्‍थ्‍य समीक्षा, मलेरिया उन्‍मूलन कार्यक्रम, अंधत्‍व निवारण एवं कुष्‍ठ उन्‍मूलन कार्यक्रम, राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम की प्रगति की भी विस्‍तार से समीक्षा की गई।

===============

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

नीमच 01 मई 2025, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के निर्देशन में 1 मई 2025 को ग्राम अरनिया चंद्रावत, तहसील मनासा में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर को संबोधित करते हुए, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने श्रमिकों एवं ग्रामवासियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित “असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु विधिक सेवा योजना” की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत औद्योगिक कामगार निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र हैं।

श्रीमती मीणा ने बंजारा समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे कम उम्र में सगाई और झगड़ा प्रथा के सामाजिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और ग्रामवासियों से अपील की, कि वे इन कुरीतियों का परित्याग कर अपने समाज को उन्नति की दिशा में आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर उपस्थित समाज के नवयुवकों द्वारा इन कुरीतियों का विरोध कर, इन सभी का त्याग करने का संकल्प भी दोहराया।

सचिव श्रीमती मीणा ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा ‘किशोर न्याय अधिनियम’ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को शिक्षा को प्रथम प्राथमिकता मानते हुए पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया।

शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन 15100, तथा मोटर व्हीकल अधिनियम से संबंधित जानकारी दी।

इस अवसर पर शिक्षक रोड़ीलाल चावड़ा ने यह विश्वास दिलाया, कि बंजारा समाज की पंचायत समुदाय में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने हेतु एकमत हैं एवं आने वाले समय में सर्वसम्मति से नए सामाजिक नियम बनाए जाने की दिशा में अग्रसर हैं।

इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेंटियर श्री कमला शंकर, शिक्षक रोड़ीलाल चावड़ा ,मुखिया बिहारी दायमा ,बबलू दायमा, ईश्वर गरासिया ,मिलन चावड़ा,मन्नालाल चावड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=========

ट्रेक्‍टर से खेती कर अतिरिक्‍त आय अर्जित कर रहे है किसान मन्‍नालाल

नीमच 01 मई 2025, नीमच जिले के मनासा जनपद के ग्राम जालीनेर निवासी किसान मन्‍नालाल पिता रतनलाल ने बागवानी यंत्रीकरण (एम.आई.डी.एच.) योजना के तहत एक लाख रूपये का अनुदान प्राप्‍त कर, ट्रेक्‍टर खरीद कर ट्रेक्‍टर से खेती कर, अतिरिक्‍त आमदनी प्राप्‍त कर रहे हैं।

किसान मन्‍नालाल के पास 1.07 हेक्‍टेयर भूमि है तथा उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर कृषक द्वारा एमआईडीएच योजनांतर्गत बागवानी यंत्रीकरण घटक में ट्रेक्‍टर हेतु आवेदन किया गया। जिसके उपरांत विभागीय लॉटरी में कृषक के चयन होने के उपरांत कृषक द्वारा यंत्र क्रय किया गया, इस पर कृषक को अनुदान सहायता दी गई है। योजना में लाभ प्राप्‍त करने के उपरांत कृषक स्‍वयं अपने ट्रेक्‍टर से अपनी खेती कर रहे है तथा ट्रेक्‍टर द्वारा अन्‍य किसानों के खेतों में ट्रेक्‍टर से कृषि कार्य कर, अतिरिक्‍त आय अर्जित कर रहे है। इससे उनकी पारिवारिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा कृ‍षक का परिवार खुशहाल हुआ है। इसके लिए कृषक मन्‍नालाल उद्यानिकी एवं म.प्र.शासन को धन्‍यवाद दे रहा हैं।

=================

औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट का आमंत्रण

नीमच 01 मई 2025, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा नीमच जिले में स्थित विभागीय औद्योगिक क्षेत्र मोरका तहसील जावद जिला नीमच (म.प्र.) में रिक्त औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु एक मई 2025 प्रातः 11:00 बजे से 15 मई 2025 को अपरान्ह 05:00 बजे तक एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट आमंत्रित किये गये हैं। उक्त प्रक्रिया विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर संपादित की जायेगी। प्रत्येक भूखंड हेतु आवेदन शुल्क रु० 5000/- होगा। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी (Premium) की 25% अग्रिम राशि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी होगी। भूखंडों का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा। नियम, प्रक्रिया एवं भूखंडों आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट mpmsme.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

=============

विभागों को अधिकाधिक प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण करवाने के कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 01 मई 2025, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 10 मई, 2025 (शनिवार) को मध्यप्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायिक न्यायालयों में लम्बित समझौता योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त जिले में लम्बित नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायतो, श्रम विभाग, बैंक, विद्युत विभाग, आदि के अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते द्वारा किया जावेगा।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त श्रेणी के राजीनामा योग्य समत्ता प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु, अधिक से अधिक मामले लोक अदालत में रखने एवं समझौता योग्य प्रकरणों में संबंधित पक्षकारों को सूचना पत्र जारी कर उनकी सहमति प्राप्त करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए है। जिससे, कि लोक अदालत तिथि को अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त श्रेणी के प्रकरणों का लोक अदालत के अंतर्गत समझौता के माध्यम से निराकरण हो सकें।

============

आयुर्वेदिक औषधालय भवन निर्माण के लिए सावन में भूमि आवंटन प्रस्‍ताव

नीमच 01 मई 2025, संचालनालय, आयुष विभाग द्वारा ग्राम सावन स्थित भूमि सर्वे नं.1395/मिन-1 रकबा 0.4460 हेक्‍टेयर भूमि आयुर्वेदिक औषधालय नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने का आवेदन प्रस्‍तुत किया है। उक्‍त भूमि आयुष विभाग को आवंटित किया जाना प्रस्‍तावित है।

======================

कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन

कलेक्‍टर द्वारा बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ पुरस्‍कार वितरित

नीमच 01 मई 2025, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में गुरूवार को सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा तथा जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने श्रम विभाग के डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर श्री अभय विश्‍वकर्मा को बेस्‍ट एम्‍पलॉई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण, संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को निकायों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करवाने पर कलेक्‍टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्‍मानित किया। बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

इस मौके पर एडीएम श्री लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, सुश्री किरण आंजना एवं श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, एवं कलेक्‍टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात मई माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

======================

कृषि विज्ञान केंद्र नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 मई को

नीमच 01 मई 2025, कृषि विज्ञान केंद्र नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 मई 2025 को प्रात: 10.30 बजे कृषि विज्ञान केंद्र नीमच में आयोजित की गई है। इस बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र की प्रगति एवं भावी कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया जाकर, कृषि विज्ञान केंद्र को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने हेतु सम्‍भावित तरीकों के बारे में आवश्‍यक निर्णय लिए जाएंगे। डॉ.सी.पी.पचौरी ने समिति के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।

======================

जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में ई केवाईसी कार्य के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान प्रारंभ

समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित

नीमच 01 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में खसरा ई-केवाईसी, समग्र, ई-केवाईसी, खाद्य ई केवाईसी, आधार आर ओ आर की केवाईसी, एवं फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति के लिए गुरूवार से तीन दिवसीय तक तक विशेष अभियान आज से प्रारंभ किया गया हैं। ई केवाईसी के इस विशेष अभियान के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच को नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण (डूडा) सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिले में इस अभियान के तहत गांव सिरखेड़ा, लसुडी तंवर, झांतला, पिपली चौक नीमच सिटी, नयागांव, जन्‍नौद, बडोदिया बुजुर्ग, बुज, ढोढर ब्‍लॉक, बोरखेडी, दारू, कुकडेश्‍वर, खिमला, धनेरिया कला, भमेसर, ग्‍वालटोली नीमच सहित विभिन्‍न गांवों और शहरी वार्डो में ई-केवायसी विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में राजस्‍व अमले एवं विभिन्‍न विभागों के ग्राम स्‍तरीय अमलो ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर, उनकी खसरा, समग्र आधार, खाद्य, ई-केवायसी, आर.ओ.आर., ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री की गई। एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी सहित संबंधित तहसीलदार एवं राजस्‍व अधिकारियों ने ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

यह तीन दिवसीय अभियान जिले में 2 व 3 मई 2025 को भी आयोजित किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को शेष सभी हितग्राहियों के ई-केवायसी का कार्य इस अभियान अंतर्गत अनिवार्य रूप से पूरा करवाने के निर्देश दिए है।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}