सामाजिकमंदसौर जिलासीतामऊ
भगवान परशुराम जी के जयंती महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत अभिनंदन

भगवान परशुराम जी के जयंती महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत अभिनंदन
सीतामऊ। सकल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया तिथि 29 अप्रैल को बैंड बाजे ढोल-ढमाके के साथ आराध्य देवी मोडी़ माताजी मंदिर प्रांगण से भव्य आतिशबाजी और भजन कीर्तन के साथ सकल ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी को रथ में विराजमान कर शोभायात्रा प्रारंभ कि गई। शोभायात्रा नगर के सदर बाजार महावीर चौक आजाद चौक राजवाड़ा चौक भृगु ऋषि द्वार से नपं प्रांगण परशुराम मार्ग होते हुए सीतामऊ मंदसौर मार्ग होकर राधा बावड़ी पहुंचे जहां सामूहिक मिलन समारोह एवं भगवान परशुराम जी की महाआरती का आयोजन कर सबके कुशल मंगल कि कामनाएं कि गई।
शोभायात्रा का जगह- जगह स्वागत अभिनंदन किया
