नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 मई 2025 रविवार

/////////////////////////////////////

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

केपीआई में नीमच जिले का उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन – प्रदेश के टॉप जिला में नीमच रहा शामिल

नीमच 2 मई 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समाधान ऑनलाइन के तहत पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना, निवेश संवर्धन केन्द्र, जल गंगा संवर्धन अभियान समेत विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में शासकीय देव स्‍थानों की भूमि का सर्वे कर, समाज हित में देव स्‍थान भूमियों का व्‍यवस्थित रिकार्ड तैयार करने और देव स्‍थानों की भूमियों को संरक्षित करने के लिए राजस्‍व एवं धर्मस्‍व विभाग को विस्‍तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होने शासन की विभिन्‍न योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों का प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा करवाने के निर्देश भी दिए। साथ ही पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के क्‍लेम प्रकरणों का भी तत्‍परतापूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश दिए। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नरवाई एवं पराली जलाने पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश भी सभी जिलो को दिए।

समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों में नीमच सहित पांढुर्णा, शहडोल, मुरैना, सतना, उमरिया, नर्मदापुरम, भि‍ण्‍ड, धार, शहडोल, निवाडी, रायसेन एवं बैतुल के शिकायतकर्ताओं से वर्चुअली संवाद कर, उनकी समस्‍याएं सुनी। इन जिलों के कलेक्‍टर्स ने आवेदकों की समस्‍याओं पर की गई कार्यवाही से अवगत कराया।

समाधान ऑनलाईन में प्रस्‍तुत केपीआई के प्रजेंटेशन में नीमच जिले का उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन रहा। इस प्रजेंटेशन में नीमच जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल रहा है।

कलेक्‍टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, डीएफओ श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

================

सुश्री आयुषी गोयल को जनपद सीईओ मनासा का दायित्‍व

नीमच 02 मई 2025, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जनपद पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सुश्री आयुषी गोयल की पदस्‍थापना जनपद पंचायत मनासा के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के पद पर की गई है। सुश्री गोयल ने एक मई 2025 को जिला पंचायत नीमच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अत: जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव द्वारा सुश्री आयुषी गोयल को जनपद पंचायत मनासा के सीईओ का प्रभार (मय आहरण संवितरण अधिकार सहित) आगामी आदेश पर्यन्‍त सौंपा गया है।

=============

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नीमच जिले में आकार ले रहे है खेत तालाब

जिले में स्‍वीकृत 296 नवीन खेत तालाबों में से 104 खेत तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ

नीमच 02 मई 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जल संरचनाओं के निर्माण के तहत खेत का पानी खेत में ही रहे इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्‍यूनतम तीन-तीन नवीन खेत तालाब स्वीकृत किए जा रहे है। यह खेत तालाब 400 घन मीटर, 1000 घन मीटर, 2000 घन मीटर और 3600 घन मीटर जल संग्रहण की क्षमता के निर्माण किए जा रहे हैं। खेत तालाब की लागत अलग-अलग है। खेत तालाब की स्वीकृति हेतु आवेदक कृषक का मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड बना होना चाहिए। खेत तालाब से बरसात के मौसम में जल का अतिरिक्त प्रवाह रोक कर , खेत का पानी खेत में ही संग्रहित किया जा सकेगा। इस संग्रहि‍त पानी का उपयोग अन्य ऋतु में सिंचाई के साथ मछली पालन एवं मवेशियों के पीने के पानी में भी उपयोगी रहता है। इसका उपयोग कीटनाशकों के छिड़काव के लिए भी किया जा सकता है। खेत तालाब बनवाने के इच्छुक कृषक अपनी संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव, ग्राम रोजगार सहायक से संपर्क कर सकते हैं।

जनपद पंचायत नीमच में सहायक यंत्री श्री राजेश आर्य, जनपद पंचायत जावद में श्री एमपी कौशल और जनपद पंचायत मनासा में श्री राजेश व्यास से और जिला स्तर पर श्री बी एल कातिजा कार्यपालन यंत्री से भी स्वीकृति के लिए संपर्क किया जा सकता हैं। जिले में 296 नवीन खेत तालाब निर्माण स्वीकृत हो चुके हैं और इनमें से 104 का कार्य प्रारंभ हो गया है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वीकृत और प्रारंभ हुए खेत तालाब एक माह में ही आकार लेने लगे हैं। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जिले में अभियान अंतर्गत 800 से अधिक खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

===========

जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में ई केवाईसी कार्य के लिए विशेष अभियान

समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित

नीमच 02 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में खसरा ई-केवाईसी, समग्र, ई-केवाईसी, खाद्य ई केवाईसी, आधार आर ओ आर की केवाईसी, एवं फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति के लिए गुरूवार से तीन दिवसीय तक तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।

जिले में इस अभियान के तहत दूसरे दिन ग्राम बरलई, रावणरूण्‍डी, जन्‍नौद, बैसला, टामोटी, चिकली ब्‍लॉक, भदाना भेरपुरा, डायली, चेनपुरिया ब्‍लॉक, कांकरिया तलाई, धनगांव, उमर, बुझ, घसुण्‍डी जागीर, मजिरिया, चीताखेडा, पिपली चौक नीमच, बघना, देवरान, मोडी, लासुर, मडावदा, नीमच सहित विभिन्‍न गांवों और शहरी वार्डो में ई-केवायसी विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में राजस्‍व अमले एवं विभिन्‍न विभागों के ग्राम स्‍तरीय अमलो ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर, उनकी खसरा, समग्र आधार, खाद्य, ई-केवायसी, आर.ओ.आर., ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री की गई। कलेक्‍टर ने गांव धनगाव की पंचायत में आयोजित ई-केवायसी शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया।

एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी सहित संबंधित तहसीलदार एवं राजस्‍व अधिकारियों ने ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

====================

योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है ई-केवाईसी करवाना-श्री चंद्रा

कलेक्टर ने धनगांव में ई-केवाईसी शिविर का किया निरीक्षण

नीमच 2 मई 2025, जिले के सभी किसानों, उपभोक्ताओं और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार, खाद्य ,समग्र, खसरा, ई केवाईसी, आरओआर लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री करवाना जरूरी है। सभी उपभोक्ता हितग्राही एवं किसान अपना ई-केवाईसी अवश्य करवाएं। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के दूरस्थ गांव धनगांव में विशेष ई-केवाईसी शिविर के निरीक्षण एवं ग्राम बड़ी में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, तहसीलदार श्री बीके मकवाना, नायब तहसीलदार श्री भगवान सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

तीन दिवसीय विशेष ई-केवाईसी अभियान के तहत ग्राम पंचायत धनगांव में कलेक्टर ने ई-केवाईसी, कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और अपने समक्ष हितग्राहियों की ई-केवाईसी करवा कर, ई-केवाईसी की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर, उन्हें ई-केवाईसी करवाने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में समझाईश देकर ई-केवाईसी के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी आदि को घर-घर जाकर संपर्क कर, उनके ई-केवाईसी करने के निर्देश भी दिए।

==============

कलेक्‍टर श्री चंद्रा जिले के दूरस्‍थ गांव बड़ी में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए

ग्राम विकास के कार्यो पर चर्चा कर, समस्‍याएं सुनी-समाधान के दिए निर्देश

नीमच 2 मई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा शुक्रवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के दूरस्‍थ गांव बड़ी के पंचायत भवन में ग्रामीणों से रूबरू हुए और एक-एक कर ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना और उनका समाधान करने के निर्देश संब‍ंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना एवं नायब तहसीलदार श्री भगवान सिह ठाकुर सहित अन्‍य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के पुराने जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला के भवन को डिस्‍मेंटल करवाने तथा इस शाला परिसर में खेल मैदान निर्माण का प्रांकलन तैयार करवाकर, प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने बड़ी वासियों की मांग पर ग्राम में दो पुलियाओं का निर्माण करवाने के लिए प्रांकलन एवं प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की मांग पर जल निगम को ग्राम बड़ी में शेष रेस्‍टोरेशन एवं पाईप लाईन बिछाने का कार्य तत्‍काल करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि शनिवार को जल निगम के अधिकारी गांव में पहुंचेंगे, सरपंच एवं पंचायत सचिव, जल निगम के अधिकारियों से संपर्क कर, पाईप लाईन के शेष कार्य और रोड रेस्‍टोरेशन का कार्य अपनी उपस्थिति में पूर्ण करवाएं।

कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम में उपलब्‍ध चरनोई भूमि चिन्हित कर ग्रामीणों को पशु चराई के लिए उपलब्‍ध कराने और ग्रामीणों की पशु बाडे़ की समस्‍या का भी समुचित समाधान करने के निर्देश तहसीलदार सिंगोली को दिए। उन्‍होने गांव के प्राथमिक शाला परिसर में जल भराव की समस्‍या के समाधान के लिए मिट्टी मुरम्‍म का भराव करवाकर परिसर का समतलीकरण करवाने के निर्देश भी ग्राम सचिव को दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव के साथ ग्राम बडी के आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र में दर्ज बच्‍चों की तुलना में अल्‍प उपस्थिति पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को घर-घर जाकर बच्‍चों को आंगनवाडी में बुलाकर लाने और उन्‍हें सुबह नाश्‍ता व दोपहर में गर्म पका हुआ गुणवत्‍तापूर्ण भोजन नियमित रूप से प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने प्राथमिक शाला परिसर एवं सुतारों की बडी में पुराने प्राथमिक शाला परिसर का अवलोकन भी किया।

ग्रामीणों ने ग्राम कवई एवं चकसोडिजर में आंगनवाडी केंद्र भवन नहीं होने से आ रही समस्‍याओं से अवगत कराते हुए नवीन आंगनवाडी केंद्र भवन की मांग भी की। कलेक्‍टर ने ग्राम में संचालित स्‍व सहायता समूह उनसे जुड़ी महिलाओं समूह द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों, पशुपालन कार्य एवं राशन दुकान संचालन के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने कलेक्‍टर से गांव के मुक्तिधाम का सुव्‍यवस्‍थि‍त विकास एवं निर्माण करवाने का आगृह भी किया। इस पर पंचायत सचिव को प्रस्‍ताव पारित करवाकर भिजवाने के निर्देश भी दिए।

==============

खीरा ककड़ी का उत्‍पादन कर किसान सत्‍यनारायण ने प्राप्‍त की आठ लाख रूपये से अधिक की आय

अनुदान पर शेडनेट हाउस स्‍थापित कर खेती को बनाया लाभ का धन्‍धा

नीमच 2 मई 2025, नीमच जिले की जावद विकासखण्‍ड के ग्राम बोरखेड़ी के किसान सत्‍यनारायण पाटीदार ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती की शेडनेट हाउस योजना के तहत 14.20 लाख रूपये के अनुदान का लाभ उठाकर अपने खेत पर 28 लाख की लागत से किया शेडनेट हाउस निर्माण और उन्‍नत कृषि तकनीक से खीरा ककड़ी का उत्‍पादन कर और दो सीजन में कुल 8.48 लाख रूपये की शुद्ध आमदनी प्राप्‍त की है।

उद्यानिकी विभाग से मार्गदर्शन प्राप्‍त कर किसान सत्‍यनारायण ने पंरपरागत खेती के बजाय अपने खेत पर चार हजार वर्ग मीटर में 14.20 लाख के शासकीय अनुदान से शेडनेट हाउस बनाकर खीरा ककड़ी की फसल लगाई। पहले सीजन में सत्‍यनारायण ने 280 क्विटल खीरा ककड़ी का उत्‍पादन कर 3.10 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त की है । दूसरे सीजन में 460 क्विटल खीरा ककड़ी के उत्‍पादन से उसे 5.38 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त हुई है।

इस तरह परम्‍परागत खेती की तुलना में उन्‍नत कृषि तकनीक से शेडनेट हाउस के माध्‍यम से संरक्षित खेती कर किसान सत्‍यनारायण ने खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। अब किसान सत्‍यनारायण की आर्थिक स्थिति काफी सुद्दढ हो गई है। किसान सत्‍यनारायण पाटीदार, मुख्‍यमंत्री डा.मोहन यादव एवं उद्यानिकी विभाग को शेडनेट हाउस के लिए मिले अनुदान के लिए धन्‍यवाद देते हुए, आभार व्‍यक्‍त कर रहा है।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}