पैरामाउंट अकादमी द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

पैरामाउंट अकादमी द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
पैरामाउंट अकादमी, सीतामऊ परिवार की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। इस दुःखद घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक श्री संजय चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री अमित जैन एवं उपप्राचार्य श्री संजय सिंह कुशवाह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए घटना की कठोर निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे एवं घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वस्थ करे।