
नगर परिषद ताल के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

ताल –शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ताल नगर की विभिन्न शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मन मोहक , राष्ट्रभक्ति एवं भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश परमार तथा विशेष अतिथि एडवोकेट व पूर्व पार्षद दिलीप मेडतवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, कैलाश सेठिया, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कैलाश सेठिया, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, बलराम राठौड़,ने
मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सखावत मोहम्मद खान, पार्षद पवन मोदी, अनिल परमार, गोवर्धन पोरवाल, दिनेश माली, हारून खान, आजाद पटेल ,अनवर मिर्जा, मनीष परमार,पंकज शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा,सी एम् ओ राजा यादव,जगदीप सिंह कुशवाह, शमसुद्दीन, सत्यनारायण चतुर्वेदी, भाजपा महिला मोर्चा की दीपमाला सोनी , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि श्री परमार एवं श्री मेडतवाल का नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने साफा बंधवाकर एवं शाल ओढ़ाकर आत्मीय सम्मान किया।
कार्यक्रम के निर्णायक प्रशांत शुक्ला,प्रिया ठाकुर, त्रिभुवन प्रसाद चौधरी थे।
कार्यक्रम का संचालन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने किया।अंत में आभार नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने व्यक्त किया।