मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 अप्रैल 2025 शनिवार

////////////////////////////////////////////

शिवसेना ने आतंकियों का पुतला दहन किया

 
मन्दसौर। शिवसेना महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, शिवसेना राज्यप्रमुख राजीव चतुर्वेदी, उप राज्य प्रमुख डॉ. महेन्द्रसिंह मध्यप्रदेश महासचिव जितेन्द्र चतुर्वेदी, उज्जैन संभाग प्रमुख शांतिलाल  पाटीदार के निर्देशानुसार आज मंदसौर जिला मुख्यालय पर शिवसेना मंदसौर ने स्थानीय गांधी चौराहा पर आतंकवाद का पुतला दहन कर भारत सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
शिवसैनिको ंने कहा कि पाकिस्तान दोस्ती की भाषा नहीं समझता है। वह आये दिन आतंकी घटनाएं कर पीछे से वार करता है व मासूम लोगों की जान लेता है। ऐसे देश के विरूद्ध भारत सरकार कठोर कार्यवाही करे जिससे आतंकवाद का पूरी तरह सफाया हो सके।
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू, जिला  उपप्रमुख भेरूलाल देवड़ा नायक, संगठन प्रमुख नरसिंग बैरागी, जिला सचिव ओमप्रकाश यादव, तहसील प्रमुख राकेश योगी, महिला जिला प्रमुख विद्युतलता मनोरमा मेडम, मल्हारगढ़ तहसील उपप्रमुख मुकेश पंवार नायक सिंदपन, सुनील जोगी, मनीष अर्पित कोठारी, अनील जोशी, नवल गुर्जर, दिप्तीकुंवर, सुनीता आदि शिवसैनिक उपस्थित थे। अंत में आभार शिवसेना जिला प्रमुख भेरूलाल देवड़ा नायक ने माना।

=========

धर्मधाम गीता भवन में एकादशी गीता पाठ के साथ आतंकवादी क्रूर हिंसा के शिकार दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजली

मंदसौर। धर्मधाम गीता भवन मंदसौर पर अन्तर्राष्ट्रीय संत श्री रामनिवासजी बापू के सानिध्य में एकादशी को गीता भवन महिला सत्संग मण्डल प्रमुख श्रीमती विद्या उपाध्याय के नेतृत्व में मातृशक्ति द्वारा एकादशी को सामूहिक गीता के दो अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि संध्या 4 बजे गीता भवन में मातृशक्ति ने पहलगाम आतंकवादी क्रूर हिंसा के शिकार 26 भारतीय हिन्दूओं (माता, बहन, भाई, बच्चों) को मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा परम पिता परमेश्वर से इनके परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की प्रार्थना की गई।
महिला सत्संग मण्डल गीता भवन परिवार सर्वश्री विद्या उपाध्याय, अंजू तिवारी, वृतिका पारीक, शारदा पंवार, हेमाकुंवर, शांताकुंवर, पूजा बैरागी, तेजकुंवर सिसौदिया, कलावती वर्मा, पवन जोशी, भगवंती, गोपालकुंवर चन्द्रावत, प्रेमलता आचार्य, पुष्पा बैरागी, मेजर उषा कुमावत, रेखा टेलर, कीर्ति चौहान, जसवंती चंदेल, पद्मावति प्रजापत, सोहनकुंवर, साधना शर्मा, अयोध्या बैरागी, सीमा नागर, सरोज कुर्किया आदि उपस्थित हुए।

==============

सीए ब्रांच ने आतंकी हमले में दिवंगत निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी

मन्दसौर। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के समस्त सदस्य पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में इंस्टीट्यूट का प्रत्येक सदस्य पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। हम सरकार से भी यह अपेक्षा करते हैं कि दोषियों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जाये और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये।
उक्त विचार मन्दसौर सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने ब्रांच ऑफिस में आयोजित शोक संवेदना सभा के दौरान व्यक्त किये।
पहलगाम आतंकी हमले में हताहत निर्दोष व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिये इंस्टीट्यूट की देश भर की सभी शाखाओं में आज एक साथ 4 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मन्दसौर ब्रांच में आयोजित सभा में ब्रांच चेयरमैन सीए राजेश मंडवारिया, सचिव सीए नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सीपीई कमेटी चेयरमैन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए विकास भंडारी, सीए मयंक जैन, सीए आयुष जैन, सीए आशीष जैन आदि ने उपस्थित होकर सीए समुदाय की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

==========

नौंगांवा में साईबर फाड जागरूकता एवं वित्तोय साक्षरता कार्यकम सम्पन्न

मन्दसौर। जिले के ग्राम नोगावा में संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आईशर फाउण्डेशन के वित्तीय सहयोग से डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल साईबर फाड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के ट्रेनर श्री आई.ए. मन्सुरी द्वारा साइबर फाड विषय पर उपस्थित ग्रामीण जनो को साईबर फाड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके द्वारा बताया कि किस प्रकार साइबर ठग आपकी जमा पूंजी को विभिन्न आधुनिक तरीके से ठग सकते है । इसके लिये सर्तकता जरूरी है। डिजिटल सर्तकता रहेगी तो, कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुचा पायेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के स्टॉफ एवं उपस्थित जनो द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। संस्था के ट्रेनर श्री राजेश जोशी द्वारा उपस्थित जनो को साईबर फाड व सोशल मिडिया प्लेटफार्म, आॅनलाईन पेमेन्ट, फर्जी वेबसाईट आदि के बारे में उदाहरण सहित रोचक जानकारी से अवगत कराकर सावधान रहने हेतु जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में मोबाईल से होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की सत्य घटनाओ से ग्रामीण जन को बताकर जागरूक रहने को कहा किसी भी प्रकार का ओटीपी या लिंक शेयर नहीं करना नही तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, सर्तकता ही बचाव है एवं डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानुन नहीं होता है। ऐसा कोई भी अधिकारी नही कर सकता है, जानकारी दी गई। संस्था के ट्रैनर श्री सुरेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा उपस्थित जनो को वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तृत जानकारी दी उनके द्वारा विभिन्न शासकीया योजनाओ की जानकारी भी उपस्थित जनो को दी गई। संस्था द्वारा उपस्थित जनो का रजीस्ट्रेशन किया गया एवं सर्तकता किट दी गई, जिसमे साईबर जागरूकता पेम्पलेट, बजट डायरी, पेन दिये गये।

=============

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न

मंदसौर। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे  गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत शा उ मा विद्यालय नंदावता मे जन जागरण रेली निकाली गई, साथ ही पक्षीयो के लिए जल पात्र लगाए गए। तथा  पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के संस्था प्रधान वजेराम बामनिया , रामरतन कुमावत, दुर्गालाल सेन, शम्भू सिंह खरवर, मनोहर झावा,कंवर लाल प्रजापत, कैलाश पाटीदार, चन्द्र शेखर हलकारा ,पिंकी कुमावत,  गायत्री प्रसाद शर्मा , रानू सेन, प्रीति पाटीदार, पूजा शर्मा, पूजा मालवीय, आदि उपस्थित थे ।

===========

विश्व मलेरिया दिवस पर जन जागरूकता रैली का निकाली गई

मंदसौर 25 अप्रैल 25/ विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित जन जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान एवं सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉ सुनील कांत गुलेरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जन जागरूकता के इस अभियान में रैली में मुख्य रूप से मंदसौर शहर की स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं, जीएनएम छात्राएं, मिरेकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्र सम्मिलित रहे। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ मलेरिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन एवं अन्य संकाय चिकित्सक भी उपस्थित रहे। रैली के दौरान लोगों में मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव संबंधी नारे लगाए गए। साथ ही पोस्टर एवं तख्तियों द्वारा मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी प्रदर्शित की गई।

===========

सीतामऊ क्षेत्र के 14 किसानों से नरवाई जलाने पर 52 हजार 500 रुपए का अर्थ दंड वसूल किया

मंदसौर 25 अप्रैल 2025/ मध्‍यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 1981 की धारा 19 (5) के तहत गेंहू/धान अवशेषों को खेतों मे ही जलाये जाने पर प्रतिबंधित किया गया है। जो भो व्‍यक्ति/संस्‍था यदि ऐसा करते पाए जाते है तो उसे माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल के निर्देशानुसार पर्यावरण मुआवजा अदा करना होगा।

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सीतामऊ क्षेत्र के 14 किसानों से गेहूं फसल की खेतों में नरवाई/ पराली जलाने पर 52 हजार 500 रुपए का अर्थ दंड वसूल किया गया। जिसमें निवासी दल्‍लोद के गोपाल सिंह पर 2500 रूपये, कालीबाई पर 2500 रूपये, गोविन्‍द सिंह पर 2500 रूपये, कृपालसिंह पर 2500 रूपये, रघुनाथसिंह पर 2500 रूपये, भेरूसिंह पर 2500 रूपये, आनंदबाई पर 2500 रूपये, श्यामसिंह पर 2500 रूपये, सज्जनसिंह पर 2500 रूपये, उमरावसिंह पर 2500 रूपये, निवासी गुराडियाविजय के किशन पर 15000 रूपये, कलाबाई पर 2500 रूपये, शंकरलाल 5000 रूपये, कारूलाल पर 5000 रूपये की राशि पर आर्थिक दण्‍ड अधिरोपित की गई।

===========

गांधी चौराहा पर तपती गर्मी में 4 दिन से बिना टेंट तम्बू के बैठे नरेन्द्रसिंह की नहीं हो रही सुनवाई
आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

मन्दसौर। भ्रष्टाचार के विरूद्ध नरेन्द्रसिंह पिता फतेहसिंह राजपूत निवासी ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा जिला मंदसौर के द्वारा गांधी चौराहे पर गांधी जी के समक्ष भ्रष्टाचार के विरूद्ध पिछले चार दिनो से 44 डिग्री तापमान में दिनभर बिना किसी टेन्ट तम्बू के धरना दिया जा रहा है, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गंगाराम पाटीदार एडवोकेट मंदसौर द्वारा बताया गया है कि नरेन्द्रसिंह पिता फतेहसिंह राजपूत 44 डिग्री की गर्मी में ग्राम किशोरपुरा के विकास कार्यों में हुए, भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है. इनकी मांगे जनहित में होकर जनता के टैक्स के पैसे से जो गांव के विकास मे सड़क निमार्ण टंकी निर्माण पाइप लाइन के निर्माण में जो भ्रष्टाचार हुआ है, तथा सुवासरा से तरनोद से लगी हुई शासकीय भूमि के अतिक्रमण के बारे में कई बार जनसुनवाई  में शिकायत करने के बाद भी इनकी शिकायतों का कोई निराकरण नहीं हुआ है। दिनांक 24.04.2025 को आम आदमी पार्टी मंदसौर के कार्यकर्ता नरेन्द्रसिंह के समर्थन में प्रशासन से मांग की गई है कि शीघ्र अतिशीघ्र नरेन्द्रसिंह पिता फतेहसिंह राजपूत की मांगों का त्वरित निराकरण किये जाने का आश्वासन देकर इनका धरना समाप्त करवाया जावे, क्योकि इतनी तेज गर्मी में खुले मे बैठने से नरेन्द्रसिंह के स्वास्थ्य को खतरा है और यदि उसे कुछ हो गया तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आम आदमी पार्टी नरेन्द्रसिंह की मांगों पर न्यायोचित विचार कर निराकरण करने के समर्थन में है, और आगे भी उसको समर्थन देती रहेगी।

===========

प्रदेश में ई-आरटीओ सेवा और ई-चेकपोस्ट सेवा

मंदसौर 25 अप्रैल 2025/ प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में आम नागरिकों को प्रदाय की जाने वाली समस्त सेवाओं के लिये ऑनलाइन आवेदन करने तथा प्राप्त आवेदनों का निराकरण परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन ही किये जाने के प्रावधान किये गये हैं। विभाग द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में सेवाओं के लिये निर्धारित शुल्क एवं वाहनों के मोटरयान कर ऑनलाइन की जमा करने की व्यवस्था कर दी गई है। इस व्यवस्था के शुरू हो जाने के बाद से परिवहन कार्यालयों में नकद राशि जमा करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।अन्य प्रांतों से प्रदेश में आने वाले अथवा प्रदेश से गुजरने वाले वाहनों को मध्यप्रदेश मोटरयान कर ऑनलाइन जमा कराने के लिये एनआईसी के ई-चेक पोस्ट पोर्टल पर उपयोग किया जाना भी प्रारंभ किया जा चुका है। इस सुविधा से अन्य प्रांतों के परिवहन मोटर स्वामी अपने वाहन का मोटरयान कर ऑनलाइन जमा कर पा रहे हैं। इस सुविधा से अनावश्यक रूप से होने वाली असुविधा से वाहन मालिकों को छुटकारा मिल गया है।

 

 

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

27 अप्रैल को इंदौर में आईटी और 3 मई को मंदसौर में होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

युवाओं की आत्मनिर्भरता व रोजगार और किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती को लाभकारी बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

मंदसौर 25 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं की आत्मनिर्भरता और रोजगार के लिए राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। उद्योगों में निवेश प्रोत्साहन के लिए आगामी 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी इंडस्ट्री-कॉन्क्लेव और 3 मई को एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव मंदसौर में आयोजित की जा रही है। मालवांचल सहित प्रदेश में कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। उन्नत फसलों और पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप प्रदान कर बिजली के बिल से बोझ से उन्हें मुक्त करने के लिए भी कार्य कर रही है। किसान खेती की नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करें और नवाचारों से प्रेरणा लें, इस उद्देश्य से कृषि पर केन्द्रित कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश का किसान सम्पन्न होगा तो प्रदेश और देश भी समृद्ध होगा। राज्य सरकार युवा, महिला और किसान के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को मीडिया के लिए जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए।

गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में प्रथम प्रवेशित कक्षा में प्रवेश के संबंध में दिशा-निर्देश

राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टर को दिये निर्देश

मंदसौर 25 अप्रैल 2025/ प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनयम के तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा की 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर सत्र 2025-26 के लिये ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से निशुल्क प्रवेश शीघ्र प्रारंभ किये जा रहे हैं। इस संबंध में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों और जिला परियोजना समन्वयक द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसी कार्यवाही के बाद प्रदेश में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण हो सकेगी।

राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं। गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूल यदि अल्पसंख्यक स्कूल है, तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध जीवित प्रमाण-पत्र की हस्ताक्षरित प्रति 25 अप्रैल 2025 तक जिल परियोजना समन्वयक को प्रदान करने के लिये कहा गया है। आरटीई के तहत प्राप्त आवेदनों को मूल दस्तावेजों के परीक्षण के लिये सत्यापन अधिकारी नियुक्त कर पोर्टल पर मैप करने के लिये कहा गया है। निर्देशों में कहा गया है कि सत्यापन के बाद जिला परियोजना समन्वयक 26 अप्रैल 2025 तक कार्य पूर्णता का प्रमाण-पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करेंगे। इस आशय के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक-जिला शिक्षा केन्द्र और समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक को दिये गये हैं। इस संबंध में विस्तृत निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर देखे जा सकते हैं।

 

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन

‘सरल संयोजन पोर्टल’ के माध्‍यम से करना होगा आवेदन

मंदसौर 25 अप्रैल 2025/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्‍ताओं को अब मात्र 5 रुपये में नवीन घरेलू कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले उपभोक्‍ताओं को अब केवल 5 रूपये में नवीन विद्युत कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराया जा रहा है। यह नया घरेलू कनेक्‍शन उन लोगों को मिलेगा जो कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के घरेलू फीडर से नियमानुसार कनेक्‍शन लेने की पात्रता रखते हैं। कंपनी ने बताया कि इसके लिए ग्रामीणजन नवीन कनेक्‍शन के लिए आवेदन सरल संयोजन पोर्टल के माध्‍यम से कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर New connection चुनें। इसके बाद Lt new connection टैब में सरल संयोजन को चुनें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसके अलावा पोर्टल पर सीधे https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर जाकर भी 5 रुपये में नए कनेक्‍शन के लिए आवेदन किया जा सकता है। ग्रामीण उपभोक्‍ता इस कार्य के लिए वितरण केन्‍द्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अथवा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल भी कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि उपभोक्‍ता चाहें तो नवीन कनेक्‍शन के लिए अपना आवेदन एम.पी. ऑनलाइन एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्‍यम से भी कर सकते हैं।

थाना वायडीनगर में धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त कुल 31 दो पहिया वाहनों की नीलामी की कार्यवाही कि जाएगी

मंदसौर 25 अप्रैल 2025/ वायडीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना वायडीनगर के इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त कुल 31 दो पहिया वाहनों का निराकरण करने के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन जोन उज्जैन के पत्र क्रमांक पुमनि उज्जैन/आर/311-0/25 द 28 मार्च 25 के पालन मे विशेष अभियान दिनांक 01 अप्रैल 25 से 30 अप्रैल 25 तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना वायडीनगर मन्दसौर में रखे लावारिस वाहनों को धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त किया गया है, जप्तशुदा वाहनो के स्वामी की जानकारी जिला परिवहन कार्यालय जिला मन्दसौर से ली गई जो जप्तशुदा वाहन बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर व ईजन एवं चेचिस नंबर अस्पष्ट होने से वाहनों के स्वामी की जानकारी नहीं मिल पाई है। उक्त जप्तशुदा वाहनो का लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिक विभाग से वाहनो का मुल्याकन कराया गया है। उक्त जप्तशुदा वाहनो के वाहन स्वामियों में से आज दिनांक तक किसी के भी द्वारा अपना स्वामित्व, क्लेम या दावा प्रस्तुत नहीं किया गया है। उक्त वाहन थाना वायडी नगर परिसर मे खुले में रखे हुए है जो बारिश एवं धूप के कारण खराब होकर मुल्यहीन होते जा रहे है। जप्त वाहनो की निलामी की कार्यवाही के लिये एस.डी.एम. महोदय जिला मन्दसौर को पत्र लिखा जा चुका है। यदि जप्तशुदा वाहनों के स्वामी के संबंध में कोई अपना स्वामित्व, क्लेम या दावा प्रस्तुत करना चाहता है तो 03 दिवस मे थाना वायडी नगर पर सम्पर्क कर सकते है।हिरो होण्डा सीडी डिलक्स,बजाज प्लेटिना निले रंग की,सुपर स्प्लेण्डर,बजाज एक्स सीडी 100,हिरो होण्डा पेशन प्लस,टिवीएस स्ट्रीम,होण्डा साईन,होण्डा ड्रीम योगा,आई स्मार्ट स्प्लेण्डर,बजाज प्लेटीना,हिरो पेशन,हिरो होण्डा स्प्लेण्डर,हिरो होण्डा स्प्लेण्डर,अपाचे काले रंग की,यामाहा,बजाज सीटी 100,हिरो होण्डा स्प्लेण्डर,टीवीएस काले रंग,हिरो स्प्लेण्डर निले रंग की,होण्डा सीडी डाउन,हिरो होण्डा काले रंग,टिवीएस स्पोर्ट,हिरो होण्डा स्प्लेण्डर,हिरो सीडी डॉन,बजाज प्लेटिना,बजाज सीटी 100,बजाज प्लेटिना,यामाहा क्रक्स,सुजुकी,हिरो स्प्लेण्डर धारा 25 पु. एक्ट में जप्तशुदा वाहनो की सूची में रजिस्ट्रेशन नम्बर नही है तथा इन्जन नं व चेचिस नं घिसे होकर अस्पष्ट है। संबंधित वाहन स्वामी अपने वाहन के संबंध में थाना वायडी नगर पर संम्पर्क कर सकते है।

 

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह पर सख्ती

राज्य में बाल विवाह रोकने बाल विवाह मुक्त अभियान शुरू

मंदसौर 25 अप्रैल 2025/ महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा 16 Days of Activism के तहत एक अहम कदम उठाते हुए “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” की शुरूआत की गई है। यह पहल देश में बाल विवाह की सामाजिक कुरीति को समाप्त करने तथा किशोरियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये की गई है। एनएफएचएस-5 के आकड़ों के अनुसार प्रदेश में बाल विवाह की घटनाओं में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। अपर मुख्य सचिव महिला बाल विकास श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर 30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह, जिसमें बाल विवाह होने की संभावना होती है, उसके रोकथाम के लिये विशेष गतिविधियों करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिये विशेष रणनीति तय की गई है। श्रीमती शमी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश भर में बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करना युवा लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल की जानकारी देते हुए कहा कि यह पोर्टल एक ऐसा अभिनव ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो नागरिकों को बाल विवाह की घटनाओं की रिपोर्ट करन, शिकायत दर्ज करने और देश भर में बाल विवाह निषेध अधिकारियों (सीएमपीओ) के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम के लिये “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 100 और बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल (https://stopchildmarriage.wcd.gov.in) का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 28 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच एवं सचिव बाल विवाह न होने देने की शपथ लेंगे, जिसे पंचायत भवनों में प्रदर्शित किया जाएगा। 29 अप्रैल को आंगनबाड़ी और स्कूलों के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर आम जनता को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया जाएगास्व-सहायता समूह की महिलाएँ गांवों में सामूहिक चर्चाओं के माध्यम से बाल विवाह रोकने के प्रयास करेंगी। 18 वर्ष से कम उम्र की अविवाहित किशोरियों की सूची बनाकर उसे जिला प्रशासन, पंचायतों और पुलिस को सौंपा जाएगा ताकि संभावित बाल विवाह पर नजर रखी जा सके। सामूहिक विवाह आयोजनों पर विशेष निगरानीके तहतपंचायत स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यशालाएं आयोजित कर पंच/सरपंचों को सजग किया जाएगा।इसके अतिरिक्त विवाह आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों/समूहों का सहयोग लेकर सामाजिक चेतना का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया, दीवार लेखन, और व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से बाल विवाह के खिलाफ व्यापक जन-जागरूकता फैलाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम/वार्ड में एक सूचना दल गठित किया जाएगा जिसमें शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, शौर्यादल, पंचायत सदस्य, और अन्य जागरूक नागरिक शामिल होंगे। यह दल विवाहों की जानकारी एकत्र कर संभावित बाल विवाह की सूचना देंगे। जिला और विकासखंड स्तर पर 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे जो प्राप्त सूचनाओं को त्वरित रूप से अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। जिला और परियोजना स्तर पर उड़न दस्ते गठित किए जाएंगे जो विवाह स्थलों का भ्रमण कर निगरानी करेंगे और आवश्यकतानुसार बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे।प्रदेश सरकार ने अक्षय तृतीया जैसे अवसरों पर संभावित बाल विवाह की घटनाओं को रोकने के लिए एक सशक्त, समन्वित और बहुस्तरीय योजना बनाई है। इसमें न केवल सरकारी तंत्र बल्कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का सपना साकार किया जा सके।

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण में चौकीदार पद हेतु आवेदन 29 अप्रेल तक आमंत्रित

मंदसौर 25 अप्रैल 2025/ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मन्दसौर जिला मन्दसौर में चौकीदार का एक पद आगामी माह में रिक्त हो रहा है। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद हेतु रूचि रखते हों. के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी है। उक्त पद हेतु साक्षात्कार 2 मई 2025 को रखा गया है तथा इच्छुक उम्मीदवार स्वयं अपने समस्त उपलब्ध दस्तावेजों सहित साक्षात्कार 2 मई 2025 को कार्यालय समय सुबह11 बजे उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}