श्री सेन जी महाराज कि 725 वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई

शोभायात्रा का विभिन्न समाज जनों द्वारा जगह-जगह किया स्वागत बड़ी संख्या में समाज के बंधु रहे उपस्थित
सीतामऊ। सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725 वीं जन्म जयंती बड़े हर्ष उल्लास बड़े धूमधाम के साथ में मनाई गई । नगर की आराध्य देवी मां मोडी माता जी मंदिर से शाम 5 बजे ढोल बैंड डीजे के साथ में भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई, शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठ युवा साथी माता और बहाने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।यात्रा में जगह-जगह भव्य स्वागत सामाजिक संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया ।
रथ पर सवार भगवान सेन जी महाराज कि झांकी आकर्षित का केंद्र रही। शोभायात्रा गणपति चौक होते हुए महावीर आजाद चौक महाराणा प्रताप चौराहा बस स्टैंड होते हुए सेन मंदिर स्थित भगवान बलदेव सेन मंदिर स्थित खाती मोहल्ला पहुंची जहां पर महाआरती प्रसादी का आयोजन किया गया इसके तत्व पश्चात सामूहिक स्नेह भोज किया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन जनों ने आग्रह पर सभी समाज की बंधुओ ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके शोभायात्रा में शामिल हुए इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष बार-बार एसोसिएशन कैश शिल्पी एसेंशियल समाज के वरिष्ठ युवा संगठन के कार्यकर्ता महिला पुरुष युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।