कयामपुर में मोदी किराना दुकान पर लगी आग का सासंद श्री गुर्जर ने किया अवलोकन कर घटना पर दुःख व्यक्त किया

कयामपुर में मोदी किराना दुकान पर लगी आग का सासंद श्री गुर्जर ने किया अवलोकन कर घटना पर दुःख व्यक्त किया

कयामपुर- कयामपुर गांव के मुख्य सड़क मार्ग बस स्टैंड स्थित श्री कैलाश चंद्र रामगोपाल मोदी की किराना की बड़ी होलसेल दुकान में सोमवार को देर रात्रि मे शॉर्ट शर्किट के कारण लगी आग साथ ही आग लगने का कारण अज्ञात भी बताया जा रहा आग लगने के दौरान पूरा परिवार घर में मौजूद थे।
घटना को लेकर मंगलवार सुबह राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर अखिल भारतीय पोरवाल समाज युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया पोरवाल समाज की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मनोज पोरवाल राजेश मोदी प्रदेश उपाध्यक्ष करूलाल उदिया प्रदेश सचिव राहुल रत्नावत सहित कही समाज सेवी जन प्रतिनिधी गणों ने मौके का अवलोकन किया
इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने मौके पर घटना को देखते हुए भावुक हुवे साथ ही कहा की बहुत दुखद घटना हुई और साथ ही परिवार जनों को हिम्मत रखने का आश्वासन दिया।