समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////////
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो आयोजन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की
मंदसौर 24 अप्रैल 25/ कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आयोजन 3 मई को पीजी कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा। उक्त योजना के संबंध में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सुशासन भवन सभागृह में बैठक कर संबंधित अधिकारियों से तैयारी के संबंध में समीक्षा की। उक्त आयोजन के साथ खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्य करने हेतु इच्छुक निवेशकों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक भी आयोजित होगी। विभागों के 80 राज्य स्तरीय स्टाल लगाए जाएंगे, जिलास्तरीय स्टाल भी लगाए जाएंगे कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में 8 विभागों के 80 राज्य स्तरीय स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती किसानी की जानकारी, नवाचार, उन्नत किसान के संबंध बारे में बताया जाएगा। इन विभाग में कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, एम.पी. एग्रो, एम एस एम ई, मत्स्य, पशुपालन, नवकरणीय ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग द्वारा कृषि यंत्र, ड्रोन एवं उपकरण, कृषि आदान व्यवस्था नवीन प्रजातियों के बीज (बीज उवर्रक, पेस्टीसाइड आदि), बैंकर्स एवं फसल बीमा, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, संरक्षित खेती, वर्मी बेड, मल्चिंग, पौंड प्लास्टिक लाइन (पोली/शेडनेट हाउस आदि), खाद्य प्रसंस्करण, ओडीओपी, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस), केज कल्चर, बायोफलॉक एवं मत्स्य महासंघ का डिस्पले, चलित पशु चिकित्सा इकाई, आदर्श गौशाला, सार्टेड सेक्सड सीमन, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, सांची मिल्क पार्लर एवं मिल्क क्वालिटी टेस्टिंग, एग्री फोटो वॉल्टाइक एग्री स्टेक इत्यादि तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से किसानों को जानकारियां साझा की जाएगी। फोटो संलग्न
जल गंगा संवर्धन अभियान : जनसहयोग से विद्यालय परीसर में जल स्त्रोत के आस -पास साफ-सफाई कि
मंदसौर 24 अप्रैल 25/ जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं सीईओ मार्गदर्शन में जिले में जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन, जन अभियान एवं ग्रामीणों के जनसहयोग से सेक्टर क्रमांक एक के ग्राम पीपल्दा (सुजानपुरा) में जल गंगा संवर्द्धन अभियान अन्तर्गत मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद के छात्र, परामर्श दातान द्वारा एकीकृत मा.वि. भवन परिसर में जल स्त्रोत के आस पास साफ सफाई कार्य किया गया एवं जल को बचाने के लिए संदेश दिया गया।
===============
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
मंदसौर 24 अप्रैल 25/ जल गंगा संवर्धन अभियान अतंर्गत मन्दसौर जनअभियान परिसद द्वारा रैली का आयोजन, मेंहदी प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल गंगा सर्वधन का उददेश एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य नदी, तालाब, पुरानी बावड़ी सार्वजनिक कुंआ की स्वच्छता और संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह अभियान जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कई गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं मंदसौर जिले में मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित कर इसके महत्व को बताया।
============
लोक अदालत में पारिवारिक प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित
मंदसौर 24 अप्रैल 25/ माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन तथा विशेष रूप से पारिवारिक प्रकरणों के अधिकतम संख्या में निराकरण हेतु ए.डी.आर. सेंटर, मंदसौर में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता माननीय विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह ने की। साथ ही इसमें श्रीमती प्रिया शर्मा, प्रधान न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय) मंदसौर; अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिधार्थ तिवारी; सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल; जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता गण जैसे श्री एम. अकबर कुरैशी, श्री पुखराज दशोरा, श्री अब्दुल रसीद मंसूरी एवं श्री मोहम्मद अकबर आदि की उपस्थिति रही। बैठक में लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक पारिवारिक प्रकरणों के सौहार्दपूर्ण समाधान हेतु आवश्यक रणनीतियों एवं सहयोगात्मक प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिवक्ताओं से अपेक्षा की गई कि वे पक्षकारों को समझाइश देकर प्रकरणों के आपसी सुलह के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे न केवल न्यायालयीन प्रक्रियाओं में समय की बचत हो, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द भी बना रहे।
===========
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 24 अप्रैल 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।
================
सभी पात्र हितग्राहियों ईकेवायसी 30 अप्रेल तक अनिवार्य रूप से करवायें – जिला आपूर्ति अधिकारी
मंदसौर 24 अप्रैल 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि भारत शासन द्वारा राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी 30 अप्रेल 2025 तक किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।
शासन के निर्देशानुसार समय सीमा में समस्त पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी नहीं होने पर वितरित किया जा रहे खाद्यान से वंचित हो सकते है । समस्त पात्र हितग्राही 30 अप्रेल 25 तक ई के वाय सी विशेष अभियान में अपनी ईकेवायसी करवाए एंव राशन बंद होने जेसी असुविधा से बचे।
============
दशपुरकॉन – 25 रविवार को मंदसौर में, देशभर के ख्यातनाम चिकित्सक देंगे व्याख्यान
मंदसौर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए मंदसौर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित सीएमई कॉन्फ्रेंस दशपुरकॉन 25 का आयोजन 27 अप्रैल, रविवार को मंदसौर में किया जाएगा। यह भव्य आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे आॅडिटोरियम में सम्पन्न होगा जो प्रात: 8 बजे से शुरू होगा।
इस कॉन्फ्रेंस में बनारस, गुड़गांव, पुणे, मणिपाल, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, उदयपुर, भोपाल, कोटा सहित देशभर से ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टर विभिन्न चिकित्सकीय विषयों पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में उज्जैन, नागदा, धार, रतलाम, जावरा, नीमच, मनासा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ आदि शहरों से लगभग 300 डॉक्टर भाग लेंगे।
कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुरेश जैन, सचिव डॉ. प्रियंक चेलावत एवं चेयरमैन डॉ. वी.एस. मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।