सांवलिया मंदिर ढोढर में अमावस्या के पावन अवसर पर किया गया विशेष श्रृंगार

सांवलिया मंदिर ढोढर में अमावस्या के पावन अवसर पर किया गया विशेष श्रृंगार
सुवासरा
सुवासरा से मात्र 7 किलोमीटर दूर ग्राम ढोढर में अमावस्या के पावन अवसर पर सांवलिया मंदिर में हर बार विशेष श्रृंगार किया जा रहा है श्रृंगार चोमेला से पधारे हुए राधा कृष्ण मंदिर के पुजारीजी पंडित श्री अनिल शर्मा द्वारा किया गया
गौरतलब है कि यहां पर प्रति अमावस्या पर सुवासरा से एक पैदल यात्रा निकाली जाती है इस बार की यात्रा सुवासरा से निकलने वाली 52 वीं पैदल यात्रा थी जिसमे सुवासरा के अलावा भी शामगढ़, मेलखेड़ा, खेजड़िया, बसई, और चोमेला से भी काफी संख्या में भक्त लोग शामिल होते है, और इस बार तो चोमेला से भी 2 री पैदल यात्रा प्रारंभ हुई दोनों पैदल यात्रा एक निश्चित समय पर ग्राम ढोढर पहुंचती हैं उसके बाद महाआरती होती है और प्रसादी वितरण होता है सभी भक्तजन सांवलिया सेठ के दरबार में अत्यधिक संख्या मे आकर अपनी अर्जी लगाते है और सांवलिया सेठ सभी की मनोकामना पूरी करता है।