पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को अपने हक की संपत्ति पर अधिकार पाने के लिए दिया आवेदन

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को अपने हक की संपत्ति पर अधिकार पाने के लिए दिया आवेदन
मंदसौर। जिले के संजीत नाका पर किराए से रहने वाली पीड़िता ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अपने पति की संपत्ति पर अपना हक अधिकार पाने के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ललिता बाई की शादी प्रतापगढ़ जिले के गांव आसवता में दिलीप पाटीदार से हुई थी। पीड़ित महिला के दो बालिकाएं भी है जो कि पीड़ित महिला के साथ ही रहती है। पीड़ित महिला दोनों की शिक्षा का खर्चा और उनके भरण पोषण का खर्चा भी मजदूरी करके करती है। पीड़िता ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा बिना उसकी जानकारी के दूसरा विवाह कर लिया और पीड़िता को उसकी दो बालिकाओं के साथ घर से भगा दिया। इसके बाद से ही पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर अपना भरण पोषण कर रही है और बच्चों को शिक्षा भी दिलवा रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि बालिकाएं बड़ी हो गई है उनकी शादी करनी है और उसकी आर्थिक स्थिति खराब है। जिसके कारण वहं अपने पति के हिस्से की संपत्ति से अपना भरण पोषण और अपने बच्चों के हक अधिकार के लिए जो संपत्ति है वह उन्हें दी जाए जिससे कि पीड़ित महिला अपना भरण पोषण और अपने बच्चों की शादी कर सके और अपना जीवन अच्छे से गुजार सके पीड़िता ने बताया कि पहले भी उसने आवेदन दिया है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई इस कारण जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की मांग की गई है।