
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के समाज कल्याण विभाग ने की अपने नए मिशन की शुरुआत
नई दिल्ली,
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के समाज कल्याण विभाग ने अपने नए मिशन “संडे विथ सोशल इंपैक्ट क्रिएटर्स” प्रोग्राम की शुरुआत की। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न वर्गों के विशिष्ट अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित थे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकारी, बरेली जिले के डिप्टी हाउसिंग कमिशनर डॉ एम.आर.चौहान, विशिष्ट अतिथि भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.सी. रॉय, और नागालैंड के दीमापुर स्थित यूनिटी कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन के उप प्राचार्य डॉ. कोटरा. बालायोगी।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की सदस्या पल्लवी तिवारी ने भव्य गणेश बंदना से की, संस्था की समस्तीपुर जिला समिति की सदस्या काजल कुमारी ने स्वागत संगीत प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात विभाग के डायरेक्टर प्रीतेश तिवारी ने मिशन में विभिन्न पहलुओं को सभी के बीच साझा करते हुए मिशन की घोषणा की।
सभी अतिथियों ने इस मिशन की तारीफ करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सीकेएनकेएच फाउंडेशन के समाज कल्याण विभाग के निर्देशक प्रीतेश तिवारी ने कहा कि “हमें इस मिशन की शुरुआत करने पर बहुत खुशी हो रही है, समाज को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखने वाला हमारा “संडे विथ सोशल इंपैक्ट क्रिएटर्स प्रोग्राम” समाज में एक नया बदलाव लाने का काम करेगा।”
श्री तिवारी ने कहा कि इस आयोजन का श्रेय वह अपनी टीम के सदस्य हरिओम कुमार, करुणा देव, नीतीश कुमार, काजल कुमारी, पल्लवी तिवारी, और ई.आर. ओम प्रकाश आजाद को देना चाहेंगे, जिनकी कड़ी मेहनत और परिश्रम से यह कार्यक्रम भव्यता से भर उठा है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित थे संस्था के संचालक मंडल के पदाधिकारी, राष्ट्रीय समिति के पदाधिकारी, और ऑथर समिति के विशिष्ट पदाधिकारी गण, जिन्होंने श्री तिवारी और उनकी टीम को बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन संस्था की सक्रिय सदस्या करुणा देव ने किया।