03 को मुख्यमंत्री डॉ यादव कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में जिले के सात किसानों को करेंगे सम्मानित

हितग्राही श्रीमति कुंवर को 4 लाख व हितग्राही श्री दीपक पाटीदार को 38 लाख रुपए का करेंगे हितलाभ वितरण
मंदसौर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीतामऊ मंडी प्रांगण में आयोजित कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में जिले के सात किसानों को सम्मानित करेंगे।
इन किसानों में वो किसान शामिल है, जिन्होंने नवाचार करके खेती में आमूल चूल परिवर्तन किया है।दलौदा के किसान डॉ राकेश पाटीदार मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ हैं। ये अलसी के डंठल से रेशा का उत्पादन कर रहे है।किसान अलसी के डंठल को खेत में ही जला देते हैं। डंठल किसी काम में नहीं आते थे। इनको ना तो पशु खाता, नहीं किसी काम में आता था। लेकिन डॉ पाटीदार ने इसको उचित प्लेटफॉर्म देकर इसको मूल्यवान बना दिया है।
सिंदपन मंदसौर के किसान श्री शुभम शर्मा अपने खेत एवं घर पर वर्मी कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन एवं मशरूम की खेती करते हैं।
मंदसौर के किसान श्री अनुशील गुप्ता कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से 500 किसानों से जुड़कर उनके साथ गाजर की कांट्रैक्ट फार्मिंग करते हैं।
धलपट सीतामऊ से किसान श्री जितेंद्र पाटीदार अपने खेत में ड्रिप सिंचाई के माध्यम से सीताफल, नींबू, संतरा, अमरुद की जैविक खेती करते हैं। पूरे फलों उद्यान में सोलर प्लेट की स्थापना करके विद्युत आपूर्ति करते हैं। और पूरे उद्यान की सौर ऊर्जा से सिंचाई करते हैं।
जग्गाखेड़ी मंदसौर के किसान श्री लक्ष्मीनारायण माली शेडनेट हाउस में पौधे तैयार कर गेंदा, गुलाब, सेवंती, नवरंग एवं बिजली के फूलों की खेती करते हैं तथा इन पौधों को कृषकों को भी विक्रय करते हैं।
पिपल्या जोधा मल्हारगढ़ के किसान श्री नरेंद्र सिंह बोराना लैब टेक्नीशियन की सरकारी नौकरी छोड़कर अब पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन तथा जैविक खेती करते हैं। इन्होंने एक ही स्थान पर मिश्रित खेती में नवाचार करके दिखाया है।
मंदसौर के किसान श्री राघव शक्तावत अपने 29 तालाबों में मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य करते हैं। शक्तावत फार्म हाउस से मत्स्य स्पॉन और फ्राय का निर्माण कर रहे है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेकर 20 व्यक्तियों को रोजगार भी दे रहे है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हितग्राही श्रीमति कृष्णा कुंवर जो कि भगवती स्वसहायता समूह सूरी, मन्दसौर को हितलाभ प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनांतर्गत मध्यप्रदेश सेन्ट्रल ग्रामीण बैंक डीगांव द्वारा उक्त समूह को 4 लाख 95 हजार 450 रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। समूह द्वारा दुग्ध उत्पाद जैसे – मावा, पनीर, दही एवं जीरा छाछ आदि का प्रसंस्कृत उत्पाद का निर्माण किया जावेगा। साथ ही हितग्राही श्री दीपक पाटीदार निवासी गुराडिया प्रताप, सीतामऊ को हितलाभ प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनांतर्गत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सुवासरा द्वारा 38 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें डी- हाइड्रेटेड उत्पाद, फ्लेक्स एवं हर्बल उत्पाद आदि प्रसंस्कृत उत्पाद का निर्माण करेंगे।