मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 मई 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////////

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता के माध्यम से कलेक्टर ने मीडिया को दी जानकारी

कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो, किसानों का सम्मान, लोकार्पण, भूमिपूजन, निवेशकों के साथ बैठक इत्यादि होंगे आयोजन

मंदसौर 1 मई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 3 मई को सीतामऊ और गरोठ दूधाखेड़ी भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया को जानकारी प्रदान की। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि सीतामऊ मंडी के पास में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो के माध्यम से किसानों को एक मंच पर लाया जा रहा है। एक ही मंच पर किसानों को समस्त जानकारियां मिलेगी। जिससे किसान अपने खेत में उन्नत कृषि की तकनीक को प्रयोग कर सके। उन्नत तकनीक को अच्छे से समझ सके। इस सम्मेलन के माध्यम से उन्नत कृषक जुड़ेंगे। इसके पश्चात सम्मेलन की गतिविधियां अलग-अलग संभागों में भी आयोजित होगी।

किसानों से जुड़े विविध तरह के राज्य स्तरीय स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती किसानी की जानकारी, नवाचार, उन्नत किसान के संबंध बारे में बताया जाएगा।

फूड प्रोसेसिंग उद्योग कृषि से संबंधित उद्योग साथ ही इस क्षेत्र की आधुनिक नवीन नीति पर चर्चा की जाएगी। जिले एवं प्रदेश के उन्नत किसानों का मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। किसानों अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। कृषि वैज्ञानिकों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। कृषि वैज्ञानिक नवीन तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी प्रदान करेंगे।

किसानों को नवीन तकनीकों के साथ जोड़ने काम किया जाएगा। इसमें लगभग 250 निवेशक आएंगे। मसाला एवं औषधि फसलों पर मुख्य फोकस रहेगा। कृषि के क्षेत्र में मंदसौर जिले से एक क्रांति की शुरुआत होने जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गरोठ स्थित दुधाखेड़ी माताजी मंदिर ग्राउंड में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम करेंगे। वहीं पर दो सिंचाई परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें 223 करोड रुपए की लागत से निर्मित शामगढ़ सुवासरा वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (विस्तारीकरण) का लोकार्पण करेंगे। 60 करोड़ की ताखाजी सूक्ष्म मध्यम सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे एवं 7 करोड़ 71 लाख से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन गरोठ जिला मंदसौर का लोकार्पण करेंगे।

==============

किसान श्री घनश्याम पाटीदार जैविक खाद निर्मित कर अफीम कृषकों को करते हैं विक्रय

नरवाई खेत में सड़ जाए इसके लिए डी कंपोजर का करते है निर्माण

मंदसौर 1 मई 25/ मंदसौर, सेमलिया हीरा गांव के रहने वाले किसान श्री घनश्याम पाटीदार पूरी तरह से केंचुए के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण कर रहे हैं। इस कार्य के लिए इन्होंने पुणे और उदयपुर से प्रशिक्षण लिया। उसके पश्चात उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया। वहां से सम्पूर्ण जानकारी से साथ 2 किलो केंचुए मिले। जिसकी मदद से जैविक खाद का निर्माण कर रहे हैं। वर्ष भर में उन्होंने 600 कट्टे जैविक खाद का निर्माण किया। जिसको ये 600 से 700 रुपए प्रति कट्टे के भाव से अफीम की खेती करने वाले किसानों को विक्रय कर चुके हैं। जिससे इनको बहुत अच्छी आय प्राप्त हुई।

जैविक खाद निर्माण के लिए गांव में निर्मित गौशाला से गोबर खरीदने हैं और उससे जैविक खाद बनाते हैं। गोबर खरीदने से गौशाला को भी आय प्राप्त होती हैं। इसके साथ ही जैविक खाद में ट्रापकों डरमा भी मिलाते हैं। जिससे उसमें फंगस नहीं लगती हैं।

इनके पास 8 बीघा जमीन भी है। जिसमें ये जैविक खेती करते हैं। और अच्छे दामों पर उन फसलों को बेचते हैं। उद्यानिकी विभाग के माध्यम से इन्होंने ड्रिप का भी लाभ लिया है। जिस पर उन्हें 16 हजार रुपए मिले। जिससे उन्होंने ड्रिप खरीदे। 8 हजार का अनुदान भी मिला। ड्रिप के माध्यम से सिंचाई करने से इनके पानी की बहुत बचत हुई है। इससे रबी की फसलों की पैदावार में वृद्धि हुई है।

गोबर गैस का भी निर्माण करते हैं। जिससे घर की रसोई एवं समस्त कार्य गोबर गैस के माध्यम से हो जाता है। इनको अब बाहर से एलपीजी गैस क्रय करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सबसे महत्वपूर्ण नवाचार किया है, नरवाई को अब ये खेत में ही सड़ा देते हैं। पहले किसान नरवाई को खेत में जलाता था जिससे पर्यावरण प्रदूषण होता था। इसके लिए इन्होंने डी कंपोजर का निर्माण किया है। डी कंपोजर के छिड़काव से नरवाई खेत में ही सड़ जाती है और जैविक खाद बन जाती है। जोकि फसलों की पैदावार में सहायक होती हैं।

जैविक खाद के निर्माण से इनको बहुत अच्छी आय प्राप्त हुई। इस कारण अब ये इस व्यवसाय को और बड़ा रूप देना चाहते हैं। घनश्याम पाटीदार का कहना है कि जैविक खाद के अंतर्गत अब हम प्रतिवर्ष 1000 से 1500 कट्टे का निर्माण करेंगे। उसके लिए एक छोटी यूनिट भी स्थापित करेंगे।

================

विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

मन्दसौर 1 मई 25/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रेषित वार्षिक कार्ययोजना के अनुक्रम में एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर, श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में दिनांक 01 मई 2025 से 07 मई 2025 तक श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर एस.के.जे. गु्रप इंटरप्राईजेस मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी एवं श्रम विभाग मंदसौर के जिला श्रम अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे एवं श्रम निरीक्षक श्री सुनाक्ष गोलेचा चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल श्री प्रमोद मेनारिया विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। इस शिविर का उद्देश्य श्रमिकों को उनके विधिक अधिकारों एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित कानूनों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रमिकों को मुख्य रूप से विषयों को समझाया गया न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक श्रमिक को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी प्राप्त करने का अधिकार।

मजदूरी भुगतान अधिनियम के अनुसार समय पर वेतन भुगतान का अधिकार और उसके उल्लंघन पर विधिक उपाय। ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं एवं बीमा लाभों की जानकारी। ईपीएफ (भविष्य निधि योजना) के अंतर्गत पेंशन एवं बचत योजनाओं की जानकारी। महिला श्रमिकों के अधिकार, जैसे मातृत्व अवकाश, कार्यस्थल पर सुरक्षा, एवं यौन उत्पीड़न से संरक्षण कानून। कारखानों और भवन निर्माण श्रमिक अधिनियम के अंतर्गत पंजीकरण, कल्याण योजनाएं, और शैक्षणिक सहायता। श्रमिकों को निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया, जो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उपलब्ध है। बाल श्रम निषेध कानून की जानकारी, जिससे बालकों के अधिकारों की रक्षा की जा सके।

इस जानकारी ने उपस्थित श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और सामाजिक न्याय की प्रक्रिया के प्रति सजग एवं सशक्त बनाया। शिविर में यह स्पष्ट किया गया कि यदि किसी श्रमिक को वेतन न मिल रहा हो, कार्यस्थल पर असमानता या शोषण हो रहा हो, या उन्हें किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर में संपर्क कर सकते हैं, जहाँ उन्हें निःशुल्क कानूनी सलाह एवं अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में श्रमिकों के बीच विधिक जानकारी से संबंधित पंपलेट्स का वितरण किया गया एवं उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के समाधान भी उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिए गए। यह शिविर “समानता, गरिमा और न्याय” की भावना को साकार करते हुए, श्रमिकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

==============

कृषि कार्य में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मन्दसौर 1 मई 25/ मुख्‍यमंत्री कृष‍क जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(01) के तहत कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए (जिसमें खेती से संबधीत सिंचाई कार्य भी सम्‍मिलित है ) दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। महबुब खॉं पठान निवासी हरसोल की कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई थी। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस शकीला बी को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

================

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आरोग्यता का है वरदान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी का योजना के लिए माना आभार

आयुष्मान भारत दिवस पर दी बधाई

मन्दसौर 1 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयुष्मान भारत दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने गुणवत्तापूर्ण, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाई हैं। इससे जनसामान्य का आर्थिक बोझ कम हुआ है, यह उनके लिए एक प्रकार से आरोग्यता का वरदान है। यह योजना स्वस्थ भारत- समृद्ध भारत की संकल्पना को साकार कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस अमूल्य उपहार के लिए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

==============

बीमा कंपनी के खिलाफ 18 लाख 55 हजार 590 रू. का अवार्ड पारित

मदसौर। न्यायालय द्वारा बीमा कम्पनी चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के विरूद्ध 18 लाख 55 हजार 590 रू. का अवार्ड पारित किया गया है।
अधिवक्ता दिलीप कुमार देवड़ा ने बताया कि दिनांक 29 मार्च 2023 को मोटरसाइकिल से दुर्घटना में दशरथ सूर्यवंशी की मृत्यु होने पर उनके वारिसानों द्वारा अपने अधिवक्ता दिलीप कुमार देवड़ा के मार्फत एक वाद सदस्य मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय में दायर किया गया था।
माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा घटना के चतुर्दशी साक्ष्य एवं अन्य गवाह के तर्कों से सहमत होकर बीमा कंपनी चोला मंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ 18 लाख 55 हजार 590 का अवार्ड पारित किया गया। तथा वाद दिनांक से निराकरण दिनांक तक 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देने का निर्णय पारित किया गया। कुल् अवार्ड  20 लाख 50 हजार के लगभग एक माह में देने का  निर्णय पारित किया गया है। इस वाद  की सफल पेरवी अधिवक्ता दिलीप कुमार देवड़ा द्वारा की गई।
============
फूल माली समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न, 27 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
जनप्रतिनिधियों व देश भर से आये समाजजनों ने दिया नवजोड़ों को आशीर्वाद

मन्दसौर। समस्त पंच श्री फूलमाली छोकरा पंचायत एवं 17वां सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयुक्त तत्पावधान में ग्राम बरखेड़ा में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें माता तुलसी एवं शालिग्राम विवाह सहित 27 जोड़े परिणय सूत्र में बधे।
विवाह सम्मेलन में क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष पिपलिया श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, माली समाज प्रदेश संयोजक प्रदीप भाटी, छोकरा  पंचायत अध्यक्ष मुकेश जादव, बलवंत महावर, दिलीप दायमा देवेंद्र खांडीवर, रामलाल राठौर, घीसालाल उनियारा, भूपेंद्र महावर, बलराम सोलंकी, कैलाश सोनकारा, गोवर्धनलाल दैया, नंदू पहलवान, चंद्रप्रकाश सोलंकी, गोपाल मोरी, मांगीलाल सोलंकी संहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर वर वधुओं को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के आरंभ में फूल माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर एक विशाल कलश यात्रा निकली गई जिसमें समाज की महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष बालमुकुंद रावलिया, जयचंद सोलंकी, मांगीलाल डोर, गणपतलाल कुंजड़िया सहित पूरी सामूहिक विवाह समिति का स्वागत सत्कार मंदसौर माली समाज पंच के नंदराम उनियारा, बाबूलाल राठौर, घीसालाल गहलोत, बद्रीलाल मोरी, सुरेश दगदी,  ओंकार लाल मोरी,  भैरूलाल राठौड़, कैलाश दहिया, लक्ष्मीनारायण गहलोत, सुंदरलाल गहलोत आदि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मालवांचल समाज बंधुओ के साथ-साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और हैदराबाद सहित अनेक राज्यों से कई समाज बंधुओ ने सहभागिता कर कार्यकर्ता बंधुओं का स्वागत सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया।
उक्त कार्यक्रम में पिपलिया मंडी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने नवाचार करते हुए ऐसे सभी माता-पिताओं का सम्मान करने की बात कही जिन्होंने अपने पुत्र और पुत्री का विवाह इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का निर्णय लिया जिसका वहां उपस्थित जैन स्वरूप समुदाय ने स्वागत किया।
पूरा कार्यक्रम वैदिक रीति रिवाज और संस्कारों के साथ संपन्न हुआ। बाहर से पधारे हुए  अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री बालमुकुंद पटेल, श्री मांगीलाल दौड़ एवं उनकी पूरी टीम ने साफा दुपट्टा एवं मोर पंख भेंट कर किया।
==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}