03 मई को मुख्यमंत्री के दुधाखेड़ी माताजी मंदिर आगमन पर कई योजनाओं एवं महामाया लोक बनाने का निवेदन किया जायेगा

03 मई को मुख्यमंत्री के दुधाखेड़ी माताजी मंदिर आगमन पर कई योजनाओं एवं महामाया लोक बनाने का निवेदन किया जायेगा

विधायक सिसोदिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री डॉ यादव के स्वागत को लेकर पलक पांवड़े बिछाकर बैठे
गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय हे कि 3 मई को क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिकआरोग्य धाम दुधाखेड़ी माताजी मंदिर प्रांगण में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ ,मोहन यादव पधार रहे हे इस गरिमापूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पुजन करेंगे इस गरिमामय अवसर पर क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक श्री चंदरसिह सिंह सिसोदिया द्वारा क्षेत्र कि कई योजनाओं व विकास कार्यों कि स्वीकृति हेतु मांग पत्र एवं महाकाल लोक व पशुपतिनाथ नाथ लोक कि तर्ज पर अंचल वासियों कि मंशानुसार मां दुधाखेड़ी माताजी मंदिर क्षेत्र को भी जगजननी महामाया लोक बनाने का निवेदन किया जायेगा। इस गरिमामय व ऐतिहासिक अवसर पर सभी क्षेत्रवासी दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का कष्ट करे व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायकश्री चंदरसिह सिसोदिया द्वारा वाले क्षेत्र के विकास के लिए प्रदाय किए जाने वाले मांग पत्र , विकास वचन पत्र में सहयोगी बने ।
निवेदन भारतीय जनता पार्टी विधानसभा गरोठ भानपुरा,