मंदसौर जिलासीतामऊ

आंगनवाड़ी भवन परिसर के निरीक्षण के दौरान नप.सभापति श्री सोनगरा को गंदगी अस्वच्छ परिसर पर जताई नाराजगी, समस्या पर एसडीएम को लिखा पत्र 

आंगनवाड़ी भवन परिसर के निरीक्षण के दौरान नप.सभापति श्री सोनगरा को गंदगी अस्वच्छ परिसर पर जताई नाराजगी, समस्या पर एसडीएम को लिखा पत्र 

 

सीतामऊ – नगर के तालाब चौक स्थित सीतामऊ नगर परिषद के सामुदायिक मांगलिक भवन में एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना विभाग तहसील सीतामऊ के प्रकल्प नगर के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 05 सीतामऊ से प्रातः समय में दूरभाष के माध्यम से सीतामऊ नगर परिषद् सभापति वार्ड पार्षद विवेक सोनगरा को आंगनवाड़ी संचालिका कार्यकर्ता किरण सांखला के द्वारा कॉल माध्यम से जानकारी दी गई कि भवन परिसर में गंदगी अस्वच्छता, शराब की बोतलों की गंदगी, से परिसर पूर्व में भी एवं वर्तमान में भी अशोभित दिखाई दे रहा है, उक्त विषय में तत्काल मौके स्थल केंद पर जाकर पार्षद द्वारा औचक निरीक्षण किया गया एवं तत्काल नगर परिषद उपयंत्री दलजीत सिंह को कॉल लगाया परन्तु मोबाइल स्विच ऑफ आया, तत्पश्चात् स्वच्छता दरोगा मुकेश कोड़ावत को कॉल लगाकर अतिशीघ्र भवन परिसर की संपूर्ण स्वच्छता अतिशीघ्र करने हेतु स्थाई समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, सभापति विवेक सोनगरा ने बताया कि चुकी उक्त भवन परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रतिदिन मातृशक्ति माता बहनों हितग्राहियों एवं नन्हे छोटे बच्चों का आवागमन लगा रहता है जिसका दुष्प्रभाव अशोभनीय परिसर होने से महिलाओ एवं बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, शराब की बोतले परिसर में पूर्व समय में भी कई बार दिखाई दी जिसको लेकर पूर्व में भी नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारियों को स्थाई समाधान के संबंध में भवन उपयोग के अनुशासन नियम बोर्ड लगाने हेतु एवं संपूर्ण भवन के नवीनीकरण सौंदर्यकरण करने हेतु अवगत कराया गया था, एवं जनहित में जनसमस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए थे, उसका पालन अभी तक नहीं हुआ, वर्तमान में भी गंदगी दिखाई थी, उक्त मौके स्थल पर आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा एवं वार्ड क्षेत्र की माताओं बहनों द्वारा जनसमस्याओं के स्थाई समाधान हेतु लिखित पत्र प्राप्त हुआ है।

उक्त विषय पत्र की गंभीरता को देखते हुवे एवं कर्तव्य कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संबधित अधिकारी एवं कर्तव्य कार्यों में कर्मचारी की लापरवाही की जानकारी के संबंध में नगर परिषद सभापति पार्षद विवेक सोनगरा द्वारा सीतामऊ अनुविभागीय अधिकारी  शिवानी गर्ग से प्रत्यक्ष  कार्यालय में संपर्क कर जनसमस्या के स्थाई समाधान के विषय में मौखिक एवं लिखित पत्र प्रेषित किया गया एवं प्रशासनिक कार्यों की उदासीनता के विषय में नाराजगी व्यक्त की,एवं मौके स्थल पर चलने का आग्रह किया गया परन्तु sdm महोदय द्वारा प्रशासनिक आवश्यक कार्य होने से चलने में समय अभाव का बताया एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आश्वाशन दिया कि अतिशीघ्र विषय की गंभीरता को देखते हुवे आवश्यक जनहित में समाधान करने एवं लापरवाही के विषय पत्र पर नियामानुसार आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}