
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकार भवन हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने , प्रदेश में टोल टैक्स से श्रमजीवी पत्रकारों को मुक्त कराने, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा को निःशुल्क करने, सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा एक मई मजदूर दिवस पर रैली निकालकर कलेक्टर रतलाम को ज्ञापन सौंपा । इस आंदोलन में जिले भर के पत्रकारों ने भाग लिया ।
यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महासचिव दिनेश दवे ने बताया कि संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर जिला इकाइयों द्वारा रैली- प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिए गए जिसके तहत रतलाम, सैलाना, नामली, तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित हुए संघ के सदस्य पत्रकार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कोर्ट चौराहे पर एकत्रित हुए जहाँ से संघ के प्रदेश ऑनलाइन सदस्यता समिति के संयोजक शरद जोशी के मार्गदर्शन तथा जिलाध्यक्ष राजेश जैन के नेतृत्व में पत्रकारगण वाहन रैली के माध्यम से महू रोड स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे जहां पत्रकारों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की । इस अवसर पर संघ के संभागीय सह सचिव गोविंद उपाध्याय द्वारा इक्कीस सूत्रीय ज्ञापन का वाचन किया , तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर आर्ची हरित को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन देने के पश्चात संघ के वरिष्ठ नेता शरद जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संघ की इक्कीस सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की है जिस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले माह संघ के मुरैना अधिवेशन में जल्द ही समिति बनाकर निर्णय लेने की बात कही थी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं हुआ है । श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में लगातार पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ रहा है ।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मांडोत, भेरूलाल टांक, जिला उपाध्यक्ष विजय मीणा, मनोज भंडारी, श्रीनाथ योगी, आरिफ क़ुरैशी, ललित कोठारी, प्रियेश कोठारी, निलेश बाफना, विमल कटारिया, हेमंत भट्ट, गोवर्धन चौहान, दिलजीत मान, भुवनेश पंडित, यशवंत राठौर, मुबारक शेरानी, विनोद वाधवा, नीरज बरमेचा, राजेश पोरवाल ,सिकंदर पटेल, उत्तम शर्मा, संजय मिश्रा, विक्रांत सिंह , प्रदीप कुमार,उपेंद्र पटोदिया, नयन व्यास सहित कई पत्रकार उपस्थित थे ।