समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 अप्रैल 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////////////////////
श्री अनिल बंबोरिया ने बैंक की नौकरी छोड़ आधुनिक तरीके से की पान की खेती

भानपुरा के पान की दिल्ली सहित देश के कोने-कोने में डिमांड बड़ी
मंदसौर 28 अप्रैल 25/ मंदसौर, भानपुरा के रहने वाले श्री अनिल बंबोरिया (9406838581) प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे। नौकरी छोड़कर पान की खेती में बहुत ही शानदार नवाचार किया है। एक समय था जब किसान पान की खेती अर्थात पनवाड़ी की खेती को परंपरागत तरीके से किया जाता रहा था, लेकिन किसान श्री अनिल बंबोरिया ने नवाचार करके दिखाया है और इससे पान का उत्पादन भी डेढ़ गुणा करके दिखाया है। इस कार्य से पान की खेती करने वाले अन्य किसान भी प्रेरणा ले रहे हैं और उनके अंदर भी बदलाव करने की अलख जगी है।
श्री बंबोरिया कहते हैं कि एक समय में परंपरागत तरीके से खेती किया करते था। लेकिन उसमें नुकसान बहुत ज्यादा होता था। आंधी, तूफान, लु, वर्षा, सर्दी इनके कारण बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता था। वर्षा के कारण जड़ों में बीमारी लग जाती थी। जड़े गल जाती थी। सर्दी से पत्ते जल जाते थे। लाभ कम नुकसान बहुत ज्यादा होता था। लेकिन वर्ष 2021-22 में उद्यानिकी विभाग द्वारा इस नुकसान से बचाव के लिए का पाली हाउस निर्माण के संबंध में सलाह दी गई। इसी वर्ष उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर 1000 स्क्वायर मीटर का पाली हाउस का निर्माण किया। पाली हाउस के निर्माण से पान की खेती में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिला। अब खेती में बाहरी बीमारियां बिल्कुल नहीं होती है। वर्षा, सर्दी, जड़ का खराब होना, कीट, पतंग सभी तरीके की समस्याएं खत्म हो चुकी हैं और उत्पादन भी डेढ़ गुना तक बढ़ गया है। साथ ही लागत भी बहुत कम आ रही है। लाभ 2 गुना हो चुका है। पनवाड़ी पहले एक से डेढ़ वर्ष में नष्ट हो जाती थी, लेकिन पाली हाउस के निर्माण से पनवाड़ी 15 से 20 वर्ष तक नष्ट नहीं होती हैं। पान उत्पादन के पश्चात दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा की मंडियों में विक्रय के लिए भेजते हैं। देश के कोने-कोने में इस पान की डिमांड बढ़ने लगी है।
==============
मंदसौर नापतौल विभाग ने प्रदेश में सर्वाधिक अर्थदण्ड 59 लाख रूपये वसुला गया
मंदसौर 28 अप्रैल 25/ नापतौल विभाग निरीक्षक द्वारा बताया गया की नियंत्रक नापतौल विभाग भोपाल और कलेक्टर जिला मंदसौर द्वारा समय समय पर दिये निर्देशों के पालन में, भारत भूषण, निरीक्षक जिला मंदसौर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल राजस्व 59,15,745 रूपये प्राप्त किया गया। जिसमें नापतौल उपकरणें के सत्यापन एवं मुद्रांकन से राजस्व 34,44,290 रूपये प्राप्त किया और पैकेज वस्तुओ में अनियमित्ताऐ पाये जाने पर कुल 177 अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिसमें जुर्माना/ अर्थदण्ड के रूप में 24,08,900 रूपये वसुला गया जो मध्यप्रदेश राज्य में वसुला गया जुर्माना/ अर्थदण्ड सर्वाधिक है। पिछले वित्तिय वर्ष से इस वित्तिय वर्ष में कुल राजस्व 5,87,255 रूपये अधिक प्राप्त किया गया।
=============
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण में चौकीदार पद हेतु आवेदन 29 अप्रैल तक आमंत्रित
मंदसौर 28 अप्रैल 2025/ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मन्दसौर जिला मन्दसौर में चौकीदार का एक पद आगामी माह में रिक्त हो रहा है। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद हेतु रूचि रखते हों. के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी है। उक्त पद हेतु साक्षात्कार 2 मई 2025 को रखा गया है तथा इच्छुक उम्मीदवार स्वयं अपने समस्त उपलब्ध दस्तावेजों सहित साक्षात्कार 2 मई 2025 को कार्यालय समय सुबह11 बजे उपस्थित रहे।
==========
सभी पात्र हितग्राहियों ईकेवायसी 30 अप्रैल 25 तक अनिवार्य रूप से करवायें – जिला आपूर्ति अधिकारी
मंदसौर 28 अप्रैल 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि भारत शासन द्वारा राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी 30 अप्रेल 25 तक किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।
30 अप्रेल 25 तक जिले में विशेष अभियान चलाकर ईकेवायसी का र्का किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार समय सीमा में समस्त पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी नहीं होने पर वितरित किया जा रहे खाद्यान से वंचित हो सकते है । समस्त पात्र हितग्राही 30 अप्रैल 25 तक ईकेवाय सी विशेष अभियान में अपनी ईकेवायसी करवाए एंव राशन बंद होने जेसी असुविधा से बचे।
============
समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करना सरकार की जिम्मेदारी : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के भाव पर सरकार अटल
मंदसौर 28 अप्रैल 25/ उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि हमारी सरकार समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़-संकल्पित है। श्री देवड़ा आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित चिकित्सा सम्मेलन “दशपुरकॉन 2025” में सहभागिता कर उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों व सम्माननीय चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक विस्तार, चिकित्सा शिक्षा में गुणात्मक सुधार, तकनीकी नवाचारों के समावेशन एवं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित किया है। ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ के भाव के अनुरूप हमारी सरकार का यह अटल एवं दृढ़ संकल्प है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक, विशेषकर समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ। इससे न केवल स्वस्थ मध्यप्रदेश का निर्माण होगा, अपितु एक समृद्ध, सशक्त और विकसित मध्यप्रदेश की परिकल्पना भी साकार होगी। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
===============
प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक 72 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन
अप्रैल माह में ही विद्यार्थियों तक पहुँची पाठ्य पुस्तकें
मंदसौर 28 अप्रैल 25/ शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अब तक कक्षा एक से 12वीं तक लगभग 72 लाख 40 हजार से अधिक विद्यार्थी निर्धारित कक्षाओं में अपना नामांकन दर्ज करवा चुके हैं। वहीं कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले लगभग 5 लाख विद्यार्थी कक्षा में 6 में तथा कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले करीब 4 लाख 84 हजार से अधिक विद्यार्थी कक्षा 9 में प्रवेश ले चुके हैं। कक्षा एक से 8वीं तक में लगभग 59 लाख 66 हजार से अधिक एवं कक्षा 9 से 12वीं में 12 लाख 73 हजार से अधिक विद्यार्थी अभी तक नये शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 में प्रवेश ले चुके हैं। प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू हुए नये शैक्षणिक सत्र में अब तक लगभग एक लाख 62 हजार से अधिक बच्चों का कक्षा एक में प्रवेश हो चुका है। इनमें से लगभग एक लाख से अधिक बच्चों के अभिभावकों ने उनका प्रवेश शासकीय विद्यालयों में कराया है। शेष करीब 35 हजार बच्चे निजी विद्यालयों की कक्षा एक में प्रवेश ले चुके है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष तक स्कूल चलें हम अभियान का संचालन जून माह में किया जाता था जिसे इस वर्ष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में एक अप्रैल से ही संचालित किया गया है।
एज्युकेशन पोर्टल 3.0 से मॉनिटरिंग
स्कूल चलें हम अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों के नामांकन के लिए एज्युकेशन पोर्टल 3.0 का एक अप्रैल को लोकार्पण किया था। पोर्टल के माध्यम से शालाओं में कक्षावार नामांकन की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। नामांकन का कार्य सतत प्रगति पर है तथा अधिकांश चिन्हित बच्चे निर्धारित कक्षाओं में प्रवेश ले रहे हैं।
कक्षा एक में प्रवेश योग्य बच्चों की सूची की उपलब्धता से सहजता
इस वर्ष समय डेटा के आधार पर कक्षा एक में प्रवेश के लिये योग्य बच्चों की ग्राम और वार्ड वार सूची भी शिक्षकों को पहले से ही उपलब्ध कराई गई है। जिससे शिक्षकों के द्वारा इन बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर शाला प्रवेश कार्य में सुविधा हो रही है।
परीक्षा परिणामों की समयबध्द घोषणा
प्रदेश में परीक्षा परिणामों की समयबद्ध घोषणा माह अप्रैल में ही की गई है। इस वजह से आशाजनक कक्षावार नामांकन का एक प्रमुख कारण यह भी है। प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के अलावा अन्य सभी कक्षाओं की स्थानीय परीक्षाओं और कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न परीक्षाओं के परिणाम भी इस वर्ष मार्च अंत तक घोषित किये जा चुके हैं, जिससे विद्यार्थियों के द्वारा आगामी कक्षाओं में समय से प्रवेश लिया जा रहा है।
निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष नवीन सत्रारंभ की पूर्व तैयारी इस प्रकार की जिसमें प्रथम दिवस एक अप्रैल से ही कक्षा शिक्षण में कोई कठिनाई नहीं हुई। इस के लिये योजना तैयार कर एक अप्रैल के पहले ही नवीन सत्र की पाठ्य पुस्तकें विद्यालयों तक पहुंचाई गई। निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण इस वर्ष एक अप्रैल से ही प्रारंभ हुआ। अद्यतन स्थिति में लगभग 85 प्रतिशत से अधिक पाठ्य पुस्तकें शालाओं में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस सत्र में निःशुल्क गणवेश एवं निःशुल्क साईकिल वितरण भी जुलाई माह तक पूर्ण करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
===================
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के दिये निर्देश
मंदसौर 28 अप्रैल 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में गहरे कुएं में कार गिर जाने से 12 लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए हादसे में हुए घायलों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में परिवारजन को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
=============
मालवी जीनगर साख सहकारी संस्था की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

मन्दसौर। मालवी जीनगर साख सहकारी संस्था मर्यादित मंदसौर की वार्षिक साधारण सभा प्रेम गार्डन मंदसौर पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहकारिता निरीक्षक श्री अनिल ओझा, उप अंकेक्षक सुश्री हिमांगिनी शर्मा, श्री वास्कले, श्री शर्मा एवं संस्था अध्यक्ष श्री दशरथ टांक, उपाध्यक्ष श्री राजेश सिसोदिया एवं कुंदन सांखला, बैंक प्रतिनिधि श्री टेकचंद पंवार के द्वारा मां सरस्वती एवं बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
सुश्री हिमांगिनी शर्मा ने अपने उद्बोधन में मालवी जीनगर साख समिति के कार्य प्रणाली की चर्चा करते हुए सहकारिता में एक नया कदम बताया और समाज के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य और समिति के सदस्यों को समय पर ऋण जमा करने, सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया और मार्गदर्शन प्रदान किया।
श्री अनिल ओझा ने भी सभी को साथ मिलकर चलने और जो छोटा सा पौधा समिति के रूप में 6 साल पूर्व लगाया था उसको विकसित होते देख सुखद अनुभूति प्राप्त की।
श्री दशरथ टांक ने मालवी जीनगर साख सहकारी संस्था के कार्यक्रम पधारे अतिथियों के सम्मान में स्वागत उद्बोधन दिया।
कुंदन सांखला ने समिति के सदस्यों से निवेदन किया कि समिति के नियमों का पालन करते हुए समिति को सहयोग प्रदान करें ।
बैंक प्रतिनिधि श्री टेकचंद पंवार ने समिति का आय व्यय लेखा प्रस्तुत किया और पधारे हुए अतिथियों के कर कमलों से समिति के सदस्यों को लाभांश वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री जगदीशचंद्र चौहान, श्री कैलाशचंद्र सांखला कृषि एवं छात्रावास,श्री ललित सोनगरा श्री गिरधारीलाल पंवार, श्री दिलीप सोनगरा, श्री भरत चंदेल, श्री राजकुमार चंदेल, श्री सुरेश निर्बाण, श्री गोपाल निर्बाण,श्री गोविंद कछावा, श्री बलवंत सोनगरा, श्री धर्मराज चौहान, श्रीमती नर्मदा टांक, श्रीमती सुनीता सांखला, श्रीमती भगवती सिसोदिया, श्रीमती पूनम टांक, श्रीमती पुष्पराज सांखला, श्रीमती सुमनदेवी पंवार ,श्रीमती मधु सोनगरा, श्रीमती मंजू चन्देल ,श्रीमती भावना टॉंक, श्रीमती डिंपल चंदेल, श्रीमती दिव्या कछावा, श्रीमती पिंक कछावा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज पंवार ने किया एवं आभार श्री भारत चंदेल ने माना।
==============
पिछड़े वर्ग के जाती प्रमाण पत्र सेंट्रल में एक वर्ष नहीं पांच वर्ष हो
मीणा समाज शक्ति संगठन करेगा इस मांग को लेकर आंदोलन व प्रदर्शन
महामंत्री माखन मीणा ने बताया कि 1 मई से प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू होगा। इसमें सामान्य और सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम रावत ने कहा कि जून और जुलाई में कार्यकारिणी का गठन होगा। इस बार प्रदेश का प्रशिक्षण वर्ग गांधी सागर डेम पर आयोजित किया जाएगा।
मीणा समाज के जिलों के अभ्यास वर्ग अगस्त में होंगे। प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सितंबर में होगा। संगठन स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में कुल गोत्र के पौधों का रोपण कर गोत्र वाटिका बनाई जाएगी।
मीणा समाज मध्य प्रदेश के पिछड़े वर्ग में आता है। समाज 27ः आरक्षण दिलाने की लड़ाई भी लड़ेगा। बैठक में मंदसौर जिलाध्यक्ष भागीरथ रावत,रतलाम जिलाध्यक्ष प्रकाश रावत,भोपाल अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, गुना अध्यक्ष पुरुषोत्तम मीणा, प्रांतीय संयोजक रूप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामगोपाल मीणा,प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र रावत,पर्वत रावत,फूलचंद रावत, अमृतराम रावत,सहित कई जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए।
संगठन विस्तार के लिए प्रदेश को चार प्रांतों में बांटा गया है। मध्य भारत, मालवांचल, नर्मदांचल और चंबल प्रांत बनाए गए हैं। इससे संगठन का विस्तार और प्रवास कार्य आसान होगा।उक्त जानकारी श्याम मीणा ने दी।
‘‘डाइट मंदसौर में शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण’’
प्रत्येक चरण में सम्पूर्ण मंदसौर जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के संस्था प्रधानों को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण देकर उनकी नेतृत्व क्षमता को और अधिक सशक्त एवं उपयोगी बनाया जा रहा है। चतुर्थ सत्र के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेंसा मिंज ने कहा कि आगामी सत्र में अपनी नेतृत्व क्षमता में और अधिक निखार लाकर नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म तक हमारा जिला प्रदेश एवं देश के शैक्षिक मानचित्र पर अपना गौरव स्थापित करें। शिक्षक बच्चों की क्षमता को पहचानें और उनकी समस्याओं का समाधान करने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने में कोई कसर शेष न रखें।
विशेष अतिथि श्रीमान् जिला परियोजना समन्वयक श्री जगतदेव शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को समय नियोजन कर अपनी-अपनी शाला के वार्षिक कार्ययोजना का निर्धारण कर प्रतिदिन चरणबद्ध कार्य किया जाये, तभी हम शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेंगे।
आज समाज में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के बीच की खाई बढ़ती जा रही है, उसे काटकर शासन द्वारा संचालित विद्यालयों में बच्चों की बुद्धि परिलब्धि स्तर के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयास ही अच्छे और श्रेष्ठ परिणाम दे सकते हैं। अध्यक्षता कर रहे डाइट प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राठौड़ ने उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को अपनी शाला मंे आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा दी। आपने निर्देशित किया कि माननीय शिक्षा मंत्री महोदय के निर्देश है कि श्रेष्ठ कार्यों के लिए पुरस्कार एवं प्रोत्साहन दिये जायें। वहीं कार्य के प्रति लापरवाही अक्षम्य है।
वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद सेठिया ने कहा कि ‘‘शिक्षक का कार्य नौकरी से बढ़कर भावी पीढ़ियों का निर्माण करना है, आप इस चिंतन वाक्य को आत्मसात् कर कार्य करना सीखें।’’ प्रशिक्षण प्रभारी श्री आरडी जोशी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए जिले के नवाचारी शालाओं के संस्था प्रधानों में सर्व श्री नंदकिशोर पाटीदार शाप्रावि रीछाबच्चा, मार्तण्ड सिंह शक्तावत शामावि उमरिया, ईश्वरलाल फरक्या शामावि ढाबला देवल के द्वारा किए जाने वाले रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया।
संचालन मास्टर ट्रेनर श्री शंभूसिंह चुण्डावत ने किया। आभार प्रदर्शन श्री रामेश्वर डांगी ने व्यक्त किया।