मंदसौरमंदसौर जिला

सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा फिरौती के लिये अपह्त व्यक्ति को अभिरक्षा मे लेकर 03 आरोपी को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा फिरौती के लिये अपह्त व्यक्ति को अभिरक्षा मे लेकर 03 आरोपी को किया गिरफ्तार

 

मंदसौर- पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर श्री गोतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मदंसोर श्री सतनाम सिह के निर्देशन में थाना शहर कोतवाली पुलिस मदंसौर द्वारा नई आबादी क्षेत्र मे स्थित पाटील कोलोनी से दिनांक 01-05-25 के रात्री करीब 09 बजे फिरौती के संबध में अपह्त हुये व्यक्ति का मात्र 10 घंटे के अंदर पता लगाकर अपह्त व्यक्ति को सुरक्षित अभिरक्षा मे लेने एंव अपराध से जुडे 03 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

उक्त घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01-05-25 को रात्री में करीब 11 बजे रामटेकरी निवासी सुभाष गुप्ता ने थाना कोतवाली पर आकर प्रथम सूचना लेख कराई की उसके पुत्र अंकुर गुप्ता के मोबाईल के माध्यम से उसे जानकारी मिली की उसका अपहरण हो चुका है। जिसमे देवल्दी निवासी अरबाज लाल व अनिल माली निवासी लदुना सीतामउ की भूमिका होने के संबध मे अंकुर गुप्ता के द्वारा अपने पिता को प्रारंभिक तौर पर जल्दबाजी मे बताया। विस्तृत बातचीत दोनो के मध्य नही हो सकी।

फरियादी की उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पर प्रथम दृष्टया अपहरण की धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया। पश्चात अनुसंधान के दौरान पूछताछ एवं मुखबीर तंत्र से जानकारी मिलने पर यह बात सामने आई कि सुभाष गुप्ता का लदूना थाना सीतामउ मे स्थित भूमि मे रुपये के लेन देन का विवाद अनिल माली से चल रहा था। इसी विवाद के चलते अनिल माली ने अपने साथियो के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक तरीके से अपह्त अंकुर गुप्ता का अपहरण किया ताकि यह लोग फिरौती के रुप में अवैध लाभ प्राप्त कर सके।

उक्त घटना के संबध में प्रारंभिक जानकारी मिलने पर पृथक पृथक पुलिस टीमे तैयार कर थाना सीतामउ क्षेत्र, थाना कोतवाली के मदारपुरा, अभिनंदन नगर, रामटेकरी, यश नगर, श्री कोल्ड, नयापुरा रोड, 10 नं नाका, नयाखेडा रोड आदि अन्य क्षेत्रो में आवश्यक समझाईश देकर रवाना की गई । पश्चात थाना दलौदा व भावगढ क्षेत्र मे भी पुलिस टीमे लगातार रवाना की जाकर अपह्त व्यक्ति के पतारसी के हर संभव प्रयास किये गये। जिसका परिणाम यह हुआ कि अपह्त व्यक्ति अंकुर गुप्ता प्रातः सुर्योदय के समय थाना भावगढ क्षेत्र मे सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।

प्रकरण में लगातार पुलिस टीमो द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये उक्त अपराध के 03 आरोपी जिसमे प्रमुख आरोपी अनिल माली है, जिससे ही संपूर्ण विवाद प्रारंभ हुआ। अनिल माली को एवं अन्य 02 शेष आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। प्रकरण के शेष अन्य आरोपियो की भी तलाश लगातार उनके मिलने के संभावित स्थानो पर की जा रही है। इस हेतु पुलिस टीमे भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रो मे रवाना की गई है। गिरफ्तारशुदा आरोपी के पुलिस रिमांड प्राप्त की जाकर प्रकरण में और अधिक आरोपी बढाये जावेगे।
आरोपी-
01.सोबान पिता सुलेमान जाति मेवाती उम्र 21 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर
02. अनिल पिता भगवती लाल माली उम्र 32 निवासी लदुना सीतामऊ मंदसौर
3. मुमताज पिता मजिद खा उम्र 57 निवासी कल्पना नगर अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर

पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, निरी. वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी, निरी. विक्रम ईवने थाना प्रभारी थाना पिपलिया मंडी, उनि संदीप मौर्य, उनि गौरव लाड, उनि कुलदीप राठोर, प्रआर 158 विनोद नामदेव, प्रआर 402 कमलेश भदौरिया, प्रआर 121 अर्जुन सिह राठोर, प्रआर 171 हरीश यादव, आरक्षक 854 सुरेश चौहान, आरक्षक 671 सुनिल किरार, आरक्षक 380 आशीष मंत्री, आरक्षक 170 वसीम अकरमआरक्षक 236 भानुप्रताप, आरक्षक 861 नरेन्द्र , आरक्षक 852 राजेन्द्र, आरक्षक 823 रामकुमार पंड्या, महिला आरक्षक 908 भावना नागदा, थाना सीतामउ पुलिस, प्रआर 639 आशीष बैरागी (सायबर सेल जिला पुलिस कार्यालय ) की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}