घटनामंदसौरमध्यप्रदेश

बड़ा हादसा: बाइक को टक्कर मारने के बाद कार, सवार बिना मुन्डेर के कुए में गिरने से 12 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

घटना स्थल पर उप मुख्यमंत्री देवड़ा, DIG, कलेक्टर, एसपी रहे मौजूद 

घायलों को बचाने के लिए उतरा युवक की भी कुँए में मौत

संजीत रोड काचरिया चौपाटी पर बाइक को टक्कर मारने के बिना मुन्डेर के कुए में गिर गई, कार में करीब 5 से 7 महिला-पुरुष थे। जो उन्हेंल के बताए जा रहे है। इन्हें बचाने के लिए उतरा दौरवाड़ी गांव का युवक भी वापस बाहर नही आ सका। हादसे में कार में सवार 11 जनों सहित 12 लोगों की मौत हो गई। कार में करीब 13 व्यक्ति सवार थे। मृतकों में कार की टक्कर से घायल हुआ बाइक सवार व इन्हें बचाने के लिए उतरा दौरवाड़ी गांव का युवक भी शामिल है। हादसा रविवार को दोपहर 12.30 बजे करीब हुआ।

दुर्घटना के बाद घायलों को बचाने के लिए दौरवाड़ी निवासी युवक मनोहरसिंह अन्दर उतरे। उन्होंने एक महिला व एक बालक को बाहर निकाला, लेकिन कुए के अन्दर जहरीली गैस के चलते मनोहरसिंह वापस बाहर नही आ पाए और उनकी भी कुँए में मौत हो गई। सूचना पर नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी मौके पहंुचे, बाद में दो क्रेन बुलाई गई। कुए में गिरी कार व उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरु किया, जिसमें 9 लाशें बाहर निकाली जा चुकी है, देर शाम तक कुए से लाशों का निकालने का कार्य जारी है। घटना की सूचना पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मनोज सिंह DIG रतलाम रेज, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी पर एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर कार के अंदर से गैस लीकेज होने से अचानक कर हाईवे रोड़ से लगें एक गहरे कुएं में जा गिरी जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं कुछ लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। जिसमें महिला बच्चे सभी शामिल है। पुलिस भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम के द्वारा सभी मृतक एवं घायलों को क्रेन मशीन के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है। और सभी लोग उन्हेल के बताया जा रहा है।

गाड़ी जावरा बड़ावदा के समीप गांव खोजन खेड़ा की हे। कीर समाज के लोग हैं दो गाड़ियां एक साथ निकली थी जो आतरी माता दर्शन करने आरहे थे। जिसमें से एक गाड़ी कुएं में गिर चुकी है

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और डीआईजी मनोज सिंह सर के अनुसार 11 शव कुंए से मिले है । एक व्यक्ति की वाहन से टकराकर मृत्यु हुई थी । इस प्रकार कुल 12 मृत्यु हुई है

जिन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया उनके नाम

1 देवेंद्र पिता मनोहर गहलोत जाति कीर उम्र करीब 10 वर्ष निवासी हरिया खेड़ी उज्जैन

2 मुकेश पिता बगदीराम जाति कीर उम्र 28 वर्ष निवासी जोगी पिपलिया थाना बड़ावदा जिला रतलाम

3 माया पति बलराम जाति कीर उम्र 26 वर्ष निवासी पिपलिया डाबी थाना उन्हेल जिला उज्जैन

4 प्रियांशी पिता बलराम उम्र 3 साल निवासी पिपलिया डाबी थाना उन्हेल उज्जैन

मृतकों के नाम – 1 बलराम पिता हेमराज की उम्र 25 वर्ष निवासी डाबी पिपलिया उन्हेल उज्जैन

2 नागु सिंह पिता उदा पटेल जाति कीर उम्र 35 वर्ष निवासी जोगी पिपलिया रतलाम

3 रामी बाई पति पूरालाल कीर उम्र 60 साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम

4 कान्हा पिता मानसिंह कीर उम्र 40 साल निवासी जोगी पिपलिया बड़ावदा रतलाम

5 श्यामलाल पिता पूरा लाल कीर उम्र 30 साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम

6 आशा पति राकेश कीर उम्र 30 साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम

7 मंगू बाई पति दुल्ला जी कीर 50साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम

8 मनोहर पिता शीतल सिंह निवासी – दोरवाड़ा (नारायणगढ़)उम्र – 42

9 धर्मेंद्र सिंह पिता मदन सिंह राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी खोजन खेड़ा थाना बड़ावदा जिला रतलाम

10. पवन पिता दुल्ला जी कीर उम्र 30 साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम

11. मधु पति मनोहर गहलोत जाति कीर उम्र 30 साल निवासी हरिया खेड़ी उज्जैन

12. गोवर्धन पिता देवी सिंह राजपूत उम्र 65 साल निवासी आबा खेड़ी थाना नाहरगढ़ ( यह बाइक वाला है)

दुर्घटना में प्रशासन ने की 10 मौतों की पुष्टि

मृतकों के नाम…1 – मनोहर सिंह – (जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गवाई) निवासी दोरवाड़ा नारायणगढ़ जिला मन्दसौर, 2 – गोबर सिंह (मोटरसाइकिल सवार) निवासी आबाखेड़ी (नाहरगढ़)सीतामऊ जिला मन्दसौर

इको वाहन सवार – 3. कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, 4. नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, 5. पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, 6. धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, 7. आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, 8. मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, 9. मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम , 10. राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंदसौर में हुई घटना पर शोक व्यक्त किया , मृतकों के परिवारों को दो लाख और घायलों को पचास हज़ार देने की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}