समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 अप्रैल 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////////
विश्व रेडक्रास दिवस 8 मई को
रतलाम 23 अप्रैल 2025/ विश्व रेडक्रास दिवस अन्तरराष्ट्रीय रेडक्रास और रेड क्रिसेंट आन्दोलन के सिद्धान्तों का एक वार्षिक उत्सव है जो 8 मई को सर हेनरी ड्यूनाट के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘मानवता के पक्ष में’ है।
‘मानवता के पक्ष में’ थीम अनुसार 8 मई को जिले में जिला शाखा, उप शाखा में जूनियर रेडक्रास, यूथ रेडक्रास के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति जागरुकता अभियान, जनजागरुकता, स्वास्थ्य जागरुकता, सिकल सेल, टी.बी. उन्मूलन, निःशक्तजनों एवं वृद्धजनों की सेवा के साथ-साथ प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण जैसे जनहितेषी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
==============
ई-लर्निंग के दौर में भी कम नहीं होगी पुस्तकों के अध्ययन की प्रासंगिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीं विश्व पुस्तक दिवस की शुभकामनाएं
रतलाम 23 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व पुस्तक दिवस (23 अप्रैल) पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकों का जीवन में बड़ा महत्व है, पुस्तकें ज्ञान के भंडार के साथ-साथ हमारे लिए अनुभव, संवेदनाओं एवं प्रगति का प्रामाणिक दस्तावेज हैं, जिनके अध्ययन से जीवन को सदैव नई दिशा मिलती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति और ई-लर्निंग के दौर में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भावना और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की दूरदर्शिता के अनुसार चिकित्सा और तकनीकी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई राष्ट्रभाषा में संचालित करने का अभियान चलाया है। यह नई पीढ़ी को पुस्तकों से जुड़ाव के लिए प्रेरित करेगा। इससे अध्ययन की प्रासंगिकता बनी रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ और मीडिया को जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्व पुस्तक दिवस पर पुस्तक मेला काफी प्रासंगिक है, प्रदेशवासी इसका लाभ उठाएं। उन्होंने पुस्तकों के अध्ययन पर जोर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ई-लर्निंग के दौर में पुस्तकों के अध्ययन का आनंद सबसे जुदा है। किताबें, बच्चों के सीखने का प्रमुख माध्यम हैं, साथ ही हमारे पुस्तकालयों को भी समृद्ध बनाती हैं।
=========
देश में सर्वाधिक 2600 रूपये प्रति क्विंटल दर पर गेहूं खरीद रही है मध्यप्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
किसानों को समय पर मिले उपार्जन राशि भुगतान
मुख्यमंत्री ने की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा
रतलाम 23 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार पूरे देश में सर्वाधिक 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं खरीद रही है, ताकि प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को सर्वाधिक लाभ मिले। इस उपार्जन राशि में सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस राशि भी शामिल है। उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादन एवं उपार्जन के मामले में हम पंजाब और हरियाणा जैसे खाद्यान्न उत्पादक राज्यों से भी आगे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी प्रकार के राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मंत्रालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी प्रकार के राशन कार्ड धारकों को समय पर और बिना किसी कठिनाई के पात्रतानुसार राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को राशन पाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए व्यवस्थाओं को बेहतर और त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी राशन पाने से वंचित न रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाएं, विशेषकर खाद्यान्न वितरण, उज्जवला गैस योजना की सब्सिडी वितरण और घर-घर घरेलू गैस पाइप लाइन डालने का काम पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ किये जाएं, ताकि प्रदेश के नागरिकों को सरकार की सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि त्रुटिरहित राशन वितरण, किसानों को उपार्जन राशि का समय पर भुगतान और हर जरूरतमंद तक खाद्यान्न पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी प्रबंध और जरूरी कदम उठाये जायें। घरेलू गैस की पाइप लाइन डालने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मक्का, कोदो-कुटकी जैसे श्रीअन्न भी स्व-सहायता समूह एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को दिये जायें, ताकि इनकी मांग (खपत) में वृद्धि हो और श्रीअन्न पैदा करने वाले किसानों को प्रोत्साहन मिले।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चल रही गेहूं उपार्जन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीदी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता का पालन किया जाए और किसानों को गेहूं उपार्जन का भुगतान कम से कम समय में कर दिया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की अवधि 30 अप्रैल तक करें। इस अवधि तक बुकिंग कराने वाले सभी किसानों से गेहूं उपार्जन का समस्त कार्य 5 मई 2025 तक हर हाल में पूराकिया जाए।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बैठक में बताया कि गोदामों में खाद्यान्न स्कंध की हेरा-फेरी पर अंकुश लगाने के लिए अब खाद्य विभाग द्वारा खाद्यान्नों के सभी बारदानों (बोरों) में क्यूआर कोड लगाये जायेंगे। इसी तरह एमपी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधीन सभी वेयरहाउस को भी क्यूआर कोडयुक्त किया जा रहा है। इनमें सीसीटीव्ही कैमरे भी लगवाये जाएंगे। खाद्यान्न वितरण, शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर नजर रखने एवं फूड-स्टॉकिंग के सभी कामों की मुख्यालय से निगरानी के लिए भोपाल में एक कंट्रोल कमांड सेंटर भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग स्वयं के 1596 गोदामों का क्रमबद्ध तरीके से आधुनिकीकरण एवं उन्नयन कर रहे हैं। सभी गोदाम में भंडारित स्टॉक एवं अन्य संसाधनों के अधिकतम रिस्क कवर के लिए नवीनतम प्रावधानों के तहत बीमा पॉलिसी भी लागू की जा रही है। मंत्री श्री राजपूत बताया कि उपार्जित स्कंध की साफ-सफाई के लिए उपार्जन केन्द्रों पर मैकेनाइज्ड क्लीनिंग मशीनों की स्थापना की गई है। स्कंध की गुणवत्ता परीक्षण के लिए ग्रेन एनालाईजर के साथ-साथ विभाग के अधीन सभी वेयर हाउसेस में संकेतक (साइनेज) भी लगाये जा रहे हैं।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा (मुख्यमंत्री कार्यालय), अपर मुख्य सचिव सहकारिता श्री अशोक बर्णवाल, अपर मुख्य सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त खाद्य विभाग श्री कर्मवीर शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं और व्यवस्थाओं की प्रगति से मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अवगत कराया।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश में 29 प्रकार की पात्रता श्रेणियों में एक करोड़ 31 लाख 34 हजार परिवारों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। अंत्योदय परिवारों को राशन के साथ शक्कर भी दी जा रही है। पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी के लिए विशेष अभियान जारी है। अब तक 80.43 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों की “ई-केवायसी” की जा चुकी है। बताया गया कि जन पोषण केंद्र के रूप में विभाग द्वारा एक नवाचार किया जा रहा है। इसमें केन्द्र सरकार के सहयोग से पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर जिले की 30 शासकीय उचित मूल्य दुकानों को जन पोषण केंद्र बनाया गया है। इन उचित मूल्य दुकानों द्वारा स्वयं के वित्तीय साधनों से व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा उज्जैन एवं सागर जिले की 15-15 दुकानों को भी जन पोषण केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
=============
विश्व पृथ्वी दिवस पर तालाब गहरीकरण से दिया जल संरक्षण का संदेश
रतलाम 23 अप्रैल 2025/ जल गंगा सवर्धन अभियान के तहत विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जावरा में मप्र जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गड़गड़िया द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम सरपंच श्रीमती तेजूबाई पटेल ने कहा कि जल ही जीवन है, हमें इसे बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। अभियान के तहत ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान करते हुए तालाब गहरीकरण किया, जिससे भविष्य में जल संकट को दूर करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक युवराज सिंह पंवार ने विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण के उपायों की जानकारी दी।
इस मौके पर पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री दयाराम रिंडा, सचिव श्री भगवान सिंह पंवार, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री जुझारसिंह सिसोदिया, सरोज वेलफेयर सोसायटी सदस्य श्री अरुण व्यास, श्री दशरथ गुर्जर, श्री तेजराम परमार, श्री भंवरलाल चौधरी, श्री हेमराज सिंह, श्री भारत सिंह, सीमा खराड़ी, मंजू खराड़ी, ग्रामीणजन, एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
===================
जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवम् अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 7 मई को
रतलाम 23 अप्रैल 2025/ तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा युवा संगम अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 07 मई 2025 को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है, जिसमे बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को उनके हितलाभ वितरण किए जाकर अलग-अलग स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई.उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तक है। इच्छुक आवेदक युवा संगम मेले में 07 मई को समय प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बॉयोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
=================
शासकीय महाविद्यालय बाजना में जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलवाई
रतलाम 23 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बाजना में संपर्क कक्षाओं का आयोजन किया गया जिसमे विकासखण्ड समन्वयक श्री निर्मल अमलियार द्वारा समस्त विधार्थियों को जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
विद्यार्थियों को अपने प्रायोगिक गाँव मे जल संरक्षण व संवर्धन हेतु अधिक से अधिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया। जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलवाई। उपस्थित विद्यार्थियों को सामुदायिक सहभागिता की आवश्यकता, सर्व अनुमति का सिद्धांत, उद्यमी ओर सामाजिक उद्यमी मे अंतर पर चर्चा की गई।
==========
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
रतलाम 23 अप्रैल 2025/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्ययोजना अनुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश सुश्री मीना आशापुरे के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नीरज पवैया द्वारा ओंकार रेसीडेंसी परिसर रतलाम पर आर्थिक रुप से कमजोर, निःशक्तजन, वरिष्ठ नागरिकों तथा क्षेत्रीय रहवासियों हेतु 23 अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डा. नासिर पटेल, डा. आमीर मंसूरी, श्रीमती पुष्पा दडिंग, श्रीमती शांता परमार, श्रीमती मीना राजावत, श्रीमती नंदिनी मोटिया, श्री वैभव त्रिवेदी, श्री दर्पण त्रिवेदी, डा. आर्शी खान, श्री हिम्मतलाल अकोदिया, श्री लक्ष्मीनारायण चौहान, श्रीमती पूजा रलोतिया ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय एवं आयुष विभाग की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण किया गया। शिविर में 90 व्यक्तियों द्वारा बी.पी. एवं शुगर की जांच करवाई गई तथा 69 व्यक्तियों द्वारा ब्लड सेम्पल दिए गए। चिकित्सकों द्वारा आमजन की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को देखते हुए निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
इस अवसर पर श्रीमती हीना मकरानी, श्री मंगलसिंह शक्तावत, श्री यश ठाकुर, श्री बलराम पाटीदार, श्री जय रंजन त्रिवेदी, श्री राघवेन्द्रसिंह शक्तावत, श्री मनीश शर्मा, श्री विरेन्द्रसिंह शक्तावत, श्री अनिल पाण्डेय, श्री सचिन गोयल, श्री रवि गुप्ता, श्री शुभ दशोत्तर सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्टाफ उपस्थित रहा।
=============
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की ‘उत्कर्ष’ पत्रिका के बीसवें अंक का भव्य विमोचन
रतलाम 23 अप्रैल 2025/ उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में शिक्षा, सृजन और अभिव्यक्ति के संगम ‘उत्कर्ष’ के बीसवें अंक का भव्य विमोचन समारोह उत्साह और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक सुश्री रमा नाहटे, विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर, डीपीसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा संयुक्त रूप से उत्कर्ष के बीसवें संस्करण का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सहायक संचालक उज्जैन श्री बघेल, सहायक संचालक पिपलौदा श्री अभिषेक यादव, सहायक संचालक जावरा सुश्री ज्योति पटेल, सहायक परियोजना समन्वयक श्री राजेश कुमार झा, सहायक संचालक श्री राहुल मंडलोई रतलाम, एडीपीसी श्री अशोक लोढ़ा, एपीसी श्री सी.एल. सालित्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एम.एल. डामर, योजना अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी, श्री आर.सी. पांचाल, श्री शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, डॉ. ललित मेहता, श्रीमती रीना कोठारी सहित अनेक शिक्षाविद, अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
‘उत्कर्ष’ के इस विशेषांक में विद्यार्थियों की रचनात्मक लेखनी, चित्रांकन, शैक्षणिक उपलब्धियाँ एवं विद्यालय की गतिविधियों का समावेश किया गया है, जो न केवल प्रेरणादायक है बल्कि भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक भी सिद्ध होगा। समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने उत्कृष्ट विद्यालय की सृजनात्मक पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर सृजनशील बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
============