बालाजी के भक्त श्री पंवार ने मंदिर समिति को दी एक बीघा जमीन दान

बालाजी के भक्त श्री पंवार ने मंदिर समिति को दी एक बीघा जमीन दान
लदुना। नगर के सीतामऊ रोड स्थित प्राचीन चमत्कारिक स्थल श्री रतनगढ़ बालाजी के धाम को सुंदर और मनोहरम बनाने को लेकर निरंतर भक्तों द्वारा कार्य किया जा रहा है यही है कि भक्तों के लगातार सहयोग से मंदिर का कार्य निरंतर प्रगति पर चल रहा है। यहां पर श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हवन पूजन एवं महा आरती महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें लगा के साथ-साथ सीतामऊ एवं क्षेत्र के हजारों भक्तों ने दर्शन एवं महाप्रसादी का लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान बालाजी के भक्ति ठिकाना लदुना के श्री यशपाल सिंह पंवार ने अपनी निजी भूमि से बालाजी के सुंदर धाम में सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए एक बीघा जमीन मय रजिस्ट्री के करवा कर दान देने की घोषणा की। इस भूमि का उपयोग मंदिर समिति द्वारा नवनिर्माण के साथ-साथ सौंदर्य करण के लिए उपयोग किया जाएगा। श्री पंवार की घोषणा पर क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग एवं उपस्थित भक्तों ने श्री पंवार का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य जितेंद्र बामनिया राजकुमार पोरवाल मोनू परसाई अंबाला मकवाना अशोक आसलिया, कारुदास बैरागी सहित नगर व सीताराम आसपास क्षेत्र के भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।