
ताल में भगवान परशुराम जयंती महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 29 अप्रैल को अभिषेक एवं पूजन के साथ प्रारंभ
ताल- शिव शक्ति शर्मा
भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति लाल द्वारा भगवान परशुराम के 2082 वें जन्मोत्सव का धूमधाम से आयोजन को लेकर बैठक की गई। जिसमें आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव का आयोजन दो दिवसीय 29 एवं 30अप्रैल को किए जाने का विप्र बंधुओं द्वारा निर्णय लिया गया।
जिसमें 29 अप्रैल 2025 मंगलवार को 6.00 बजे अंबा माता मंदिर परिसर ताल से भगवान परशुराम जी का भव्य पूजन एवं महा आरती आयोजन ,द्वितीय दिवस 30 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे गोपीनाथ मंदिर भव्य पूजन अभिषेक सायं 05 बजे गोपीनाथ मंदिर लाल से अंबा माता मंदिर प्रांगण तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा यह अवसर पर समाज के विद्वान विप्र बांधों का उद्बोधन होगा तत्पश्चात सामूहिक सहभोज का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव समिति द्वारा समाज के सभी सम्मान जनों से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि 29 -30 अप्रैल को दो दिवसीय हमारे आराध्य भगवान परशुराम जयंती महोत्सव में आप सह परिवार पधार कर सामाजिक एकता का परिचय दें। समिति आयोजकों ने कहा कि आप अपने परिवार के साथ अपने बच्चों को भी अवश्य इस कार्यक्रम में सहभागिता करवाये ताकि बच्चे समाज से जुड़े और वे संस्कारवान होकर समाज के वातावरण से परिचित हो सके ।