गोरखपुर में युवक-युवती के अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी, मौके से सल्फास की शीशी और स्कूटी बरामद

गोरखपुर में युवक-युवती के अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी, मौके से सल्फास की शीशी और स्कूटी बरामद
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में चिउटहा पुल के पास एक युवक और एक युवती के अर्धनग्न शव बरामद हुए हैं। मृतकों की पहचान विश्वनाथ (22) पुत्र लालमोहन सिंह, बजहा, थाना कैंपियरगंज और नीतू चौहान पुत्री चंद्रिका चौहान, कुंजलगढ़, रामचौरा के रूप में हुई है।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर भेज दिया। घटनास्थल से युवती के पास सल्फास की शीशी और कुछ दवाइयां बरामद हुई हैं। इसके अलावा, एक स्कूटी भी मिली, जिसकी चाबी पास में गिरी थी। स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर पता चला कि यह अयोध्या के रामनगर कॉलोनी निवासी मनीष गिरधारी लाल शर्मा की है।स्थानीय लोगों के अनुसार, नीतू की शादी चार साल पहले हो चुकी थी और उसका विश्वनाथ सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। चिलुआताल थाना पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या सहित सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। एसपी नार्थ गोरखपुर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और फॉरेंसिक जांच के आधार पर मामले की सच्चाई का जल्द पता लगाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के नतीजों के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों से पुछताछ जारी है।