रूनीजा मे राष्ट्रीय पंचायत दिवस के समारोह में पहलगाम मै शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं

रूनीजा मे राष्ट्रीय पंचायत दिवस के समारोह में पहलगाम मै शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं
पंकज बैरागी
सुवासरा- तहसील के ग्राम पंचायत रूनीजा पर राष्ट्रीय पंचायत दिवस के समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सर्व प्रथम पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के कार्यकम का आयोजन किया गया। तथा ग्रामसभा द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। पत्रकार शकील खान ने अपने संबोधन में कहा कि आंतकवाद का कोई धर्म नहीं होता। शासन देशद्रोहियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर आंतक का खात्मा करें। इससे देश मे शांति बहाल हो सके। उसके पश्चात राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल सन 1993 के संविधान का 73वा संशोधन पर, माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा आयोजित कार्यकम जो मधुबनी बिहार में किया गया, का सीधा टी वी स्क्रीन दूरदर्शन डीडी न्यूज़ पर दिखाया गया। जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच,उपसरपंच, और सभी मेम्बर्स वरिष्ठ पत्रकार शकील खान उपस्थित रहे।