सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सकल जैन समाज ने कैंडल मार्च निकाला

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सकल जैन समाज ने कैंडल मार्च निकाला
मंदसौर। शनिवार की रात्रि को सकल जैन समाज ने केंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया तथा इस घटना में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए निहत्थे पर्यटकों को श्रद्धांजलि भी दी गई। सकल जैन समाज के आव्हान पर जैन समाज की कई संस्थाओं एवं पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण अपनी-अपनी संस्था के साथियों के साथ बीपीएल चौराहा स्थित तारबंगला दिगम्बर जैन मंदिर परिसर पहुंचे और उन्होंने यहां से कैंडल मार्च की शुरूआत की। यह केण्डल मार्च बीपीएल चौराहा से प्रारंभ होकर महू-नीमच रोड़ होते हुए संजय गांधी उद्यान पहुंचा। यहां सकल जैन समाज ने इस घटना में मारे गये हिन्दूओं तथा अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, संयोजक श्री सुरेन्द लोढ़ा की अगुवाई में यह केण्डल मार्च निकाला गया। इस कैण्डल मार्च में महिलाओं एवं बच्चे भी शामिल हुये और उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना आक्रोश प्रकट किया तथा केन्द्र सरकार से मांग की कि वे पाकिस्तान की शह पर जम्मू कश्मीर में जो आतंकी घटनाएं हो रही है उस पर सख्त एक्शन लिया जाये। इस केण्डल मार्च में सकल जैन समाज महामंत्री मनीष सेठी, सुनील तलेरा, प्रतापसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष भरत कोठारी, उपसंयोजक संजय मुरड़िया, अरविन्द मेहता, अशेाक मारू खानपुरा, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्षगण राजमल गर्ग अंकित, नंदकिशोर अग्रवाल हक्कुभाई, प्रदीप कीमती, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका बाकलीवाल, समाजसेवी कांतिलाल रातड़िया, विनोद मेहता, अक्षय मारू, मनोहर नाहटा, सुभाष नाहर, अनिल नाहर, सोमिल नाहटा, सुरेन्द्र नलवाया, कपिल भण्डारी, कमल कोठारी, नितिन जैन भावगढ़वाला, महावीर प्रकाश अग्रवाल, अजय फांफरिया सहित कई समाजजन शामिल हुए।