गरोठमंदसौर जिला
विहिंप बजरंग दल ने गरोठ में आतंकवाद का पुतला दहन किया

विहिंप बजरंग दल ने गरोठ में आतंकवाद का पुतला दहन किया
गरोठ।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गरोठ द्वारा गरोठ में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया एवं पहलगाम में मारे गए यात्रीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह से जिहादियों पर कड़ी कार्रवाई कि मांग की।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह जिला सह मंत्री संजय मालवीय जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राकेश आर्य जिला कोषाध्यक्ष अनिल कोटवाल प्रखंड अध्यक्ष मनोज मगर प्रखंड स मंत्री जीवन परमार प्रखंड संयोजक सोनू व्यास नगर मंत्री सुमित पटवा राहुल सांकला अनिल बैरागी विपुल मालवीय हेमंत कलमोदिया राकेश मंडलोई विजय कलमोदिया आदि उपस्थित रहे।