मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 अप्रैल 2025 शनिवार

////////////////////////////////////////

श्री भूरिया का एक दिन का वेतन कटोत्रा किया जाना प्रस्तावित

रतलाम 25 अप्रैल 2025/ जल गंगा अभियान एवं मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक 24 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। समीक्षा बैठक में राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रगति नगण्य होने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पिपलौदा श्री विकास भूरिया से जानकारी चाही गई परन्तु वे जानकारी अवगत नहीं करा पाए जिससे प्रतीत होता है कि श्री भूरिया द्वारा कार्य के प्रति गंभीर उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही है। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा उक्त कृत्य के लिए श्री भूरिया का एक दिवस का वेतन कटोत्रा किया जाना प्रस्तावित किया गया।

========

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई

 

मलेरिया उन्मूलन की दिशा में सशक्त कदम

रतलाम 25 अप्रैल 2025/ साल 2025 में विश्व मलेरिया दिवस की थीम “Reinvest Reimagine Reignite”- . जिसका मतलब है कि हमें मलेरिया के खिलाफ अपनी रणनीति को दोबारा सोचने, नए तरीकों को अपनाने और फिर से उत्साह के साथ काम करने की जरूरत है।

25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर रतलाम में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री नरवेसिंह वसुनिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं, मलेरिया विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवं जिले के सामाजिक सगंठन एवं समितियों के सदस्यों द्वारा कॉलेज रोड के चौराहे पर मानव श्रंखला निर्मित कर मलेरिया से जागरूकता एवं बचाव सबंधी सन्देश प्रसारित किया गया।

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहरी क्षैत्रों में, होटल एवं प्रमुख रहवासी क्षेत्रों में मलेरिया से बचाव संबंधी पंपलेट वितरण कर मलेरिया से बचने की जानकारी भी दी गई। विभाग द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों को मलेरिया बीमारी से बचने के उपाय, मलेरिया बीमारी को दूर करने हेतु आपसी सहयोग एवं सामंजस्य स्थापित करने एवं जांच उपचार संबंधी अपील की गई। इस आयोजन में कार्यालय के श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री संदीप विजयवर्गीय, श्री अशोक सिहं पंवार, श्री ओमप्रकाश बावलचा एवं आशा कार्यकर्ता, एण्टीलार्वा टीम एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर भाग लिया गया। श्री अशोक अग्रवाल अध्यक्ष मारवाडी समाज कैंसर केयर ट्रस्ट एवं श्री अशोक मेहता द्वारा माईकिंग कर रैली के दौरान आमजन को मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

श्री अशोक अग्रवाल द्वारा आमजन को मलेरिया बिमारी के प्रति जागरूक रहने एवं समय पर जांच एवं उपचार, बचाव संबंधी जानकारी दी गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गो जैसे:- नाहरपुरा चौराहा एवं शहिद चौक होते हुए लोकेन्द्र टॉकिज होते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर समापन किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति द्वारा संबोधन में विश्व मलेरिया दिवस पर किये जाने वाले कार्य पर प्रकाश डाला गया एवं उपस्थित लोगों को मलेरिया बिमारी के प्रति जागरूक रहने एवं समय पर जांच एवं उपचार संबंधी जानकारी दी गई । विकासखण्ड से ग्राम स्तर तक विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉ जैसेः- रैली, एडवोकेसी, स्कूल हेल्थ एक्टिविटी, पम्पलेट वितरण, ग्राम आरोग्य सभा आयोजित की जा रही हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में भम्रण कर बुखार रोगियों की जांच करना, मच्छरदानी का उपयोग करना, नारे लेखन कार्य और लोगो को मलेरिया के प्रति आई.ई.सी के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं । कार्यक्रम के अंत में जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री आशीष चौरसिया द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

=================

जल गंगा अभियान के तहत दीवार लेखन तथा जल पात्रों की सफाई की गई

रतलाम 25 अप्रैल 2025/ जल गंगा अभियान के तहत अमरपुराखुर्द प्रस्फुटन ग्राम में समिति अध्यक्ष सोहनलाल द्वारा ग्राम में दीवार लेखन कार्य के साथ जल पात्रों की सफाई का कार्य किया गया। जिला समन्वयक के प्रवास के दौरान समिति के कार्यों का निरीक्षण कर ग्राम में खाटला बैठक के माध्यम से ग्राम में स्थित कुओं, बावड़ी, नदियों की सफाई की जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया गया।

==================

गांव गुराडिया में देवारण्य योजना पर स्व सहायता समूहों का प्रशिक्षण सम्पन्न

रतलाम 25 अप्रैल 2025/ राज्य औषधिय पादप बोर्ड के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में आयुष विभाग एवं सॉलिडरिडाड संस्था के द्वारा देवारण्य योजना के अंतर्गत आज आलोट विकासखंड के ग्राम गुराडिया में स्व सहायता समूहों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वसहायता समूहों को औषधीय पौधों, विशेषकर तुलसी की खेती को लेकर जागरूक किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. आशीष राठौर ने देवारण्य योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि यह योजना किस प्रकार से ग्रामीणों को आय के नए स्रोत प्रदान कर सकती है। उद्यानिकी विभाग से श्री शाश्वत चतुर्वेदी ने तुलसी की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी और उनकी खेती की संभावनाओं पर चर्चा की। कृषि विभाग से श्री अशोक मालवीय ने जैविक खेती के लाभ, तकनीक और तुलसी की जैविक खेती को लेकर विस्तार से समझाया। बीटीएम (आत्मा) श्री प्रदीप पाटीदार ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिससे किसान लाभ ले सकते हैं।

सॉलिडरिडाड संस्था से श्री राहुल गहलोत ने तुलसी की वैल्यू चेन और किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से उद्यमिता की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। आत्मा विभाग से श्री हरिओम धाकड़ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद किया। प्रशिक्षण में 30 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने तुलसी की खेती को आजीविका के रूप में अपनाने में गहरी रुचि दिखाई।

=============

खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने संग्रहित किए गए

रतलाम 25 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत सही भोजन स्वस्थ जीवन के प्रति आमजन को जागरूक करने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्ट्रीट फूड वेंडर्स को समझाइश और निर्देश दिया जा रहा है कि स्ट्रीट फूड में फूड कलर,अजीनोमोटो, एसेंस,विनेगर का उपयोग कम मात्रा में किया जाये एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।

ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत भी फास्ट फूड,जंक फूड की दुकानों पोलो ग्राउंड चौपाटी, एवं कालका माता परिसर की दुकानों की सघन जांच की जा रही है । 23 व 24 अप्रैल को टू ब्रदर फ़ूड ट्रक से मंचूरियन और पनीर के नमूने, गुजरात ज्यूस सेंटर सैलाना रोड से आम रस, गन्ने का रस, पाइनापल जूस के नमूने, महाकाल ज्यूस सेंटर पावर हाउस रोड से आम रस, पाइनापल तथा गन्ने का रस के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं जो राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। करवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया एवं ज्योति बघेल द्वारा की गई।

===============

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रिचार्जिंग तकनीक के बारे में बताया

रतलाम 25 अप्रैल 2025/ बाजना विकासखंड की पंचायत के ग्राम हालीवाडा चरपोटा में पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणजनों के साथ समूह चर्चा की गई। चर्चा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु के शुरू होते ही जल की समस्या निर्मित होने लगती है जल स्त्रोत सूखने लगते है। इस समस्या से निपटने के लिए हमें जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य करने होंगे रिचार्जिंग तकनीक को अपनाना होगा। ग्राम स्तर पर कम लागत की छोटी-छोटी रिचार्ज संरचनाओं को बनाकर भी वर्षा जल को बचाया जा सकता है

श्री व्यास ने रिचार्ज शाफ्ट, रिचार्ज पीट, सोक्ता गद्दा, एकवीफर रिचार्ज, बोरी बंधान के बारे बताया कि छोटे बच्चों की भविष्य के लिए हमें जल संरक्षण संवर्धन का कार्य करना होगा एवं इस अभियान को सार्थक बनाना होगा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री कैलाश जोड़ियां ने बताया कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए ही लड़ा जाएगा हमें सतर्क होने की जरूरत है पुरानी जल संरचनाओं को भी सुधार कार्य कर उपयोगी बनना होगा पीएचई के उपयंत्री श्री जिग्नेश बामनिया ने बताया कि हैंडपंप, ट्यूबवेल से वर्ष भर जल मिलता रहे, इसके लिए हमें जल संरक्षण के कार्य करने होंगे।

इस अवसर पर उपयंत्री श्री विजय मचार, पंच श्री लक्ष्मण चरपोटा, पंच श्री धीरेन्द्र मईडा, श्री नरसिंग भाबर, श्री देवीलाल झोड़िया, श्री संतोष भाबर, श्री करण चरपोटा आदि जन उपस्थित थे।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}