सतनामध्यप्रदेश

18 साल बाद एक ही परिवार के 5 लोग पहुंचे घर, काट रहे थे उम्रकैद की सजा, ऐसे मिली रिहाई

18 साल बाद एक ही परिवार के 5 लोग पहुंचे घर, काट रहे थे उम्रकैद की सजा, ऐसे मिली रिहाई

सतना। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के जेलों से आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों की रिहाई की गई। इसी के तहत सतना केंद्रीय जेल में बंद 13 कैदियों की रिहाई की गई जिनमें से सतना जिले के 2 कैदी, पन्ना के 2 कैदी, छतरपुर के 8 और उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के 1 कैदी को आजादी मिली है, इन सभी बंदियों को रिहाई के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा श्रीफल और भगवत गीता दी गई, जेल में मिले परिश्रम की राशि चेक के माध्यम से दी गई इनमें से एक परिवार के 5 कैदियों की रिहाई की भी रिहाई हुई है।

एक ही परिवार के 5 सदस्यों की रिहाई

दरअसल, रिहा हुए 13 कैदियों में एक ही परिवार के 5 कैदी थे, जो हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे पांचों को साल 2008 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी अब 18 साल 10 महीने की सजा काटने के बाद सभी को रिहाई मिली है। जिनका नाम सोहनलाल अहिरवार उम्र 38 वर्ष, राजेश अहिरवार (48), मनोज अहिरवार उम्र (46), मैयादीन अहिरवार उम्र (64) और भरोसा अहिरवार (65) है ये छतरपुर जिले के जुझार नगर थाना क्षेत्र के खेराकसार गांव निवासी हैं।

तीन लोगों की हत्या के चलते हुई थी आजीवन कारावास

इन्होंने 15 मार्च 2006 को तीन एकड़ जमीन के विवाद में अपने एक चचेरे भाई समेत परिवार के 3 लोगों की लाठी-डंडे और फावड़े से हत्या कर दी थी घटना के 2 साल बाद नवंबर 2008 में कोर्ट ने पांचों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी हालांकि बाद में अपराधियों के वकील की पिटीशन पर हाईकोर्ट ने एक राज्यस्तरीय जांच कमेटी गठित की थी विगत दो माह पहले राज्य स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कैदियों को सजा में छूट का लाभ मिला जिसके चलते उन्हें आज 18 साल 10 माह के बाद आजादी मिली है।

सीता फल, भगवत गीता देकर किया गया विदा

सतना जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि आज केंद्रीय जेल सतना से 26 जनवरी के अवसर पर 13 बंदियों की रिहाई की गई, जिसमें बंदियों को भागवत गीता और श्रीफल देकर उन्हें विदा किया गया भगवत गीता इसलिए दी गई कि बंदी उसमें दिए गए उपदेशों को पढ़ेंगे और अपने जीवन में उसका पालन करेंगे, जिससे कि वह समाज में अच्छे नागरिक के रूप में जीवन यापन कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}