सुवासरामंदसौर जिला

15 महिने बाद याद आई विधायक को, सवा करोड़ के रोड का निरीक्षण पर पहुंचे

मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना में जमकर हुआ भ्रष्टाचार ?

 पंकज़ बैरागी

सुवासरा- मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत बनने वाले 1करोड़ 35लाख का सीसी रोड अभी तक पूरा नहीं हो पाया। 6 माह की अवधि में बनने वाला यह रोड 15 महीने में भी अधूरा पड़ा है। 52 क्वार्टर से सुवासरा चौपाटी तक 750 मी लंबा यह रोड बनने वाला है। जिसमें डिवाइडर के दोनों और 5-5 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। यह सड़क निर्माण होने के बाद से ही जर्जर हालत में पहुंच गई। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अधिकारी प्रतिदिन इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। लेकिन अभी तक इसकी गुणवत्ता और निर्माण कार्य पूरा होने के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब और ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए।

15 महीने बाद विधायक को निर्माणधीन इस रोड की याद आई और वह निरीक्षण करने पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस मार्ग और यहां पर बनने वाले डिवाइडर दोनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने की नसीहत दी। नगर परिषद ने पिछले वर्ष बारिश से पूर्व आनन फानन में इस रोड का काम शुरू करवा दिया था। उसके बाद बारिश होने के कारण काम बंद हो गया। और इस अधूरे निर्माण कार्य से पूरे नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब फिर वही समय वापस आने वाला है दो महीने बाद बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। और ऐसे में परिषद ने अभी तक ना तो इस रोड का कार्य पूरा करवाया और नहीं आगे की कोई कार्य योजना के बारे में सोचा। जिम्मेदारों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ठेकेदार को नोटिस देने की बात कही। इस रोड की कुल लागत 135 लाख रुपए है। परिषद के जिम्मेदार अनुभवहीन जनप्रतिनिधियों के कारण 6 माह में बनने वाली सड़क को 15 माह बीत गए। लेकिन अभी भी असमंजस बरकरार है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही मूकदर्शक बने हुए है।

वही परिषद के लोक निर्माण सभापति उषा पृथ्वी राज वर्मा ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया है। और इसकी शिकायत नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ, इंजीनियर के सामने भी की है। लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा।

वही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि और इंजीनियर ने ठेकेदार को नोटिस देने की बात कही ।लेकिन परिषद और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा पूरे नगर को भुगतना पड़ रहा है।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार खराब सड़क को सही कराने की बात कर रहे है। लेकिन वह कब होगी इसका उनको भी पता नही है। विधायक के गृह नगर की दुर्दशा अपनी कहानी स्वयं बयां कर रही है। ट्रिपल इंजिन की सरकार का नगरवासियो को कोई फायदा नही मिल रहा है। नगर विकास के हालातों का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। कि कई निर्माण कार्यो के टेंडर जारी हो गए । लेकिन काम शुरू नही हुआ। नगर के निर्माणाधीन बस स्टैंड का कार्य आधा अधूरा होकर बंद पड़ा है। और जो रोड़ बनी है उसमें किस तरह से घटिया निर्माण कराया गया है।जिले की अन्य परिषदों में अगले पचास वर्षों के हिसाब से विज़न तैयार कर कार्य संपादित हो रहे है। और यहां अगले पांच वर्षों की भी कोई कार्य योजना नही है।

इनका कहना

निर्माणधीन खराब सड़क को दुरुस्त करने के लिए ठेकेदार को नोटिस दे रखा है। उससे रोड़ की मरम्मत करवाई जाएगी।

डॉ बालाराम परिहार अध्यक्ष प्रतिनिधि नपं सुवासरा

।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

नगर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत बन रही सड़क में घटिया निर्माण हुआ है। लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी कुछ नही कर रहे है। रोड़ का कार्य गुणवत्ता पूर्ण और शीघ्र पूर्ण होना चाहिए।

–  महेश मांदलिया  नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}