नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 अप्रैल 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////

अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

1800 किलो महुआ लहान जप्‍त- तीन प्रकरण दर्ज

नीमच 22 अप्रेल 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री एनपी सिंह एवं एडीईओ श्री बीएल सिंगाडा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नीमच पूर्व श्री संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में जिला आबकारी दल ने पुलिस थाना नीमच सिटी के स्टाफ के साथ अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण–परिवहन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को ग्राम चड़ोली की बांछड़ा बस्ती के आसपास तालाब, नालों, पहाड़ी सुनसान जंगलों आदि में संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर लगभग 45 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देशी मदिरा एवं 1800 किलो महुआ लहान ज़ब्त कर, मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) के तहत तीन प्रकरण दर्ज किये गये है। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग एक लाख 90 हजार रुपये है ।

जिला आबकारी अधिकारी नीमच ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि विभाग द्वारा मंगलवार को की गई इस संयुक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री पंकज राठौड़, दीपक आंजना , पुलिस सहायक उपनिरीक्षक अनिल राजपुरोहित, पुलिस मुख्य आरक्षक भूपेंद्र भाहोरिया, पुलिस आरक्षक दशरथ, भगतराम, महेंद्र आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा,महेश गेहलोद, विलास दगिया, बलवंत भाटी आदि का सराहनीय सहयोग रहा हैं। इस प्रकार की कार्यवाही जिले में निरंतर जारी रहेगी।

====================

विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला जेल नीमच में नशा मुक्ति शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 22 अप्रेल 2025, माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 के अनुपालन में 22 से 26 अप्रैल 2025 तक विशेष नशा मुक्ति अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिला जेल नीमच में विशेष नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में बंदियों को संबोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती रश्मि मिश्रा ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत प्रदत्त निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने बंदियों को योग एवं ध्यान के महत्व को समझाते हुए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने बंदियों का नशे के व्यापार से देश की सुरक्षा को होने वाले खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार न केवल समाज को प्रभावित करता है, बल्कि यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है।

कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री यशवंत कुमार मांझी, नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुनील तिवारी,साइकोलॉजिस्ट श्री जीवन तिवारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

=================

अभियान चलाकर समग्र ई-केवायसी का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाएं-श्री वैष्‍णव

जिला पंचायत सीईओ जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 22 अप्रैल 2025, जिले के सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ अभियान चलाकर, 15 मई 2025 तक शतप्रतिशत हितग्राहियों के समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करवाए। जिससे, कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का हितलाभ मिलने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, तीनों जनपद सीईओ एवं जिले की सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।

नरवाई जलाने पर की जाए सख्‍त कार्यवाही- जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने बैठक में निर्देश दिए,कि जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। ऐसे में नरवाई जलाने पर राजस्‍व अधिकारी संबंधितों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करें। दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदण्‍ड आरोपित कर, अर्थदण्‍ड की वसूली भी करें। उन्‍होने सभी एसडीएम, तहसीलदार को नरवाई जलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।

बैठक में ई-गर्वनेंस जिला प्रबंधक श्री संदीप पाटीदार ने बताया, कि सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों को जिन हितग्राहियों की ई-केवायसी हो गई है और जिनकी ई-केवायसी नहीं हुई है, उनकी सूची उपलब्ध करा दी है। जो वार्ड प्रभारी एवं कर्मचारी मोबाईल एप्प से ईकेवायसी का कार्य करेंगा, उसे प्रति ई-केवायसी 14 रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव ने निर्देश दिए, कि प्रत्‍येक नगरीय निकाय को प्रति वार्ड प्रभारी, प्रतिदिन 50-50 ई-केवायसी करवाने का लक्ष्य रखकर, कार्य करना है। वे यह लक्ष्‍य प्राप्‍त करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवायसी के लिए शिविर आयोजित कर, शेष ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

===============

आज से कुकडेश्‍वर के नवीन भवन में नियमित रूप से संचालित होगा टप्‍पा कार्यालय

नीमच 22 अप्रेल 2025, नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर श्री नवीन छत्रोले ने बताया, कि मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा 20 अप्रेल 2025, को रामपुरा में नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर के नवीन भवन टप्‍पा कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है। कुकडेश्‍वर नायब तहसीलदार कार्यालय/न्‍यायालय एवं कार्यालयीन कार्य आज 23 अप्रेल 2025 से नियमित रूप से टप्‍पा कार्यालय कुकडेश्‍वर के शासकीय चिकित्‍सालय के पास स्थित नवीन भवन में संचालित होंगे।

==================

जिला चिकित्‍सालय नीमच में फायर सेफ्टी सप्‍ताह 21 से 26 अप्रेल तक आयोजित

नीमच 22 अप्रेल 2025, राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन म.प्र.के निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं को फायर सेफ्टी मानकों के अनुरूप विकसित करने और संस्‍था में कार्यरत सभी चिकित्‍सकों, नर्सिंग स्‍टॉफ और सपोर्ट स्‍टाफ को आगजनी की घटनाओं के प्रति निरंतर जागरूक व प्रशिक्षित करने के लिए 21 से 26 अप्रेल तक फायर सेफ्टी सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा हैं।

सिविल सर्जन डॉ.एस.पाटि‍ल ने बताया, कि इस वर्ष एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्‍जवलित करें, की थीम पर जिला चिकित्‍सालय में फायर सेफ्टी सप्‍ताह अंतर्गत विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में सोमवार को वेबिनार के माध्‍यम से समस्‍त स्‍टाफ को फायर सेफ्टी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 22 अप्रेल को शपथ दिलाई गई व 23 अप्रेल को फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। 24 व 25 अप्रेल को नर्सिंग और पैरामेडिकल स्‍टाफ के लिए क्विज व पोस्‍टर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

================

विधानसभा कृषि समिति का नीमच, मंदसौर जिले के प्रस्‍तावित अध्‍ययन दौरा निरस्‍त

नीमच 22 अप्रेल 2025, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने बताया, कि म.प्र.विधानसभा कृषि विकास समिति की उज्‍जैन में 22 अप्रेल 2025 को सम्‍पन्‍न बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समिति का नीमच एवं मंदसौर जिले में प्रस्‍तावित अध्‍ययन दौरा अपरिहार्य कारणों से निरस्‍त कर दिया गया है।

=====================

जिला पंचायत सी.ई.ओ. एवं एडीएम ने की जनसुनवाई-115 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 22 अप्रेल 2025, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने जनसुनवाई करते हुए 115 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में जाट निवासी अब्‍दुल हकिम,पिपलिया मंडी की श्रीमती प्रेमलता भाटी,जेतपुरा की श्रीमती पुष्‍पाबाई,कनावटी के सुन्‍दर डागर, जालीनेर की सोहनबाई, चीताखेड़ा की अवंतिबाई, नीमच सिटी के अब्‍दुल मजीद,ग्राम दारू के प्रकाश नाथ, मनासा के यश चौहान, बंगीचा नं 10 के रवि कुमार, बरथुन के राजेन्‍द्र सिंह, गिरदौडा के किशन सिंह, स्‍टेशन रोड नीमच के सुगना बाई, खातीखेडा के सुखलाल, दुरगपुरा के जयचंद्र, जयसिहपुरा के बाबूलाल, तारापुर के जगदीश कुमावत, सकरानी के राधेश्‍याम ,हाडीपिपल्‍या के जमनालाल, जावी के भंवरलाल,बघाना के दिलीप, नाका नं4 नीमच की बेगमबानो,चंद्रपुरा की धापुबाई, माधवगंज महोल्‍ला नीमच के मो.सोहेल, सिंगोली की कंचनबाई,महागढ़ के अशरु मंसुरी,अंबेडकर कॉलोनी नीमच के कन्‍हैयालाल, अठाना के प्रेमचंद्र, हतुनिया के कवरलाल, बंगाली कॉलोनी के कमल, अखेपुर की पुष्‍पाबाई ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्‍त सभी आवेदनों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण कर, संबंधित को समय-सीमा मे अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, श्री राजेश शाह, एसडीएम श्री संजीव साहू सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

==================

जिला चिकित्‍सालय नीमच में मनाया विश्‍व पृथ्‍वी दिवस

नीमच 22 अप्रेल 2025, जिला चिकित्‍सालय नीमच के ट्रामा सेंटर में चिकित्‍सकों और नर्सिग स्‍टाफ ने विश्‍व पृथ्‍वी दिवस मनाया। सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में जागरूकता संदेश देती रंगोली बनाई गई और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को सिविल सर्जन ने अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने, पानी और बिजली का इस्‍तेमाल सोच-समझकर करने, प्‍लास्टिक का उपयोग कम से कम करने, पेड़ लगाने एवं पृथ्‍वी को स्‍वच्‍छ और हरा-भरा रखने की शपथ दिलाई।

===========

केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण की गाइड लाइन्स के अनुसार एम.पी. ट्रांसको की स्काडा प्रणाली का हुआ उन्नयन: ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

अब निगरानी के साथ सबस्टेशनों का नियंत्रण भी संभव

जबलपुर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के प्रदेश में क्रियाशील एकस्ट्रा हाइटेंशन सबस्टेशनों की निगरानी (मॉनिटरिंग) के साथ अब इनका रिमोट से नियंत्रण (कंट्रोल) और संचालन का ऑपरेशन संभव हो सकेगा। इसके लिये एम.पी. ट्रांसको ने अपनी पुरानी स्काडा प्रणाली का केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण की गाइड लाइन्स के अनुसार उन्नयन करते हुये अत्याधुनिक तकनीक से लैस नई स्काडा प्रणाली (स्काडा सिस्टम) स्थापित कर क्रियाशील कर लिया है। विगत दिवस इसका संचालन नयागांव जबलपुर स्थित नये नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) से प्रारंभ हुआ।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जानकारी दी कि लगभग 51.88 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से निर्मित इस नये स्काडा सिस्टम में पुराने स्काडा सिस्टम के मुकाबले अनेक नये फीचर्स उपलब्ध है। भारत सरकार के केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण की गाइड लाइन्स के अनुसार नये स्काडा सिस्टम को नवीनतम तकनीकों और साइबर सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप उन्नत किया गया है, अब प्रदेश के एकस्ट्रा हाइटेंशन सबस्टेशनों के प्रत्येक मिनिट का रियल टाईम डेटा प्राप्त कर सुरक्षित रखा जा सकेगा। इससे आधुनिक स्काडा सिस्टम की दक्षता और विश्वसनीयता में बढ़ोतरी हुई है, साथ ही इससे सुरक्षा और डेटा विश्लेषण क्षमताओं में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

उन्नयन (अपग्रेडेशन) से यह है फायदा:-

एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री अमरकीर्ति सक्सेना ने बताया कि नए स्काडा सिस्टम में उन्नत फ़ायरवॉल और मल्टी-लेयर सुरक्षा तंत्र शामिल हैं, जो संभावित साइबर खतरों से बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके डैशबोर्ड में उन्नत डेटा विश्लेषण की सुविधा हैं, जिससे निर्णय लेने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होती है। रियल-टाइम डेटा एनालिटिक्स से डेटा की सटीकता और प्रासंगिकता में सुधार होगा, जिससे बेहतर निर्णय लेने और त्वरित प्रतिक्रियाओं में मदद मिलेगी। यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस होने के कारण नया सिस्टम आधुनिक और सहज ग्राफिकल यूजर इंटरफेस से सुसज्जित है, जिससे ऑपरेटरों को अधिक कुशलता और सुविधा मिलती है। स्काडा सिस्टम का यह उन्नयन (अपग्रेडेशन) बदलते अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक मानकों और सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सुरक्षित डेटा के लिये उपयोग होगा
ट्रांसको का लोकल एरिया नेटवर्क:-

श्री सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में सायबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये स्काडा सिस्टम के डेटा मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की आप्टिकल फायबर ग्राउंड वायर के माध्यम से लोकल एरिया नेटवर्क से प्राप्त होंगे, स्काडा को अपग्रेड करने में अधीक्षण अभियंता श्री मनीष खरे द्वारा संशोधित ड्राइंग-डिजाईन एवं सटीक टेडरिंग प्रक्रिया के साथ स्काडा के सहायक अभियंता श्री अतुल अग्रवाल के स्किल नॉलेज का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}