पीपीगंज में पहलगाम आतंकी हमले के शहीद पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पीपीगंज में पहलगाम आतंकी हमले के शहीद पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
गोरखपुर पीपीगंज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गोरखपुर के पीपीगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। बीजेपी के जिला प्रतिनिधि व मंडल महामंत्री अजीत सिंह के नेतृत्व में पीपीगंज के मुख्य चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई।कार्यक्रम में एबीवीपी के रणजीत सिंह, गुलशन रावत, सौम्या उर्फ महक सिंह, शेषमणि त्रिपाठी, कमलेश वर्मा, पी.एन. श्रीवास्तव, गणेश मद्धेशिया, राकेश अग्रहरी, सुरेंद्र अग्रहरी, विवेक पांडे, गोपाल पाल, गंजू वर्मा, सत्यम शर्मा, अरविंद अग्रहरी, आदर्श सिंह, प्रदीप छापड़िया सहित नगर के तमाम वरिष्ठ व्यापारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की अपील की ताकि