नीमचमध्यप्रदेश

1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन

जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में निकाली प्रभावी रैली


नीमच

1 मई अतंरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में रैली निकाल कर पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर सी एस धार्वे को दिया। जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकार हितों की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर हर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया गया इसी क्रम में नीमच जिला इकाई द्वारा भी प्रातः 11 बजे रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बने,मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पुनः संगठन को मिले, पत्रकार श्रृद्धा निधी पेंशन में अधिमान्यता की शर्त हटाई जाए, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा बीना किसी शुल्क के हो,सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कार्यालय हेतू निशुल्क भूमि उपलब्ध हो,शासकीय कमेटियों में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य को प्राथमिकता से लिया जावे, श्रमजीवी पत्रकार साथियों को बैंकों से बिना ब्याज लोन मिले, श्रमजीवी पत्रकार के बच्चों को स्कूल ओर कांलेज फिस में आधी छुट मिले, पत्रकारो को निशुल्क आवास प्लाट मिले, सर्किट हाउस में श्रमजीवी पत्रकारों को रुकने की सुविधा मिले, पत्रकारों को सहज ओर सुलभ तरिके से अधिमान्यता मिलना चाहिए, श्रमजीवी पत्रकार साथियों के कार्ड टोल नाकों पर स्वीकार किया जावे, श्रमजीवी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड सुविधा से जोड़ा जाकर स्वास्थ्य लाभ मिले जैसी 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त कलेक्टर धार्वे को दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन,संभागीय सचिव सुरेश कुमावत, संभागीय सहसचिव कैलाश फरक्या, जिला कार्यकारी अध्यक्ष चेन सिंह सोलंकी, जिला महासचिव अविनाश जाजपुरा, जिला उपाध्यक्ष राकेश सोन, कैलाश राठौर, भरत जाट, महेश जैन,मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा,रामपुरा तहसील अध्यक्ष विनोद धनोतिया,जीरन तहसील अध्यक्ष लोकेश पालीवाल सिंगोली तहसील अध्यक्ष सुरेश साहु, जावद तहसील अध्यक्ष आशीष बैरागी, मुकेश सिंहल पार्टनर, दिनेश अहिर, विमल जैन, राज कुमार जैन, कोशल व्यास, निरंजन शर्मा, मुकेश माहेश्वरी, गोपाल दास बैरागी, अवध शर्मा, लाला भट्ट, अलखराय पुरोहित, राकेश पुरोहित, कोमलदास बैरागी, मुकेश डबकरा, प्रदीप मोर्य, आशीष बंग,श्रीपाल बघेरवाल, प्रभुलाल सियार, संजय शर्मा, सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे।

आज के इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में पत्रकारो ने जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से भेंट की ओर जिला मुख्यालय पर पत्रकारो के बैठक आदी करने के लिए भवन या बड़ा हाल आवंटित करने की बात रखी इस पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र ही जिले के पत्रकारो के लिए स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}